पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार (दिसंबर 20, 2020) को शांति निकेतन पहुँच गुरुदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर को श्रद्धांजलि दी। वे कोलकाता के विस्टीन होटल से बीरभूम के लिए निकले, जहाँ शांति निकेतन के विश्व भारती विश्वविद्यालय का उन्होंने दौरा किया। इसके बाद वे रवींद्र भवन पहुँचे, जहाँ टैगोर को श्रद्धांजलि देने के बाद संगीत भवन के लिए रवाना हुए।
वहाँ बांग्लादेश भवन सभागार में अमित शाह ने जनसभा को सम्बोधित किया। उनका हेलिकॉप्टर बीरभूम के बोलपुर में उतरा, जहाँ भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया। विश्व भारती विश्वविद्यालय में उन्होंने पारम्परिक बंगाली ‘बाउल’ संगीत को ध्यान से सुना और कलाकारों की प्रस्तुति का आनंद लिया। उन्होंने उस कॉटेज का भी दौरा किया, जहाँ टैगोर रहा करते थे। जिस कुर्सी पर गुरुदेव बैठते थे, उस पर उन्होंने पुष्प अर्पित किया।
लोकगायकों को सुनने के बाद अमित शाह ने एक लोकगायक के ही आवास पर भोजन भी किया। इससे 1 दिन पहले उन्होंने एक किसान के यहाँ भोजन किया था। दोपहर के 2 बजे के बाद बोलपुर में स्टेडियम रोड स्थित हनुमान मंदिर से बोलपुर सर्कल तक उनका रोड शो प्रस्तावित है, जिस पर सभी की नजरें हैं। 1 किलोमीटर का ये रोड शो करीब 1 घंटे तक चलेगा। इस दौरान राज्य के अन्य प्रमुख भाजपा नेता उनके साथ रहेंगे।
Shri @AmitShah pays floral tributes to Gurudev Rabindranath Tagore at Rabindra Bhawan, Shantiniketan. #BengalWithBJP https://t.co/Rvqw2576e3
— BJP Bengal (@BJP4Bengal) December 20, 2020
बाउल संगीत का लुत्फ उठाने के लिए देश-विदेश से पर्यटक आते हैं। अमित शाह विश्व भारती यूनिवर्सिटी में एक कार्यक्रम में भी शरीक हुए। इस दौरान कुलपति विद्युत् चक्रवर्ती व विश्वविद्यालय के अन्य सदस्यों के साथ बैठक भी हुई। छात्रों ने रवींद्र संगीत की प्रस्तुति दी। पूरे बोलपुर में अमित शाह और जेपी नड्डा के ही कटआउट्स नजर आ रहे हैं। कई प्रदर्शनकारियों ने शहर में अमित शाह की यात्रा में व्यवधान डालने की भी कोशिश की।
Union Minister and BJP leader Amit Shah at a cultural programme at Visva-Bharati University in Shantiniketan, Birbhum.
— ANI (@ANI) December 20, 2020
Shah is on a two-day visit to West Bengal, which will conclude today. pic.twitter.com/nsgu8j5GWU
इससे 1 दिन पहले पश्चिम बंगाल के दिग्गज नेता शुभेंदु अधिकारी सहित 11 विधायक और एक सांसद भाजपा में शामिल हो गए थे। हालाँकि, मिदनापुर में हुई रैली के बाद भाजपा के कई कार्यकर्ताओं पर जानलेवा हमला किया गया। इस हमले में भाजपा के 15 कार्यकर्ता घायल हुए हैं, जिनमें से 6 का इलाज अभी भी अस्पताल में चल रहा है। TMC के गुंडों द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं को गाड़ी से निकाल-निकाल कर लाठी-डंडों से पीटा गया।