दिल्ली के मेहरौली इलाके में हुई दलित लड़की श्रद्धा की हत्या का आरोपित आफ़ताब लगातार नए खुलासे कर रहा है। बताया जा रहा है कि आरोपित ने श्रद्धा से बेहद नफरत हो जाने की बात कबूल की है। लाश के टुकड़े करने के बाद उसने श्रद्धा की तस्वीरों को जलाने की भी जानकारी दी है। ये तस्वीरें उसे कत्ल के बाद सबूत मिटाने के लिए की गई घर की सफाई के दौरान मिली थीं। वहीं एक अन्य जानकारी के मुताबिक, अब तक दिल्ली पुलिस खोपड़ी का निचला हिस्सा और 3 हड्डियाँ खोजने में सफल हो पाई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आफताब ने 23 मई को अपने घर की तलाशी ली थी। वह श्रद्धा से जुड़ी हर चीज अपने घर से हटा देना चाहता था। इस दौरान उसे श्रद्धा की 3 तस्वीरें मिली थीं। ये तस्वीरें एक फ्रेम में लगी हुई थी, जो श्रद्धा के कमरे में पड़ी थीं। इसमें एक दोनों के उत्तराखंड टूर की तो दूसरी मुंबई के गेटवे ऑफ़ इंडिया की थी जो दोनों ने एक साथ साल 2020 में खिंचवाई थी। आफ़ताब ने पुलिस को बताया कि उसने पहले फ्रेम तोड़ कर तस्वीरों को निकला और बाद में किचन में ले जा कर उसमें आग लगा दी।
इस बीच दिल्ली पुलिस आफ़ताब को ले कर एक बार फिर से उसके फ़्लैट पर गई। कहा जा रहा है कि यहाँ आफताब से क्राइम सीन को रिक्रिएट करवाया गया। बाद में दिल्ली पुलिस 2 पॉलीथिन में कुछ ले कर फ़्लैट से निकल गई। बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस आफ़ताब के ड्रेनेज से भी श्रद्धा की हड्डियाँ बरामद करने के प्रयास में है। दिल्ली पुलिस की ही टीमें उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भी भेजी गई हैं, जहाँ आफ़ताब के मुताबिक वो श्रद्धा को ले कर कत्ल से पहले टूर पर गया था।
आफताब के घर से निकली पुलिस#ShraddhaWalkar #AftabPoonawalla #Murder #DelhiPolice #shraddhamudercase #NarcoTest @rashid_hashmi pic.twitter.com/2RGCi6DZZX
— India News (@IndiaNews_itv) November 20, 2022
एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में सबूतों की तलाश करते हुए दिल्ली पुलिस कुल्लू के मणिकर्ण पहुँची है। यहाँ होटल वाइट लोटस में जानकारी हुई कि श्रद्धा और आफ़ताब अप्रैल माह में आए थे। जानकारी के मुताबिक होटल मैनेजमेंट ने यहाँ आफ़ताब का पहचान पत्र भी नहीं लिया था। होटल के स्टाफ को नजदीकी पुलिस चौकी ला कर पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि श्रद्धा और आफ़ताब 6 व 8 अप्रैल को गेस्ट हाउस में ठहरे थे।
होटल का पेमेंट गूगल पे से हुआ था। स्टाफ ने पुलिस को बताया कि दोनों के हावभाव सामान्य दिख रहे थे और ऐसा लगा नहीं कि दोनों के बीच कोई झगड़ा हो रहा हो।