Friday, November 15, 2024
Homeराजनीति'4 दिन बाद होगा गुंडों का उपचार': सपा उम्मीदवार ने समर्थकों के साथ मिल...

‘4 दिन बाद होगा गुंडों का उपचार’: सपा उम्मीदवार ने समर्थकों के साथ मिल कर बुजुर्ग BJP कार्यकर्ता को पीटा, लिंचिंग की कोशिश के आरोप

"चंदौली में सपा प्रत्याशी की अगुवाई में लाल टोपी वाले गुंडों ने बुजुर्ग भाजपा कार्यकर्ता दिग्विजय प्रसाद की लिंचिंग का प्रयास किया, वे गम्भीर रूप से घायल हैं।"

उत्तर प्रदेश के चंदौली (Chandauli) में सैयदराजा थाना क्षेत्र के रनिया गाँव निवासी दिग्विजय पांडेय ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मनोज डब्लू और उनके समर्थकों पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है। दिग्विजय के साथ भाजपा प्रत्याशी सुशील सिंह भी रविवार (6 मार्च, 2022) की रात सैयदराजा थाना पहुँचे और शिकायत दर्ज कराई। केस दर्ज करने के लिए तहरीर दिग्विजय पांडेय ने दी है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मामले में दिग्विजय पांडेय ने आरोप लगाया है कि रविवार शाम को सपा उम्मीदवार मनोज 10-12 समर्थकों के साथ उनके पास आया और झूठे आरोप लगाकर उनके साथ हाथापाई की और उन्हें मारने-पीटने लगा। दिग्विजय पांडेय ने कहा कि सपा उम्मीदवार मनोज डब्लू ने अपने समर्थकों के साथ उन्हें बुरी तरह से मारा-पीटा।

वहीं इस मामले में प्रशांत पटेल उमराव ने ट्वीट किया, “चंदौली में सपा प्रत्याशी की अगुवाई में लाल टोपी वाले गुंडों ने बुजुर्ग भाजपा कार्यकर्ता दिग्विजय प्रसाद की लिंचिंग का प्रयास किया, वे गम्भीर रूप से घायल हैं। 2 महीने पहले सपाई गुंडों ने चंदौली में विशाल पासवान की लिंचिंग कर दी थी। ये वही सपा है, 4 दिन बाद गुंडों का उपचार होगा।”

वहीं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बीजेपी उम्मीदवार सुशील सिंह ने कहा कि सपा उम्मीदवार मनोज डब्लू अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं। शनिवार को वो किसी के घर में घुसकर तोड़फोड़ कर रहे थे। यहाँ तक कि एक महिला के घर में भी घुस गए थे लेकिन पुलिस कोई भी कार्रवाई नहीं कर रही है। जहाँ सुशील सिंह ने कहा कि जब तक मुकदमा नहीं दर्ज हो जाता मैं थाने से नहीं जाऊँगा।

वहीं थाने में शिकायत के बाद सपा प्रत्याशी मनोज डब्ल्यू ने आरोप लगाया कि रनिया गाँव में कुछ लोग भाजपा प्रत्याशी का पैसा बाँटते हुए पकड़े गए उनके पास से जो डायरी बरामद हुई है उस पर सुशील सिंह का पोस्टर लगा है। एक लिफाफे में कुछ पैसे भी मिले हैं। मैं लगातार पुलिस को दारु, मुर्गा बाँटने की सूचना दे रहा हूँ पर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक चिरंजीवी मुखर्जी ने बताया कि तहरीर मिली है उसके आधार पर मुकदमा लिख कर कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आज सातवें और अंतिम चरण के लिए मतदान होगा। आज 10 जिलों की 54 सीटों पर आज मतदान हो रहा है। राज्य की जिन जिलों में मतदान होना है। उसमें आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, भदोही और सोनभद्र शामिल है। अंतिम चरण के मतदान में आज योगी आदित्यनाथ सरकार के तीन मंत्री वाराणसी से मैदान में हैं। इसमें वाराणसी दक्षिण विधानसभा सीट से राज्य के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी, वाराणसी उत्तर से स्टांप एवं निबंधन मंत्री रविंद्र जायसवाल, वाराणसी की शिवपुर सीट से दिव्यांग कल्याण एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री अनिल राजभर शामिल हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

5000 भील योद्धा, गुरिल्ला युद्ध… और 80000 मुगल सैनिकों का सफाया: महाराणा प्रताप ने पूंजा भील को ऐसे ही नहीं दी थी राणा की...

आज हल्दीघाटी के युद्ध के नतीजे महाराणा प्रताप की तरफ झुकते दिखते हैं, तो उसके पीछे राणा पूंजा जैसे वीरों का अतुलनीय योगदान है।

‘वोट जिहाद’ के ₹100+ करोड़ वाले केस में ED ने मारे छापे, गुजरात-महाराष्ट्र में हुई तलाशी: सिराज अहमद पर है गड़बड़ी का आरोप

भाजपा ने इस पैसे का इस्तेमाल वोट जिहाद के लिए किए जाने का शक जताया है। भाजपा नेता किरीट सोमैया ने इस मामले में को लेकर चुनाव आयोग को एक पत्र भी लिखा है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -