पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार (28 अगस्त) को कालीघाट में टीएमसी छात्र परिषद स्थापना दिवस पर छात्रों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने सीबीआई और बीजेपी पर कई गंभीर आरोप लगाए। वहीं, कोयला तस्करी मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी रुजिरा बनर्जी को समन भेजा है।
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, ममता ने कहा कि चुनाव के बाद हुई हिंसा में भाजपा के 5 कार्यकर्ताओं और टीएमसी के 16 कार्यकर्ताओं की मौत हो गई थी। हमें सीबीआई से कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन वे बीजेपी नेताओं को अपने साथ गाँव में क्यों ले जा रहे हैं? NHRC समेत अन्य सभी आयोग राजनीतिक हो गए हैं, उनके सभी सदस्य भाजपा से हैं।
In post-poll violence, 5 BJP workers and 16 TMC workers had died. We have no problem with CBI, but why are they taking BJP leaders with them to villages? NHRC and all other commissions have become political, all their members are from BJP: West Bengal CM Mamata Banerjee
— ANI (@ANI) August 28, 2021
ममता बनर्जी ने आगे कहा कि बीजेपी छात्रों, शिक्षकों, सरकारी कर्मचारियों और सोशल मीडिया की आवाज दबा रही है। मैं चाहती हूँ कि पश्चिम बंगाल के छात्र नेतृत्व करें। भाजपा सरकार अमानवीय है। यह सरकार लोगों से प्यार नहीं करती और देश को बेच रही है।
BJP is suppressing the voices of students, teachers, govt employees and on social media. I want students of West Bengal to lead the path. BJP govt is inhuman. This govt doesn’t love people and is selling the country: West Bengal CM Mamata Banerjee in Kalighat pic.twitter.com/TDGizdc5hB
— ANI (@ANI) August 28, 2021
टीएमसी छात्र परिषद स्थापना दिवस को संबोधित करते हुए बनर्जी ने कहा, ”हम जय हिंद, वंदे मातरम और खेला होबे क्यों कहते हैं? हमारा मानना है कि छात्र वही हैं जो असहाय लोगों के साथ आगे बढ़ना शुरू करते हैं। वे हमारा भविष्य हैं। मैं चाहती हूँ कि वे राजनीति के नए समीकरण बनें।”
Why do we say Jai Hind, Vande Mataram & Khela Hobe? We believe students are the ones who start moving forward with helpless people. They’re the future. I want them to become new equation of politics:WB CM Mamata Banerjee addressing TMC Chhatra Parishad Foundation Day at Kalighat pic.twitter.com/XpBh0smuDg
— ANI (@ANI) August 28, 2021
उन्होंने कहा कि लोगों के लिए काम करना हमारी प्राथमिकता है। जब दिल्ली की भाजपा सरकार राजनीति में हमारा मुकाबला नहीं कर सकती, तो वे एजेंसियों का इस्तेमाल करती है। कुछ लोग हमें छोड़कर चले गए थे, लेकिन अब वे लौट आए हैं क्योंकि उन्हें पता है कि उनका घर यहाँ (टीएमसी) है।
Our priority is to work for the people. When the BJP govt in Delhi cannot compete with us in politics, they use agencies… Few people had left us but now they have returned because they know that their home belongs here (TMC): West Bengal CM Mamata Banerjee in Kalighat
— ANI (@ANI) August 28, 2021
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, केंद्रीय जाँच ब्यूरो (सीबीआई) ने पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हिंसा के सिलसिले में नादिया से दो लोगों को हिरासत लिया है। साथ ही 10 और प्राथमिकी दर्ज की हैं। यानी चुनाव बाद हिंसा मामले में सीबीआई ने अब तक कुल 21 FIR दर्ज की हैं।
Central Bureau of Investigation (CBI) detains two people from Nadia in connection with incidents of post-poll violence in West Bengal. CBI has registered FIR in connection with this.
— ANI (@ANI) August 28, 2021
Central Bureau of Investigation (CBI) has registered a total of 21 FIRs so far in connection with the West Bengal post-poll violence matter.
— ANI (@ANI) August 28, 2021
वहीं, कोयला तस्करी मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी रुजिरा बनर्जी को समन भेजा है। टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी को जाँच में शामिल होने के लिए 3 सितंबर को बुलाया गया है, जबकि उनकी पत्नी रूजीरा को ईडी ने 1 सितंबर को हाजिर होने के लिए कहा है।
Enforcement Directorate summons AITC General Secretary Abhishek Banerjee on 3rd Sept and his wife Rujira Banerjee on 1st Sept, along with others with their bank details, over Coal Scam issue.
— ANI (@ANI) August 28, 2021
(File photo) pic.twitter.com/9VrcEJfmGc