केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के पहले सिंगूर में रोड शो कर अपनी ताकत दिखाई। अमित शाह ने बीजेपी उम्मीदवार रविंद्र नाथ भट्टाचार्य के समर्थन में रोड शो किया।
West Bengal: Union Minister and BJP leader Amit Shah holds a roadshow in Singur. pic.twitter.com/5SzHSzo28H
— ANI (@ANI) April 7, 2021
बता दें कि बंगाल सीएम और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने साल 2011 में सिंगूर और नंदीग्राम आंदोलन को सामने रखकर सत्तारूढ़ वाम मोर्चा के खिलाफ लड़ाई शुरू की थी और वाम मोर्चा को अपदस्थ करने में सफल रही थीं। उन्होंने दावा किया कि बंगाल में 200 से ज्यादा सीट पर बीजेपी जीतेगी और यूपी में 2017 से भी बड़ी जीत बंगाल में होगी।
बीजेपी ने नंदीग्राम से टीएमसी से बीजेपी में शामिल हुए शुभेंदु अधिकारी को उम्मीदवार बनाया, तो सिंगूर से टीएमसी से ही बीजेपी में शामिल हुए रविंद्र नाथ भट्टाचार्य को उम्मीदवार बनाया है। शुभेंदु अधिकारी और रविंद्र नाथ भट्टाचार्य की क्रमशः नंदीग्राम और सिंगूर आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका रही थी।
”People of Bengal are ready for change. We will win more than 200 seats. It will be bigger than the 2017 Uttar Pradesh win.”
— BJP (@BJP4India) April 7, 2021
Read HM Shri @AmitShah‘s full interview to @EconomicTimes. https://t.co/0LvHppmnMH
2017 में यूपी से ज्यादा बड़ी जीत बंगाल में होगी
अमित शाह आज कुल चार रोड शो करेंगे। सिंगूर के बाद डोमजूर, हावड़ा मध्य और बेहला पूर्व में रोड शो करेंगे। बता दें कि हाल में अमित शाह ने बड़ा दावा किया है कि पार्टी राज्य में 2017 में उत्तर प्रदेश से ज्यादा बड़ी जीत हासिल करेगी। हालाँकि, इस दौरान उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून और और नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर से ज्यादा कोरोना वायरस को प्राथमिकता देने की बात कही है। अमित शाह ने शुरूआत में ही बंगाल में 200 सीट की जीत का दावा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बंगाल की जनता विकास चाहती है। हम उद्योगों के लिए बंगाल के लिए कार्य योजना रखी है, जिससे बंगाल में विकास होगा।
नंदीग्राम में शुभेंदु के पक्ष में किया था रोड शो
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नंदीग्राम सीट से बीजेपी उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी के लिए रोड शो कर ताकत दिखाई थी। रोड शो में अमित शाह ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोलते हुए कहा था कि इस बार पूरा बंगाल परिवर्तन के मूड में है। नंदीग्राम में मतदान के बाद बीजेपी से भी बड़े नेता यह दावा कर रहे हैं कि ममता नंदीग्राम से हार रही हैं।