Monday, December 23, 2024
Homeराजनीतिउद्धव के CM बनने का सपना टूटा: शिवसेना समर्थक ने नस काटकर की आत्महत्या...

उद्धव के CM बनने का सपना टूटा: शिवसेना समर्थक ने नस काटकर की आत्महत्या की कोशिश

जैसे ही चौराहे पर खड़े ट्रैफिक पुलिस के पुलिसकर्मी ने उसे (जाधव को) अपना हाथ काटते देखा तो वह फ़ौरन उसके पास दौड़कर चले गए। इसके बाद शिवसेना के उस समर्थक को अस्पताल ले जाया गया जहाँ उसका इलाज किया गया।

महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे आने के बाद से ही सूबे की राजनीति में कोहराम मचा हुआ है। शिवसेना ने भाजपा के साथ अपना चुनाव पूर्व गठबंधन तोड़ दिया। शनिवार को जब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में देवेन्द्र फडणवीस ने शपथ ली। उस शपथ के साथ ही उद्धव ठाकरे के हाथ से सीएम पद की कुर्सी चली गई।

सियासी उठापटक में शिवसेना की हालत ने उसके समर्थकों को काफी हतोत्साहित कर दिया है। उद्धव ठाकरे के सीएम न बन पाने से आहत होकर पार्टी के ही एक व्यक्ति ने आत्महत्या की कोशिश की।

मीडिया में आ रहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक मुंबई से 580 किलोमीटर दूर उमरी गाँव के रहने वाले रमेश जाधव ने फडणवीस के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने की खबर सुनते ही ब्लेड से अपना हाथ काट लिया। मामले की ज्यादा जानकारी देते हुए दिग्रास पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना वाशिम जिले के मानोरा चौक की है।

उन्होंने बताया कि जैसे ही चौराहे पर खड़े ट्रैफिक पुलिस के पुलिसकर्मी ने उसे (जाधव को) अपना हाथ काटते देखा तो वह फ़ौरन उसके पास दौड़कर चले गए। इसके बाद शिवसेना के उस समर्थक को अस्पताल ले जाया गया जहाँ उसका इलाज किया गया। मामले की जाँच करने वाले एक अधिकारी के अनुसार रमेश ने शराब पी हुई थी, उसने यह हरकत भी शराब के नशे में की।

बता दें कि महाराष्ट्र में चल रहे सियासी ड्रामे के बीच बीजेपी और एनसीपी के नेता अजीत पवार ने शनिवार सुबह आपस में गठबंधन कर लिया था। इसके बाद देवेन्द्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री और अजीत पवार ने उप-मुख्यमंत्री की शपथ ली थी। हालाँकि इससे एक रात पहले शिवसेना के नेता संजय राउत ने एलान किया था कि उद्धव ठाकरे अगले मुख्यमंत्री होंगे मगर इससे पहले कि वह अपना अगला दाँव खेल पाते। भाजपा ने पहले ही खेल पलट कर अपनी सरकार बना ली।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -