‘भारत राष्ट्रीय समिति (BRS)’ के विधायक दुर्गम चिन्नैय्या (Durgam Chinnaiah) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो तेलंगाना के मंडामारी (Mandamarri) टोल प्लाजा का है। इसमें दुर्गम चिन्नैय्या एक टोल कर्मचारी के साथ मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। दुर्गम चिन्नैय्या तेलंगाना के बेल्लमपल्ले से विधायक हैं।
బెల్లంపల్లి ఎమ్మెల్యే చిన్నయ్య తన కాన్వాయ్ కు రూట్ క్లియర్ చెయ్యకుండా ఆపారని మందమర్రి టోల్ ప్లాజా సిబ్బంది పై బూతులతో దాడి… #DurgamChinnaiah #BRSParty pic.twitter.com/d6yRYbPiHJ
— Ram Prasad Chowdary (@RamPrasadBJP2) January 4, 2023
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना मंगलवार (3 जनवरी, 2022) की है। टोल प्लाजा पिछले महीने ही खुला है। बताया जा रहा है कि विधायक की गाड़ी जैसे ही टोल प्लाजा पर पहुँची, कर्मचारी ने उनके जाने के लिए गेट नहीं खोला। इस पर विधायक भड़क गए और कार से बाहर आकर कर्मचारी को एक थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद वह गुस्से से पैदल आगे निकल गए। विधायक के मुताबिक, जब सड़क का काम ही पूरा नहीं हुआ है, तो टोल शुल्क कैसे वसूला जा रहा है।
मंडामारी सर्कल इंस्पेक्टर का कहना है, “बीआरएस विधायक दुर्गम चिन्नैय्या ने मंडामारी टोल प्लाजा पर एक टोल प्लाजा कर्मचारी के साथ मारपीट की। इस घटना का वीडियो हमने देखा है। लेकिन, हमें अभी तक इसकी कोई शिकायत नहीं मिली है। इस मामले की जाँच जारी है।” वहीं, टोल बूथ पर मौजूद कर्मचारी पीड़ित को न्याय दिलाने की माँग कर रहे हैं। उनका कहना है कि अगर पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं करती है, तो कर्मचारी टोल प्लाजा पर धरना प्रदर्शन करेंगे।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स की प्रतिक्रिया सामने आई है। उनका कहना है कि गुंडागर्दी और गैंगस्टर का स्तर इतना अधिक है कि पीड़ित इसकी शिकायत करने से भी डरते हैं।
Gundagardi & gangster level is so high that victims fear to complain about it
— Vermithor (@Vermithor2) January 4, 2023
इस घटना से आहत हर्षित ने लिखा कि अब समय आ गया है कि जनप्रतिनिधियों को अयोग्य घोषित कर दिया जाए और इन घटनाओं के बाद उन्हें फिर से चुनाव लड़ने की अनुमति न दी जाए।
It’s high time public representatives should be disqualified and not allowed to contest again after these incidences
— Harshit (@Magic_Footwork) January 4, 2023
एक और यूजर ने लिखा कि इन लोगों के पास टॉप व्हीकल में घूमने के लिए पैसा है, लेकिन टोल चुकाने के लिए पैसे नहीं हैं।
They have money to travel in top end vechiles but could not have money to pay the tolls
— India’s Nomad (@swiftecho33) January 4, 2023