Monday, December 23, 2024
Homeराजनीति'डर से सपा कीड़े की तरह रेंगती थी, अब वह माफिया रेंग रहा': बोले...

‘डर से सपा कीड़े की तरह रेंगती थी, अब वह माफिया रेंग रहा’: बोले CM योगी, मुख्तार का बेटा बोला- अल्लाह के सिवा किसी से नहीं डर

सीएम योगी ने कहा, ''यह वही मऊ है, जहाँ कुछ साल पहले रामलीला के दौरान बड़ा दंगा हुआ था। उस दंगे में मरने वाले लोग यादव, खटीक, वर्मा, निर्दोष हिंदू थे। एक माफिया खुली जीप में असलहा लहराते हुए पूरे शहर में भय और दहशत का माहौल पैदा करता था।"

उत्तर प्रदेश में जारी विधानसभा चुनावों (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) के बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक माफिया था, जो कुली जीप में असलहा लहराता और प्रदेश की तत्कालीन सपा सरकार उसके सामने कीड़े की तरह रेंगती थी। मुख्तार अंसारी का नाम लिए बिना सीएम योगी ने कहा कि आज वह माफिया कीड़े की तरह रेंग रहा है।

मऊ में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने जेल में कुख्यात माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) पर परोक्ष हमला बोलते हुए समाजवादी पार्टी की तत्कालीन सरकार को कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि वह माफिया खुलेआम यादवों और राजभरों को पिटता था और प्रदेश की सपा सरकार वोट बैंक की राजनीति में मौन साध कर रहती थी।

पूर्वांचल में हुए एक दंगे को याद करते हुए सीएम योगी ने कहा, ”यह वही मऊ है, जहाँ कुछ साल पहले रामलीला के दौरान दंगा हुआ था। उस दंगे में मरने वाले लोग यादव, खटीक, वर्मा, निर्दोष हिंदू थे। एक माफिया खुली जीप में असलहा लहराते हुए पूरे शहर में भय और दहशत का माहौल पैदा करता था। उस समय सपा की सरकार थी। वह कीड़े की तरह रेंगते हुए मौन थी, उस माफिया के सामने। मैंने विरोध के लिए गोरखपुर से प्रस्थान किया था। तब भी मैंने कहा था कि सपा की सरकार माफिया के सामने घुटने टेक चुकी है।”

माफियाओं के खिलाफ अपनी कार्रवाई को सही ठहराते हुए सीएम योगी ने कहा, ”हमारी सरकार का बुलडोजर बोलता नहीं, बड़े-बड़े माफियाओं को रौंदता है। जो माफिया वर्षों पहले खुली जीप पर बैठकर असलहा लहरा रहा था। पर तमंचा लहराते हुए भय का माहौल पैदा करते हुए व्यापारिक प्रतिष्ठानों, यहाँ के यादवों, खटीकों, अनुसूचित जाति के लोगों, राजभरों को मार रहा था, उनके घरों को जला रहा था, आज वह कीड़े की तरह रेंग रहा है।” 

उन्होंने आगे कहा कि माफिया की अवैध कब्जे पर जब बुलडोजर चलता है तो मऊ ताली पीटता है। इस सरकार का भय है कि आज माफिया चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं कर पा रहे हैं और बैकडोर से परिवार की एंट्री करवा रहे हैं। उन्होंने कहा, “जो लोग इस गलतफहमी के शिकार हैं कि चुनाव के दौरान लोगों को धमकाएँगे, वह बात बहुत पुरानी हो चुकी है। अब मऊ का कोई नागरिक धमकी के दबाव में नहीं आता है, बल्कि धमकीबाजों को सही सबक सिखाता है।”

बता दें कि माफिया, जेल में बंद मुख्तार अंसारी मऊ सदर विधानसभा सीट से 5 बार विधायक रहा है। इस वह खुद चुनाव लड़ने के बजाय अपने बड़े बेटे अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) को ओमप्रकाश राजभर की पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) से मैदान में उतारा है। अब्बास पर भी 5 मुकदमे दर्ज हैं। आजतक से बातचीत में अब्बास ने कहा कि मुख्तार एक ब्रांड हैं। अब्बास का कहना है कि वह अल्लाह के सिवाय किसी से नहीं डरता।

बता दें कि यूपी में पाँच चरणों के मतदान हो चुके हैं। अब दो चरण के मतदान बाकी हैं। छठे चरण में 10 जिलों के 57 सीटों पर गुरुवार (3 मार्च) को मतदान होगा। इन जिलों में अंबेडकरनगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीर नगर, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया और बलिया शामिल हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -