Sunday, November 17, 2024
Homeराजनीति'चिकन नेक बंद कर पूर्वोत्तर का रास्ता काटेंगी, आतंकियों को बसाएँगी': BJP नेता ने...

‘चिकन नेक बंद कर पूर्वोत्तर का रास्ता काटेंगी, आतंकियों को बसाएँगी’: BJP नेता ने कहा- सत्ता के लिए कुछ भी कर सकती हैं ममता बनर्जी, राज्यपाल को लिखी चिट्ठी

सौमित्र खान ने आगे कहा, "ममता बनर्जी ऐसा करके पूर्वोत्तर भारत का रास्ता बंद कर देंगी… वह राजनीति के लिए कुछ भी कर सकती हैं… वह अपनी राजनीति के लिए वहाँ आतंकवादियों और अपराधियों को भी जगह दे सकती हैं। न्यायालय और भारत सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए, अन्यथा भारत खतरे में पड़ जाएगा।"

केंद्रीय मंत्री और पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कोलकाता में हिंसा भड़काने का आरोप लगाया है। उन्होंने राज्यपाल सीवी आनंद बोस को पत्र लिखकर शिकायत की है। वहीं, बंगाल भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सौमित्र खान ने कहा कि सीएम ममता बनर्जी 2026 तक सिलीगुड़ी में भारत के ‘चिकन नेक’ को बंद करके पूर्वोत्तर भारत के रास्ते को बंद कर देंगी।

अपने पत्र में मजूमदार ने लिखा है, “हाल ही में कोलकाता में टीएमसी की छात्र शाखा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा दिए गए बयानों को आपके ध्यान में लाने के लिए यह पत्र लिख रहा हूँ। उन्होंने यह कहते हुए सभा में शामिल लोगों को उकसाया कि ‘मैंने कभी बदला नहीं लिया, लेकिन अब जो करना है, करो’।”

मजूमदार ने अपने पत्र में आगे लिखा है, “राज्य के सर्वोच्च पद से बदला लेने की राजनीति का यह खुला समर्थन चिंताजनक है। इसके अलावा, उन्होंने भड़काऊ टिप्पणी भी की, जिसमें कहा गया कि ‘याद रखें, अगर बंगाल जलता है तो असम, बिहार, झारखंड, ओडिशा और दिल्ली भी जलेंगे’। यह संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति की आवाज नहीं है, यह एक राष्ट्र विरोधी का बयान है।”

सुकांत मजूमदार ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के ये बयान धमकी देने, लोगों को उकसाने, हिंसा भड़काने और लोगों के बीच घृणा का प्रदर्शन है। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी इस पद पर बने रहने के योग्य नहीं हैं। उन्हें तुरंत अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। पत्र में उन्होंने राज्यपाल से उचित कदम उठाने का आग्रह किया है।

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के बयान पर बीजेपी सांसद और पश्चिम बंगाल बीजेपी के उपाध्यक्ष सौमित्र खान ने भी चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा, “मैं पश्चिम बंगाल में रहता हूँ और मुझे डर है कि अगर भारत सरकार इस पर ध्यान नहीं देती है तो ममता बनर्जी साल 2026 तक सिलीगुड़ी में भारत का चिकन नेक कहलाने वाले हिस्से को बंद कर देंगी।”

सौमित्र खान ने आगे कहा, “ममता बनर्जी ऐसा करके पूर्वोत्तर भारत का रास्ता बंद कर देंगी… वह राजनीति के लिए कुछ भी कर सकती हैं… वह अपनी राजनीति के लिए वहाँ आतंकवादियों और अपराधियों को भी जगह दे सकती हैं। न्यायालय और भारत सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए, अन्यथा भारत खतरे में पड़ जाएगा।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

PM मोदी ने कार्यकर्ताओं से बातचीत में दिया जीत का ‘महामंत्र’, बताया कैसे फतह होगा महाराष्ट्र का किला: लोगों से संवाद से लेकर बूथ...

पीएम नरेन्द्र मोदी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश के कार्यकर्ताओं से बातचीत की और उनको चुनाव को लेकर निर्देश दिए हैं।

‘पिता का सिर तेजाब से जलाया, सदमे में आई माँ ने किया था आत्महत्या का प्रयास’: गोधरा दंगों के पीड़ित ने बताई आपबीती

गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस में आग लगाने और 59 हिंदू तीर्थयात्रियों के नरसंहार के 22 वर्षों बाद एक पीड़ित ने अपनी आपबीती कैमरे पर सुनाई है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -