Friday, November 8, 2024
HomeराजनीतिUP के लिए कॉन्ग्रेस की पहली लिस्ट: 125 उम्मीदवारों में 50 महिला, उन्नाव पीड़िता...

UP के लिए कॉन्ग्रेस की पहली लिस्ट: 125 उम्मीदवारों में 50 महिला, उन्नाव पीड़िता की माँ-सलमान खुर्शीद की बीवी और CAA विरोधी सदफ जाफर का भी नाम

खुर्शीद की पत्नी पर 2010 में यूपी के 17 जिलों में दिव्यांगों को व्हीलचेयर देने के लिए दिए गए 71 लाख रुपए के अनुदान में वित्तीय गड़बड़ी करने के आरोप भी हैं। उनके खिलाफ जुलाई 2021 में गैर-जमानती वारंट जारी किया गया था।

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के विधानसभा चुनावों (Assembly Election) के लिए कॉन्ग्रेस (Congress) ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इसमें 125 उम्मीदवारों को शामिल किया गया है। इसमें प्रियंका गाँधी (Priyanka Gandhi) ने CAA-NRC का विरोध करने वाली सदफ जाफर और उन्नाव रेप पीड़िता की माँ आशा सिंह समेत 50 महिलाओं को टिकट दिया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, पार्टी के टिकट वितरण पर कॉन्ग्रेस नेता प्रियंका गाँधी का कहना है कि इस लिस्ट में महिलाओं के साथ ही उन्होंने पत्रकारों और समाजसेवियों को भी टिकट दिया है। प्रियंका गाँधी ने बताया कि जिन 125 उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है, उनमें 40 फीसदी महिलाएँ और 40 प्रतिशत युवाओं को शामिल किया गया है। प्रियंका का कहना है कि वो इस नए पहल के जरिए राज्य में नए तरह की राजनीति की शुरुआत करना चाहती हैं।

कॉन्ग्रेस ने मानदेय बढ़ाने के लिए आंदोलन का रास्ता अपनाने वाली आशा कार्यकर्ता पूनम पांडे को शाहजहाँपुर से अपना उम्मीदवार बनाया है। उन्नाव रेप पीड़िता की माँ आशा सिंह को उन्नाव से ही चुनावी मैदान में उतारा गया है। इसको लेकर प्रियंका गाँधी ने कहा कि इनकी बेटी का रेप करने के बाद उसका एक्सीडेंट कराया गया था।

वहीं, कॉन्ग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस खुर्शीद (Louise Khurshid) को फर्रूखाबाद से टिकट दिया गया है। उल्लेखनीय है कि खुर्शीद की पत्नी पर 2010 में यूपी के 17 जिलों में दिव्यांगों को व्हीलचेयर देने के लिए दिए गए 71 लाख रुपए के अनुदान में वित्तीय गड़बड़ी करने के आरोप भी हैं। उनके खिलाफ जुलाई 2021 में गैर-जमानती वारंट जारी किया गया था।

साभार: एआईसीसी

कॉन्ग्रेस ने जिन 125 लोगों की लिस्ट जारी की है, उनमें 15 मुस्लिम हैं। इस लिस्ट से ये समझा जा सकता है कि कॉन्ग्रेस उन लोगों पर फोकस किया है, जो कि किसी न किसी कारण से चर्चा में रहे हैं। बहरहाल, राज्य के 403 विधानसभा सीटों पर 10 फरवरी से मतदान शुरू होंगे, जो कि सात चरणों में संपन्न होंगे। मतगणना 10 मार्च 2022 को होगा।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

रवीश जी मुरझा नहीं गया है मिडिल क्लास, पर आपका जो सूजा है उसका दर्द खूब पहचानता है मिडिल क्लास: अब आपके कूथने से...

रवीश कुमार के हिसाब से देश में हो रही हर समस्या के लिए हिंदू इसलिए जिम्मेदार है क्योंकि वो खुद को हिंदू मानता है।

अब ‘डिग्री’ वाले मौलवी नहीं होंगे पैदा, पर बच्चों को आधुनिक शिक्षा से दूर रखना कितना जायज: क्या मदरसा एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट के...

अपने फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि उच्च शिक्षा से संबंधित फाजिल और कामिल पर मदरसा अधिनियम के प्रावधान असंवैधानिक हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -