उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के विधानसभा चुनावों (Assembly Election) के लिए कॉन्ग्रेस (Congress) ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इसमें 125 उम्मीदवारों को शामिल किया गया है। इसमें प्रियंका गाँधी (Priyanka Gandhi) ने CAA-NRC का विरोध करने वाली सदफ जाफर और उन्नाव रेप पीड़िता की माँ आशा सिंह समेत 50 महिलाओं को टिकट दिया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, पार्टी के टिकट वितरण पर कॉन्ग्रेस नेता प्रियंका गाँधी का कहना है कि इस लिस्ट में महिलाओं के साथ ही उन्होंने पत्रकारों और समाजसेवियों को भी टिकट दिया है। प्रियंका गाँधी ने बताया कि जिन 125 उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है, उनमें 40 फीसदी महिलाएँ और 40 प्रतिशत युवाओं को शामिल किया गया है। प्रियंका का कहना है कि वो इस नए पहल के जरिए राज्य में नए तरह की राजनीति की शुरुआत करना चाहती हैं।
In the first list of 125 candidates for UP polls, 50 candidates are women, including Asha Singh, mother of the Unnao rape victim. From Shahjahanpur, we have fielded Asha worker Poonam Pandey who led an agitation for a raise in honorarium: Congress leader Priyanka Gandhi Vadra pic.twitter.com/x9WrFsqzvb
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 13, 2022
कॉन्ग्रेस ने मानदेय बढ़ाने के लिए आंदोलन का रास्ता अपनाने वाली आशा कार्यकर्ता पूनम पांडे को शाहजहाँपुर से अपना उम्मीदवार बनाया है। उन्नाव रेप पीड़िता की माँ आशा सिंह को उन्नाव से ही चुनावी मैदान में उतारा गया है। इसको लेकर प्रियंका गाँधी ने कहा कि इनकी बेटी का रेप करने के बाद उसका एक्सीडेंट कराया गया था।
वहीं, कॉन्ग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस खुर्शीद (Louise Khurshid) को फर्रूखाबाद से टिकट दिया गया है। उल्लेखनीय है कि खुर्शीद की पत्नी पर 2010 में यूपी के 17 जिलों में दिव्यांगों को व्हीलचेयर देने के लिए दिए गए 71 लाख रुपए के अनुदान में वित्तीय गड़बड़ी करने के आरोप भी हैं। उनके खिलाफ जुलाई 2021 में गैर-जमानती वारंट जारी किया गया था।
कॉन्ग्रेस ने जिन 125 लोगों की लिस्ट जारी की है, उनमें 15 मुस्लिम हैं। इस लिस्ट से ये समझा जा सकता है कि कॉन्ग्रेस उन लोगों पर फोकस किया है, जो कि किसी न किसी कारण से चर्चा में रहे हैं। बहरहाल, राज्य के 403 विधानसभा सीटों पर 10 फरवरी से मतदान शुरू होंगे, जो कि सात चरणों में संपन्न होंगे। मतगणना 10 मार्च 2022 को होगा।