उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार (13 फरवरी 2024) को वाराणसी का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने काशी विश्वनाथ की पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। सीएम योगी इसके बाद ज्ञानवापी ढाँचे के अंदर पहुँचे और व्यासजी के तहखाने में झाँकी दर्शन किए। इसके साथ ही उन्होंने बाहर आकर नंदी बाबा की पूजा की। दरअसल, सीएम योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी वाराणसी दौरे की तैयारियों के साथ ही वहाँ जारी विकास कार्यों की समीक्षा के लिए पहुँचे थे।
विधिन-विधान के साथ काशी विश्वनाथ की पूजा
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जब से कोर्ट ने व्यासजी तहखाने में पूजा-अर्चना के आदेश दिए हैं, उसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहली बार वाराणसी पहुँचे थे। उन्होंने काशी विश्ननाथ मंदिर में विधि-विधान से पूजा अर्चना की। इसके बाद वो ज्ञानवापी के व्यासजी तहखाने में पहुँचे और वहाँ रखी मूर्तियों के झाँकी दर्शन किए। सीएम योगी ने नंदी की भी पूजा की, जो ज्ञानवापी में ही स्थित हैं।
#WATCH | Uttar Pradesh CM Yogi Adiyanath offers prayers at Varanasi's Kashi Vishwanath temple. pic.twitter.com/GI8FaeYvMp
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 13, 2024
सिगरा स्टेडियम और रोप-वे प्रोजेक्ट का कामकाज देखा
वाराणसी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सिगरा में बन रहे अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम और काशी रोप-वे प्रोजेक्ट का कामकाज देखा। उन्होंने अधिकारियों से कामों का ब्यौरा लिया। बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी कुछ ही समय में वाराणसी पहुँचने वाले हैं। इसके लिए तैयारियाँ की जा रही हैं। सीएम योगी ने अधिकारियों ने उसकी भी जानकारी ली।
#WATCH | Varanasi: UP CM Yogi Adityanath conducted an on-site inspection of Sigra Sports Stadium and the Kashi Ropeway. (13.02) pic.twitter.com/LmXL5roS1q
— ANI (@ANI) February 14, 2024
प्रधानमंत्री मोदी की रैली पिंडरा के करखियाओं गाँव में होनी है। वो यहाँ से आगामी लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार का आगाज करेंगे। पीएम मोदी दो बार से वाराणसी के सांसद हैं।
#WATCH | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath inspects the venue of PM Narendra Modi's public rally in Karkhiyaon, Varanasi. pic.twitter.com/E1bcdMcox8
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 13, 2024
काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा ने बताया कि प्रशासनिक कार्यों के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनात करीब 8 बजे रात को काशी विश्वनाथ मंदिर पहुँचे थे। यहाँ उन्होंने पूजा करने के बाद ज्ञानवापी परिसर का रुख किया। करीब आधे घंटे तक वो काशी विश्वनाथ और व्यासजी तहखाने में रहे।
बता दें कि कोर्ट ने 31 जनवरी को व्यासजी की पूजा अर्चना करने की अनुमति दी थी और कहा था कि जिला प्रशासन तहखाने के अंदर पूजा की व्यवस्था बनाए। इसके बाद से आम श्रद्धालु व्यासजी तहखाने में जाकर दर्शन कर रहे हैं।