समाचार एजेंसी PTI ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें सब्जी की एक दुकान पर 2 बाउंसरों को टमाटर की रखवाली करते हुए देखा जा सकता है। दोनों बाउंसर काले शूट पहने होते हैं और साथ ही ब्लैक गॉगल्स भी लगाए होते हैं। वो ग्राहकों को टमाटर को छूने से भी रोकते हैं। PTI से ‘सब्जी विक्रेता’ ने कहा कि टमाटर की महँगाई के कारण लूटपाट की घटनाएँ हो रही हैं, इसीलिए वाद-विवाद से बचने के लिए बाउंसरों को लगाया गया है।
साथ ही उक्त ‘सब्जी विक्रेता’ ने ये भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासनकाल में जनता महँगाई से त्रस्त है और 160 रुपए किलो टमाटर बिक रहा है, ऐसे में कोई 50 तो कोई 100 ग्राम खरीद रहा है। इसे भाजपा विरोधी गिरोह ने कुछ इस तरह से पेश किया कि प्रधानमंत्री के ही लोकसभा क्षेत्र में महँगाई के कारण ये हालत हो गई है। PTI के इस वीडियो में अंग्रेजी में बताया गया कि कैसे बाउंसर सब्जी की दुकान में टमाटर की रखवाली कर रहे हैं। हालाँकि, इसकी सच्चाई कुछ और है।
भाजपा टमाटर को ‘Z PLUS’ सुरक्षा दे. pic.twitter.com/k1oGc3T5LN
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 9, 2023
वीडियो में ये भी दिखाया गया कि उक्त ‘सब्जी विक्रेता’ बाउंसरों के साथ आता है और बीच में टमाटर का बक्सा होता है। आपको बता दें कि PTI ने जिसे ‘सब्जी विक्रेता’ बता कर पेश क़िया, असल में वो समाजवादी पार्टी का नेता है। तभी ये वीडियो तुरंत अखिलेश यादव के पास भी पहुँच गया और उन्होंने ट्वीट कर के टमाटर को Z+ सिक्योरिटी देने की माँग कर दी। इतना ही नहीं, कई मीडिया संस्थानों ने बिना जाँच-पड़ताल किए ही टमाटर के लिए सब्जी विक्रेता द्वारा बाउंसर लगाने की खबर शेयर कर दी।
Dear @PTI_News why haven't you mentioned that the person is Samajwadi Party leader @AjayFaujisp?
— Ankur Singh (@iAnkurSingh) July 9, 2023
Do you really think he's a vegetable vendor? https://t.co/AXqO5kV785 pic.twitter.com/7tQtxqNhGd
किसी ने ये तक नहीं सोचा कि सब्जी का ठेला लगाने वाले एक सामान्य दुकानदार की इतनी आमदनी नहीं होती कि वो दो-दो बाउंसरों का खर्च उठा पाए, वो भी कुछ किलोग्राम के टमाटर के लिए। जिस नेता ने ये सब किया, उसका नाम अजय फौजी है और वो सोशल मीडिया के माध्यम से समाजवादी पार्टी का प्रोपेगंडा फैलाने में लगा रहता है। उसने खुद को ‘दिल से अखिलेसियन’ बता रखा है। साथ ही बायो में उसने इंट्रो के रूप में ‘सदस्य, जिला योजना समिति, उत्तर प्रदेश सरकार’ भी लिख रखा है।
Earlier today, PTI tweeted a story about a vegetable vendor in Varanasi hiring bouncers in light of high price of tomatoes. It has since come to our notice that the vendor is a worker of the Samajwadi Party, and his motive for giving us the information was questionable. We have,…
— Press Trust of India (@PTI_News) July 9, 2023
हालाँकि, जब ये सच्चाई सामने आई तो PTI ने इस वीडियो को हटा दिया। साथ ही उसने स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा कि सब्जी विक्रेता समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता निकला है, ऐसे में उसके द्वारा हमें दी गई सूचना के पीछे की मंशा सवालिया है। समाचार एजेंसी ने स्वीकार किया कि इस वीडियो के स्रोत की पुष्टि करने में वो नाकाम रही। साथ ही कहा कि वो निष्पक्ष रहने की कोशिश करेगा। टमाटर और बाउंसर वाले वीडियो को लेकर अभी भी प्रोपेगंडा जारी है।