पश्चिम बंगाल में ‘जय श्री राम’ का नारा फिर से सुर्ख़ियों में लौट आया है। हुगली जिले के स्कूल में परीक्षा के दौरान छात्रों से इस नारे को लेकर ऐसे अजीब सवाल पूछे गए, जो हैरतअंगेज हैं। दसवीं की परीक्षा के दौरान छात्रों से पूछा गया– “जय श्री राम नारे से समाज को होने वाले दुष्परिणाम बताएँ“। यह स्कूल पोलबा क्षेत्र में स्थित है। हालाँकि, मामला प्रकाश में आने के बाद स्कूल के शिक्षक ने माफ़ी माँग ली है।
इसके अलावा ‘कट मनी’ को लेकर भी सवाल पूछे गए। बता दें कि बंगाल में ‘कट मनी’ एक बहुत बड़ा मसला है, जिसने एक तरह से खुलेआम भ्रष्टाचार को आम बना दिया है। यहाँ सरकारी परियोजनाओं को स्वीकृत करने के एवज में और लाभार्थियों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुँचाने के एवज में कई तृणमूल नेता फंड में से अपना हिस्सा निकाल लेते हैं, जिसे ‘कट मनी’ नाम दिया गया है। जनता ने कई बार इसे लेकर विरोध प्रदर्शन भी किया।
स्कूल के टेस्ट में पूछा गया- “कट मनी लौटाने के फायदे बताएँ।” तृणमूल सरकार बार-बार कह चुकी है कि ‘कट मनी’ लेने वाले जनप्रतिनिधियों व नेताओं को आरोपित बना कर उन पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, हुगली के स्कूल द्वारा ‘जय श्री राम’ और ‘कट मनी’ को लेकर पूछे गए सवाल सुर्ख़ियों में हैं।
In Bengal school, question on ‘harmful effect of ‘Jai Shri Ram’ slogan
— Vijaya Rahatkar (@VijayaRahatkar) August 9, 2019
They accuses Saffronisation of Education;but what is this in Mamtas GoondaRaj? Isn’t this is “TMCnisation” of education? It shows desperation of Mamta Gang@KailashOnline @BJP4Bengalhttps://t.co/pGHf7x96xJ
इससे पहले दक्षिण 24 परगना जिले के विष्णुपुर थाना के अंतर्गत आने वाले बाखराहाट उच्च विद्यालय में बाहरी लोगों ने घुस कर छात्रों की सिर्फ़ इसीलिए पिटाई की थी क्योंकि उन्होंने ‘जय श्री राम’ बोला था। स्थिति इतनी गंभीर हो गई थी कि पुलिस को मौके पर पहुँच कर लाठीचार्ज करना पड़ा, तब जाकर बाहरी उत्पातियों को भगाया जा सका। इस मामले को लेकर छात्रों व अभिभावकों ने विरोध प्रदर्शन किया था।
मध्य हावड़ा स्थित श्रीरामकृष्ण शिक्षालय से भी एक गंभीर मामला सामने आया था। यहाँ कक्षा एक में पढ़ने वाले एक छोटे बच्चे की सिर्फ़ इसीलिए पिटाई की गई थी क्योंकि उसने ‘जय श्री राम’ कहा था। इस पिटाई के बाद वो बच्चा स्कूल जाने से डरने लगा।