कॉन्ग्रेस के वरिष्ठ नेता और निज़ामाबाद लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार टी. जीवन रेड्डी का एक वीडियो सामने आया है, जिसको लेकर विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल, इस वीडियो में दिख रहा है कि जीवन रेड्डी अरमूर विधानसभा क्षेत्र के एक गाँव में चुनाव प्रचार के लिए गए हुए हैं। इसी दौरान किसी बात को लेकर उन्होंने एक महिला को थप्पड़ मार दी।
कहा जा रहा है कि जीवन रेड्डी ने जिस महिला को थप्पड़ मारी है, वह ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत काम करने वाली एक मजदूर है। उसने 13 मई 2024 को होने वाले मतदान में चुनाव चिह्न ‘फूल’ को वोट देने की बात कही थी। बता दें कि भाजपा का चुनाव चिह्न कमल है, जिसे आम बोलचाल की भाषा लोग फूल कहते हैं।
Congress Nizamabad candidate Jeevan Reddy……
— Naveena (@TheNaveena) May 3, 2024
Recently CM Revanth Reddy Announced he would be Union Agriculture Minister once INDIA alliance comes to power pic.twitter.com/K0GS5vtdDg
घटना तेलंगाना के निजमाबाद लोकसभा क्षेत्र का है। माना जाता है कि महिला ने फूल वाली तब कही, जब जीवन रेड्डी ने उससे पूछा कि वो किसे वोट देना चाहती हैं। इसी पर महिला ने कहा कि वह फूल को देगी। इसके बाद जीवन रेड्डी ने महिला को थप्पड़ मार दी। बता दें कि भाजपा ने यहाँ धर्मपुरी अरविंद को अपना उम्मीदवार बनाया है।
महिला ने यह भी बताया कि वह हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में कॉन्ग्रेस को वोट किया था, लेकिन अब वह कॉन्ग्रेस को वोट नहीं करेगी। कॉन्ग्रेस से नाराज महिला ने बताया कि उसे अब तक पेंशन की सुविधा नहीं मिली है। वहीं, महिला को थप्पड़ मारने के सवाल पर जीवन रेड्डी ने कहा, “यह प्यार था। यह प्यार था।”
#WATCH | Nizamabad, Telangana | Reacting to a question on a purported video that has gone viral where he was seen slapping a woman, Nizamabad Congress MP candidate Jeevan Reddy says, "…It was lovely, it was lovely, it was lovely…" pic.twitter.com/QaW2tCUw3I
— ANI (@ANI) May 4, 2024
उधर, महिला का कहना है, “मेरे पास न तो घर है और न ही मुझे पेंशन मिलती है। मैंने उनसे (निजामाबाद से कॉन्ग्रेस सांसद उम्मीदवार जीवन रेड्डी) से कहा कि कृपया मुझ पर दया करें। तब उन्होंने मुझे आश्वासन देते हुए कहा- दोरासानी (रानी) आपको यह मिलेगा।” इस दौरान अरमूर विधानसभा में कॉन्ग्रेस के उम्मीदवार रहे विनय रेड्डी भी साथ थे। हालाँकि, विनय रेड्डी चुनाव हार गए थे।