दशहरा के मौके पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने फिर विरोधियों पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने अपने पुरानी साथी बीजेपी पर भी तंज कसा है और संघ प्रमुख मोहन भागवत को भी अपने निशाने पर लिया है। कुछ समय से लगातार हिंदुत्व की बात कर रहे मोहन भागवत को लेकर उद्धव ठाकरे ने बड़ा बयान दे दिया है।
उद्धव का भागवत पर निशाना
कुछ दिन पहले ही भागवत ने कहा था कि इस बात पर किसी को शक नहीं होना चाहिए कि सभी के पूर्वज एक थे। अब इसी बयान पर उद्धव ठाकरे ने संघ प्रमुख को लखीमपुर हिंसा याद दिला दी है। उन्होंने कहा है कि भागवत कहते हैं कि हम सभी के पूर्वज एक हैं। अगर ऐसा है तो ये भी बता दीजिए कि लखीमपुर में प्रदर्शन कर रहे किसानों के पूर्वज कौन है? इसके बाद उद्धव ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि कुछ लोगों की सत्ता की भूख ड्रग्स एडिक्शन जैसी हो गई है।
बीजेपी पर भड़के
वहीं इसके बाद उद्धव ने बीजेपी पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि लोग सत्ता में रहने के लिए कुछ भी कर सकते हैं। उद्धव ठाकरे ने कहा कि आरएसएस और हमारे रास्ते भले ही अलग हो सकते हैं लेकिन विचारधारा एक ही है। उन्होंने कहा कि हिंदुत्व की विचारधारा की वजह से ही उन्होंने बीजेपी के साथ गठबंधन किया था। लेकिन उन्होंने वादा नहीं निभाया। ठाकरे ने कहा कि अगर बीजेपी ने वादा निभाया होता तो आज दोनों साथ होते। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने पिता से वादा किया था इसीलिए वह सीएम बने हैं। भविष्य में दूसरे शिवसैनिक भी सीएम बनेंगे।
2 rallies happening today-ours & RSS’. Our paths may be different, ideology is same-Hindutva, so we went with BJP. You didn’t conform to promise, otherwise, we would’ve been together. I became CM for promise I made to my father. Other Shiv Sainiks will be CM too: Uddhav Thackeray pic.twitter.com/fDG4wPUKor
— ANI (@ANI) October 15, 2021
वहीं बीजेपी से गठबंधन टूटने पर सीएम ने स्पष्ट कर दिया कि उनकी साझेदारी सिर्फ और सिर्फ हिंदुत्व पर टिकी थी। अगर देवेंद्र फडणवीस शिवसैनिक सीएम बनाने का वादा पूरा करते, तो कोई समस्या नहीं आती। उद्धव ने यहाँ तक कहा कि वे खुद बाद में वो सीएम कुर्सी छोड़ देते, उन्हें ऐसा खेल पसंद नहीं है।
Maharashtra is viewed from a different perspective. If something happens in Maharashtra they say democracy was murdered here. If this is the case in Maharashtra, then what did happen in Uttar Pradesh?: Maharashtra CM and Shiv Sena president Uddhav Thackeray, in Mumbai pic.twitter.com/GHaCeHhpGa
— ANI (@ANI) October 15, 2021
इस दौरान उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र को एक अलग नजरिए से देखा जाता है। अगर महाराष्ट्र में कुछ होता है तो वे कहते हैं कि यहाँ लोकतंत्र की हत्या हुई। अगर महाराष्ट्र में ऐसा है, तो उत्तर प्रदेश में क्या हुआ?”
Hindutva means love for the nation. Balasaheb had said that we’re citizens first, religion comes later. When we step out of houses by keeping religion at home, nation becomes our religion. It’s our duty to speak against anyone who does anything in religion’s name: Maharashtra CM
— ANI (@ANI) October 15, 2021
सीएम ठाकरे ने कहा कि हिंदुत्व का मतलब राष्ट्र प्रेम है। उद्धव ठाकरे ने कहा कि बलसाहेब कहते थे कि पहले हम देशवासी हैं, उसके बाद धर्म आता है। धर्म घर पर रख हम जब बाहर निकलते हैं, तब देश हमारा धर्म होता है। उद्धव ठाकरे ने कहा कि जब हम देश को धर्म बनाकर आगे बढ़ते हैं तो धर्म के नाम पर गलत करने वालों के खिलाफ बोलना भी हमारा कर्तव्य है।
सावरकर पर राजनाथ को घेरा
अपने संबोधन के दौरान उद्धव ने सावरकर मुद्दे पर भी अपनी राय रखी। उन्होंने सीधे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को कठघरे में खड़ा करते हुए सवाल कर दिया कि क्या आप इस लायक भी हैं कि सावरकर या गाँधी जी का नाम ले सकें?
उद्धव ठाकरे के संबोधन के दौरान एक वक्त ऐसा भी आया जब मजाकिया अंदाज में एक्टिंग करने लगे। हाल ही में हर्षवर्धन पाटिल ने कॉन्ग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया था। उनके उसी फैसले पर चुटकी लेते हुए उद्धव कहा, “पहले मुझे नींद नहीं आती थी, दरवाजे पर टक-टक होती थी तो रोंगटे खड़े हो जाते थे, फिर मैं बीजेपी में चला गया, अब मैं कुंभकरण की तरह सोता हूँ।”
Shivaji Maharaj and Shiv Sena founder had taught us that we should not be afraid of anything. We are not scared of ED and CBI. We are not the ones to hide behind Police after making threats: Maharashtra CM and Shiv Sena president Uddhav Thackeray, in Mumbai pic.twitter.com/DwWIwUOej4
— ANI (@ANI) October 15, 2021
इस समय शिवसेना और महाराष्ट्र की महा विकास अघाड़ी सरकार की ईडी-सीबीआई से भी ठनी है। ऐसे में उद्धव ठाकरे ने इस ट्रेंड के लिए भी बीजेपी को जिम्मेदार माना है। उनकी नजरों में बीजेपी को मर्दों की तरह लड़ाई लड़नी चाहिए। ईडी-सीबीआई का कठपुतली की तरह इस्तेमाल करना गलत है।
इसके अलावा ठाकरे ने हिंदुत्व वाली राजनीति पर भी शिवसेना का स्टैंड साफ कर दिया। स्पष्ट कहा गया कि जब हिंदुत्व खतरे में था तब सिर्फ बाला साहेब ठाकरे ने आवाज बुलंद की थी। जब मुंबई में दंगे हुए थे, तब भी सिर्फ बाल ठाकरे ने आवाज उठाई थी। उन्होंने नारा दिया था- गर्व से कहो हम हिंदू हैं।
आर्यन खान केस पर टिप्पणी
संबोधन के दौरान उद्धव ठाकरे ने आर्यन खान केस पर भी टिप्पणी की। उनकी नजरों में सिर्फ पब्लिसिटी के लिए एक सेलेब को निशाना बनाया जा रहा है। उनके मुताबिक सिर्फ महाराष्ट्र में ड्रग्स की समस्या नहीं है। कई राज्यों में सक्रिय है, लेकिन बदनाम सिर्फ महाराष्ट्र को किया जा रहा है। उन्होंने मुंबई पुलिस की तारीफ करते हुए कहा कि हमारी पुलिस ने 150 करोड़ के ड्रग्स बरामद किए, आप लोग सिर्फ चिमटी भर गाँजा सूँघ रहे हैं।