पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में एक बार फिर से भाजपा और तृणमूल कॉन्ग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। खबरों के अनुसार आज भाजपा की ओर से इलाके में एक प्रतिवाद रैली निकाली गई थी। आरोप है कि तृणमूल कॉन्ग्रेस कार्यकर्ताओं ने अचानक से इस जुलूस पर हमला कर दिया। वहीं इस झड़प में कई लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की रिपोर्ट सामने आई है। पूरे इलाके में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है, जिसको देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।
#NewsAlert | West Bengal: Violence broke out allegedly between TMC workers & followers of Suvendu Adhikari.
— TIMES NOW (@TimesNow) December 23, 2020
Tamal Saha with details. pic.twitter.com/o09p0rX4Nn
टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के अनुसार, शुभेंदु अधिकारी समर्थक और भाजपा कार्यकर्ता पूर्वी मेदिनीपुर के रामनगर में एक रैली निकाल रहे थे। बीजेपी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सत्तारूढ़ पार्टी समर्थकों की तरफ कुछ इशारे किए, जो पार्टी कार्यालय के पास इकट्ठे हुए थे। जिसके बाद घटना पूरी तरह से हिंसा में बदल गई। वहीं पुलिस ने घटना के दौरान हस्तक्षेप किया लेकिन इसके बावजूद दोनों पक्षों में पथराव जारी रहा, जिसके चलते कई लोगों को गंभीर चोंटे आई है। बीजेपी का आरोप है कि TMC के गुंडों ने रैली पर पथराव किया।
बता दें हाल में देश के गृहमंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल का दो दिन का चुनावी दौरा किया था। इस दौरान टीएमसी समेत कई राजनीतिक दलों के नेताओं ने बीजेपी ज्वाइन किया था। इसी दौरान टीएमसी के शुभेंदु अधिरकारी ने भी बीजेपी को ज्वाइन किया था। शुभेंदु ने कई बार अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई थी। जिसके बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से उन्हें जेड कैटेगरी की सुरक्षा भी दी गई।
गौरतलब है कि इससे पहले दिसंबर 10, 2020 को दक्षिण 24 परगना में एक कार्यक्रम के लिए डायमंड हार्बर की ओर जाते वक़्त बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमला हुआ था। इस हमले में बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय की गाड़ी पर ईंट फेंकी गई थी। उन्होंने वीडियो साझा करते हुए पूरी घटना की सूचना दी थी।
इस घटना पर कैलाश विजयवर्गीय ने लिखा था, “बंगाल पुलिस को पहले ही राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यक्रम की जानकारी दी गई थी। लेकिन एक बार फिर बंगाल पुलिस नाकाम रही। सिराकोल बस स्टैंड के पास पुलिस के सामने ही TMC के गुंडों ने हमारे कार्यकर्ताओं को मारा और मेरी गाड़ी पर पथराव किया।”