अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे जम्मू-कश्मीर के एक छात्र बसीम हिलाल को ज़िला पुलिस ने पुलवामा हमले के बाद बेहद आपत्तिजनक ट्वीट करने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है।
एक तरफ जहाँ इस आतंकी हमले में हमारे सेना के 42 जवान शहीद और दर्जनों घायल हुए हैं, वहीं AMU (अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी) से गणित में बीएससी कर रहे इस कश्मीरी छात्र ने अपने ट्विटर पर “How’s the Jaish” लिखा। इसके बाद उसने अपने इस ट्विटर अकॉउंट को डिएक्टीवेट कर दिया।
बता दें कि बसीम की इस हरक़त के लिए उसे धारा 153A (दो धर्मों में शत्रुता बढ़ाने के लिए) और सूचना एवं प्रौद्योगिक की धारा 67 (इलेक्ट्रॉनिक रूप में अश्लील सामग्री को प्रकाशित या प्रसारित करने के लिए) के तहतमामला दर्ज कर लिया गया है। बसीम को AMU से सस्पेंड भी कर दिया गया है। साथ ही परिसर में उसका प्रवेश भी वर्जित कर दिया गया।
बसीम हिलाल पर एएमयू की तरफ़ से उमर सलीम पीरज़ादा ने बताया कि जब उन्हें इस अत्यधिक आपत्तिजनक ट्वीट का पता चला तो तत्काल संज्ञान लेते हुए बसीम को एएमयू से निलंबित कर दिया गया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय को बदनाम नहीं होने दिया जाएगा।
Aligarh: An FIR has been registered against Basim Hilal, a student of Aligarh Muslim University, for his tweet over yesterday’s #PulwamaAttack . He has been booked under section 153A IPC & Section 67A of the IT Act. Hilal has been suspended by the University.
— ANI UP (@ANINewsUP) February 15, 2019
कुछ समय से छात्रों की राष्ट्रविरोधी गतिविधियों के चलते अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी विवादों में घिरी रहती है। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि जब किसी छात्र को यूनिवर्सिटी से निलंबित किया गया हो, सितंबर 2016 में उरी हमले के बाद मुद्दसर यूसुफ़ नाम के कश्मीरी छात्र को भी आपत्तिजनक कमेंट करने पर यूनिवर्सिटी से निकाल दिया गया था।