महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे आने के बाद से ही सूबे की राजनीति में कोहराम मचा हुआ है। शिवसेना ने भाजपा के साथ अपना चुनाव पूर्व गठबंधन तोड़ दिया। शनिवार को जब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में देवेन्द्र फडणवीस ने शपथ ली। उस शपथ के साथ ही उद्धव ठाकरे के हाथ से सीएम पद की कुर्सी चली गई।
सियासी उठापटक में शिवसेना की हालत ने उसके समर्थकों को काफी हतोत्साहित कर दिया है। उद्धव ठाकरे के सीएम न बन पाने से आहत होकर पार्टी के ही एक व्यक्ति ने आत्महत्या की कोशिश की।
मीडिया में आ रहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक मुंबई से 580 किलोमीटर दूर उमरी गाँव के रहने वाले रमेश जाधव ने फडणवीस के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने की खबर सुनते ही ब्लेड से अपना हाथ काट लिया। मामले की ज्यादा जानकारी देते हुए दिग्रास पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना वाशिम जिले के मानोरा चौक की है।
#MahaSurprise | उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री नहीं बनने से दुखी शिवसेना समर्थक ने की आत्महत्या की कोशिश https://t.co/wLn6y9bj4s
— रिपब्लिक.भारत (@Republic_Bharat) November 24, 2019
उन्होंने बताया कि जैसे ही चौराहे पर खड़े ट्रैफिक पुलिस के पुलिसकर्मी ने उसे (जाधव को) अपना हाथ काटते देखा तो वह फ़ौरन उसके पास दौड़कर चले गए। इसके बाद शिवसेना के उस समर्थक को अस्पताल ले जाया गया जहाँ उसका इलाज किया गया। मामले की जाँच करने वाले एक अधिकारी के अनुसार रमेश ने शराब पी हुई थी, उसने यह हरकत भी शराब के नशे में की।
बता दें कि महाराष्ट्र में चल रहे सियासी ड्रामे के बीच बीजेपी और एनसीपी के नेता अजीत पवार ने शनिवार सुबह आपस में गठबंधन कर लिया था। इसके बाद देवेन्द्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री और अजीत पवार ने उप-मुख्यमंत्री की शपथ ली थी। हालाँकि इससे एक रात पहले शिवसेना के नेता संजय राउत ने एलान किया था कि उद्धव ठाकरे अगले मुख्यमंत्री होंगे मगर इससे पहले कि वह अपना अगला दाँव खेल पाते। भाजपा ने पहले ही खेल पलट कर अपनी सरकार बना ली।