प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार (6 नवंबर 2024) को अमेरिका में भारी बहुमत से वापसी करने वाले डोनाल्ड ट्रंप को राष्ट्रपति चुनाव में जीत के लिए बधाई दी। पीएम मोदी ने ट्रंप से बातचीत भी की। कहा जा रहा है कि बातचीत के दौरान ट्रंप ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें एक शानदार इंसान बताया और कहा कि पूरी दुनिया उनसे प्यार करती है।
सूत्रों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि ट्रंप ने कहा कि भारत एक शानदार देश है और वह प्रधानमंत्री मोदी और भारत को अपना एवं अमेरिका का सच्चा मित्र मानते हैं। इस दौरान दोनों नेताओं ने विश्व शांति के लिए मिलकर काम करने की बात कही। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि पीएम मोदी विश्व उन पहले नेताओं में शामिल हैं, जिनसे अपनी जीत के बाद उन्होंने बात की।
इस बातचीत की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया साइट X पर भी दी। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, “मेरे मित्र राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ शानदार बातचीत हुई और उन्हें उनकी शानदार जीत पर बधाई दी। प्रौद्योगिकी, रक्षा, ऊर्जा, अंतरिक्ष और कई अन्य क्षेत्रों में भारत-अमेरिका संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक बार फिर मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूँ।”
Had a great conversation with my friend, President @realDonaldTrump, congratulating him on his spectacular victory. Looking forward to working closely together once again to further strengthen India-US relations across technology, defence, energy, space and several other sectors.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 6, 2024
बुधवार को शानदार जीत के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अपने भाषण में कहा कि वे सबसे पहले युद्धों को रोकने का काम करेंगे। बता दें कि भारत भी विश्व को युद्ध के बजाय कूटनीतिक मार्ग से रास्ता निकालने की वकालत करते रहा है। भारत रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने के लिए भी कई बार बातचीत की अपील कर चुका है। वहीं, ट्रंप भी कह चुके हैं कि वे इस युद्ध को रोकने में सहयोग करेंगे।
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी और डोनाल्ड ट्रम्प के बीच बेहद मधुर संबंध हैं। वे एक-दूसरे को मित्र मानते हैं। इसका प्रमाण साल 2019 में अमेरिका के ह्यूस्टन में आयोजित ‘हाउडी मोदी!’ और साल 2020 में भारत में आयोजित ‘नमस्ते ट्रंप’ में भी दिखा था। इन दोनों आयोजनों में जनता के बीच बेहद जोश देखने को मिला था। इन दोनों नेताओं के बीच बेहतरीन केमेस्ट्री भी देखने को मिलती है।
रिपब्लिकन नेता डोनाल्ड जे ट्रम्प चुनाव में 295 इलेक्टोरल वोट से शानदार जीत के बाद संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बन गए हैं। उन्होंने डेमोक्रेट कमला हैरिस को बुरी तरह हराया। कमला हैरिस आवश्यक 270 में से 226 वोट जीतने में सफल रहीं। ट्रम्प ने लगभग 50.9% वोट (72,560,841) मिले। वहीं, कमला को 47.6% (67,878,826) वोट मिले।
डेमोक्रेट्स के लिए एक बड़ी उथल-पुथल में डोनाल्ड ट्रम्प ने 1 कॉन्ग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट के साथ 28+ राज्यों में जीत हासिल की। वहीं, कमला हैरिस ने 18 राज्यों के अलावा डीसी और नेब्रास्का में 1 डिस्ट्रिक्ट जीता। अमेरिकी सीनेट में अब 52 सीटों के साथ रिपब्लिकन बहुमत में है। प्रतिनिधि सभा के अंतिम परिणाम अभी आने बाकी हैं, जिसमें कई दिन लग सकते हैं। वर्तमान में यह एक करीबी मुकाबला है।
ट्रंप ने इतिहास रच दिया। वे राष्ट्रपति बनने के बाद एक चुनाव हारे और फिर अगला चुनाव जीता। इस तरह वे अमेरिका के 132 वर्षों के इतिहास में इस तरह राष्ट्रपति बनने वाले पहले राष्ट्रपति बन गए हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने साल 2016 में पूर्व विदेश मंत्री एवं पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की पत्नी हिलेरी क्लिंटन को हराया था। साल 2020 में ट्रंप जो बाइडेन से हार गए थे। इसके बाद उन्होंने फिर शानदार वापसी की है।