Sunday, December 22, 2024
Homeदेश-समाजआफताब ने कहा - श्रद्धा से हो गई थी नफरत... सबूत मिटाने के लिए...

आफताब ने कहा – श्रद्धा से हो गई थी नफरत… सबूत मिटाने के लिए उसकी तस्वीरें तक मिटा डाली: कुल्लू के जिस होटल में रुके थे दोनों, वहाँ पुलिस ने की छानबीन

हिमाचल प्रदेश में सबूतों की तलाश करते हुए दिल्ली पुलिस कुल्लू के मणिकर्ण पहुँची है। यहॉँ होटल वाइट लोटस में जानकारी हुई कि श्रद्धा और आफ़ताब अप्रैल माह में आए थे।

दिल्ली के मेहरौली इलाके में हुई दलित लड़की श्रद्धा की हत्या का आरोपित आफ़ताब लगातार नए खुलासे कर रहा है। बताया जा रहा है कि आरोपित ने श्रद्धा से बेहद नफरत हो जाने की बात कबूल की है। लाश के टुकड़े करने के बाद उसने श्रद्धा की तस्वीरों को जलाने की भी जानकारी दी है। ये तस्वीरें उसे कत्ल के बाद सबूत मिटाने के लिए की गई घर की सफाई के दौरान मिली थीं। वहीं एक अन्य जानकारी के मुताबिक, अब तक दिल्ली पुलिस खोपड़ी का निचला हिस्सा और 3 हड्डियाँ खोजने में सफल हो पाई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आफताब ने 23 मई को अपने घर की तलाशी ली थी। वह श्रद्धा से जुड़ी हर चीज अपने घर से हटा देना चाहता था। इस दौरान उसे श्रद्धा की 3 तस्वीरें मिली थीं। ये तस्वीरें एक फ्रेम में लगी हुई थी, जो श्रद्धा के कमरे में पड़ी थीं। इसमें एक दोनों के उत्तराखंड टूर की तो दूसरी मुंबई के गेटवे ऑफ़ इंडिया की थी जो दोनों ने एक साथ साल 2020 में खिंचवाई थी। आफ़ताब ने पुलिस को बताया कि उसने पहले फ्रेम तोड़ कर तस्वीरों को निकला और बाद में किचन में ले जा कर उसमें आग लगा दी।

इस बीच दिल्ली पुलिस आफ़ताब को ले कर एक बार फिर से उसके फ़्लैट पर गई। कहा जा रहा है कि यहाँ आफताब से क्राइम सीन को रिक्रिएट करवाया गया। बाद में दिल्ली पुलिस 2 पॉलीथिन में कुछ ले कर फ़्लैट से निकल गई। बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस आफ़ताब के ड्रेनेज से भी श्रद्धा की हड्डियाँ बरामद करने के प्रयास में है। दिल्ली पुलिस की ही टीमें उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भी भेजी गई हैं, जहाँ आफ़ताब के मुताबिक वो श्रद्धा को ले कर कत्ल से पहले टूर पर गया था।

एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में सबूतों की तलाश करते हुए दिल्ली पुलिस कुल्लू के मणिकर्ण पहुँची है। यहाँ होटल वाइट लोटस में जानकारी हुई कि श्रद्धा और आफ़ताब अप्रैल माह में आए थे। जानकारी के मुताबिक होटल मैनेजमेंट ने यहाँ आफ़ताब का पहचान पत्र भी नहीं लिया था। होटल के स्टाफ को नजदीकी पुलिस चौकी ला कर पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि श्रद्धा और आफ़ताब 6 व 8 अप्रैल को गेस्ट हाउस में ठहरे थे।

होटल का पेमेंट गूगल पे से हुआ था। स्टाफ ने पुलिस को बताया कि दोनों के हावभाव सामान्य दिख रहे थे और ऐसा लगा नहीं कि दोनों के बीच कोई झगड़ा हो रहा हो।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘गृहयुद्ध छेड़ना चाहते हैं राहुल गाँधी’: कॉन्ग्रेस नेता को 7 जनवरी को बरेली की कोर्ट में हाजिर होने का आदेश, सरकार बनने पर जाति...

राहुल गाँधी ने अपनी पार्टी का प्रचार करते हुए कहा था कि यदि कॉन्ग्रेस केंद्र में सरकार बनाती है, तो वह वित्तीय और संस्थागत सर्वेक्षण करेगी।

कानपुर में 120 मंदिर बंद मिले: जिन्होंने देवस्थल को बिरयानी की दुकान से लेकर बना दिया कूड़ाघर… वे अब कह रहे हमने कब्जा नहीं...

कानपुर की मेयर प्रमिला पांडेय ने एलान किया है कि सभी मंदिरों को कब्ज़ा मुक्त करवा के वहाँ विधि-विधान से पूजापाठ शुरू की जाएगी
- विज्ञापन -