Monday, June 24, 2024
Homeराजनीतिटोल प्लाजा का गेट नहीं खोलने पर BRS विधायक भड़के, कर्मचारी को जड़ दिया...

टोल प्लाजा का गेट नहीं खोलने पर BRS विधायक भड़के, कर्मचारी को जड़ दिया थप्पड़: तेलंगाना के MLA की गुंडागर्दी का वीडियो आया सामने

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स की प्रतिक्रिया सामने आई है। उनका कहना है कि गुंडागर्दी और गैंगस्टर का स्तर इतना अधिक है कि पीड़ित इसकी शिकायत करने से भी डरते हैं।

‘भारत राष्ट्रीय समिति (BRS)’ के विधायक दुर्गम चिन्नैय्या (Durgam Chinnaiah) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो तेलंगाना के मंडामारी (Mandamarri) टोल प्लाजा का है। इसमें दुर्गम चिन्नैय्या एक टोल कर्मचारी के साथ मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। दुर्गम चिन्नैय्या तेलंगाना के बेल्लमपल्ले से विधायक हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना मंगलवार (3 जनवरी, 2022) की है। टोल प्लाजा पिछले महीने ​ही खुला है। बताया जा रहा है कि विधायक की गाड़ी जैसे ही टोल प्लाजा पर पहुँची, कर्मचारी ने उनके जाने के लिए गेट नहीं खोला। इस पर विधायक भड़क गए और कार से बाहर आकर कर्मचारी को एक थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद वह गुस्से से पैदल आगे निकल गए। विधायक के मुताबिक, जब सड़क का काम ही पूरा नहीं हुआ है, तो टोल शुल्क कैसे वसूला जा रहा है।

मंडामारी सर्कल इंस्पेक्टर का कहना है, “बीआरएस विधायक दुर्गम चिन्नैय्या ने मंडामारी टोल प्लाजा पर एक टोल प्लाजा कर्मचारी के साथ मारपीट की। इस घटना का वीडियो हमने देखा है। लेकिन, हमें अभी तक इसकी कोई शिकायत नहीं मिली है। इस मामले की जाँच जारी है।” वहीं, टोल बूथ पर मौजूद कर्मचारी पीड़ित को न्याय दिलाने की माँग कर रहे हैं। उनका कहना है कि अगर पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं करती है, तो कर्मचारी टोल प्लाजा पर धरना प्रदर्शन करेंगे।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स की प्रतिक्रिया सामने आई है। उनका कहना है कि गुंडागर्दी और गैंगस्टर का स्तर इतना अधिक है कि पीड़ित इसकी शिकायत करने से भी डरते हैं।

इस घटना से आहत हर्षित ने लिखा कि अब समय आ गया है कि जनप्रतिनिधियों को अयोग्य घोषित कर दिया जाए और इन घटनाओं के बाद उन्हें फिर से चुनाव लड़ने की अनुमति न दी जाए।

एक और यूजर ने लिखा कि इन लोगों के पास टॉप व्हीकल में घूमने के लिए पैसा है, लेकिन टोल चुकाने के लिए पैसे नहीं हैं।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसानों के आंदोलन से तंग आ गए स्थानीय लोग: शंभू बॉर्डर खुलवाने पहुँची भीड़, अब गीदड़-भभकी दे रहे प्रदर्शनकारी

किसान नेताओं ने अंबाला शहर अनाज मंडी में मीडिया बुलाई, जिसमें साफ शब्दों में कहा कि आंदोलन खराब नहीं होना चाहिए। आंदोलन खराब करने वाला खुद भुगतेगा।

‘PM मोदी ने किया जी अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन, गिर गई उसकी दीवार’: News24 ने फेक न्यूज़ परोस कर डिलीट की ट्वीट,...

अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन से जुड़े जिस दीवार के दिसंबर 2023 में बने होने का दावा किया जा रहा है, वो दावा पूरी तरह से गलत है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -