केंद्रीय मंत्री और पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कोलकाता में हिंसा भड़काने का आरोप लगाया है। उन्होंने राज्यपाल सीवी आनंद बोस को पत्र लिखकर शिकायत की है। वहीं, बंगाल भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सौमित्र खान ने कहा कि सीएम ममता बनर्जी 2026 तक सिलीगुड़ी में भारत के ‘चिकन नेक’ को बंद करके पूर्वोत्तर भारत के रास्ते को बंद कर देंगी।
अपने पत्र में मजूमदार ने लिखा है, “हाल ही में कोलकाता में टीएमसी की छात्र शाखा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा दिए गए बयानों को आपके ध्यान में लाने के लिए यह पत्र लिख रहा हूँ। उन्होंने यह कहते हुए सभा में शामिल लोगों को उकसाया कि ‘मैंने कभी बदला नहीं लिया, लेकिन अब जो करना है, करो’।”
Union Minister and West Bengal BJP President Sukanta Majumdar writes a letter to Governor CV Ananda Bose expressing his grievance against Chief Minister Mamata Banerjee for allegedly inciting violence in Kolkata.
— ANI (@ANI) August 29, 2024
"I am writing to bring to your urgent attention the recent… pic.twitter.com/2t8aY4Wt12
मजूमदार ने अपने पत्र में आगे लिखा है, “राज्य के सर्वोच्च पद से बदला लेने की राजनीति का यह खुला समर्थन चिंताजनक है। इसके अलावा, उन्होंने भड़काऊ टिप्पणी भी की, जिसमें कहा गया कि ‘याद रखें, अगर बंगाल जलता है तो असम, बिहार, झारखंड, ओडिशा और दिल्ली भी जलेंगे’। यह संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति की आवाज नहीं है, यह एक राष्ट्र विरोधी का बयान है।”
सुकांत मजूमदार ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के ये बयान धमकी देने, लोगों को उकसाने, हिंसा भड़काने और लोगों के बीच घृणा का प्रदर्शन है। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी इस पद पर बने रहने के योग्य नहीं हैं। उन्हें तुरंत अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। पत्र में उन्होंने राज्यपाल से उचित कदम उठाने का आग्रह किया है।
#WATCH | Delhi: On West Bengal CM Mamata Banerjee's statement, BJP MP and West Bengal BJP Vice President Saumitra Khan says, "I live in West Bengal and I fear that Mamata Banerjee will close the path to North East India by shutting down the (Chickens') neck of India in the… pic.twitter.com/NprFzQDfIo
— ANI (@ANI) August 29, 2024
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के बयान पर बीजेपी सांसद और पश्चिम बंगाल बीजेपी के उपाध्यक्ष सौमित्र खान ने भी चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा, “मैं पश्चिम बंगाल में रहता हूँ और मुझे डर है कि अगर भारत सरकार इस पर ध्यान नहीं देती है तो ममता बनर्जी साल 2026 तक सिलीगुड़ी में भारत का चिकन नेक कहलाने वाले हिस्से को बंद कर देंगी।”
सौमित्र खान ने आगे कहा, “ममता बनर्जी ऐसा करके पूर्वोत्तर भारत का रास्ता बंद कर देंगी… वह राजनीति के लिए कुछ भी कर सकती हैं… वह अपनी राजनीति के लिए वहाँ आतंकवादियों और अपराधियों को भी जगह दे सकती हैं। न्यायालय और भारत सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए, अन्यथा भारत खतरे में पड़ जाएगा।”