प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नारदा घोटाला के मामले में कोलकाता के पूर्व महापौर और टीएमसी के नेता सोवन चट्टोपाध्याय की पत्नी रत्ना चट्टोपाध्याय, टीएमसी मंत्री साधना पांडे की बेटी श्रेया पांडे, अविजित गांगुली और मोलॉय भट्टाचार्य को नोटिस जारी किया है। इस घोटाले में और भी कई लोगों के नाम शामिल हैं। जिन नेताओं के खिलाफ ईडी द्वारा नोटिस जारी किया गया है, वो पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की काफी करीबी माने जाते हैं।
#Breaking | Narada Scam: ED issues notice to former mayor of Kolkata and TMC neta Sovon Chattopadhya’s wife Ratna Chattopadhya, TMC Minister Sadhan Pandey’s daughter Shreya Pandey, Avijit Ganguly and Moloy Bhattacharya. | @bhavatoshsingh with details. pic.twitter.com/N6VvAqXO1s
— TIMES NOW (@TimesNow) June 1, 2019
ईडी रत्ना चट्टोपाध्याय से इससे पहले पूछताछ कर चुकी है। ईडी के एक अधिकारी ने बताया था कि पूछताछ के लिए दफ्तर आई थी, मगर जल्द ही वो अपने खराब स्वास्थ्य की बात कहकर निकल गई। हालाँकि, रत्ना ने कहा था कि उन्होंने अपनी तरफ से सारे सवालों के जवाब दे दिए हैं और अगर वो उनके जवाब से संतुष्ट नहीं होते हैं और फिर से पूछताछ के लिए बुलाएँगे, तो जाने के लिए तैयार है।
गौरतलब है कि, इससे पहले इस मामले में तृणमूल कॉन्ग्रस के 12 नेताओं के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया गया था। कोलकाता के एक न्यूज़ चैनल ने स्टिंग ऑपरेशन करते हुए पश्चिम बंगाल के सत्तारूढ़ दल तृणमूल कॉन्ग्रेस के कुछ नेताओं को रिश्वत लेते हुए कैमरे पर पकड़ा था। जिसकी जाँच चल रही है। कोर्ट ने इस मामले में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की भी आलोचना की थी।