एफए कप (FA Cup) मैच में लाइव कवरेज के दौरान अश्लील आवाजें सुनाई देने के मामले में बीबीसी (BBC) ने माफी माँगी है। दरअसल, मोलिनक्स स्टेडियम में खेले गए FA कप के एक मैच में वॉल्वरहैम्प्टन और लिवरपूल की टीमें आमने-सामने थीं। मैच शुरू होने से पहले मैच की कवरेज के दौरान अश्लील आवाजें सुनी गई थीं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, किसी व्यक्ति ने मजाक करने के लिए स्टूडियो में एक मोबाइल छिपा कर रखा था। इस मोबाइल में ही अश्लील साउंड प्ले हुआ था। इस घटना पर बीबीसी ने एक बयान जारी कर माफी माँगी है। बीबीसी ने कहा है, “आज शाम हुए मैच के लाइव कवरेज के दौरान आहत दर्शकों से हम माफी माँगते हैं।”
बता दें कि जब यह घटना हुई तब इंग्लैंड के दिग्गज स्ट्राइकर रहे गैरी लिनेकर (Gary Lineker) कमेंट्री कर रहे थे। इस घटना के बाद लिनेकर ने इस सेल फोन की फोटो ट्वीट की है। उन्होंने कहा है कि यह फोन स्टेडियम में बने सेट के पीछे छिपा हुआ था। इसको लेकर गैरी लिनेकर ने ट्वीट किया, “चलिए, हमने इसे सेट के पीछे टेप किया हुआ पाया। तोड़-फोड़ करना काफी मजेदार रहा।”
Well, we found this taped to the back of the set. As sabotage goes it was quite amusing. 😂😂😂 pic.twitter.com/ikUhBJ38Je
— Gary Lineker 💙💛 (@GaryLineker) January 17, 2023
इस घटना को लेकर गैरी लिनेकर ने बीबीसी के शो न्यूज़नाइट पर कहा कि उन्होंने यह मान लिया था कि किसी पैनलिस्ट के फोन पर वीडियो चल गया है। हालाँकि, आवाजें बहुत जोर से आ रही थीं। इसलिए उन्हें लगा कि यह सब एक मजाक था।
इस शो में जब उनसे यह पूछा गया कि स्टूडियो में आवाज कितनी तेज थी तो उन्होंने कहा कि यह आवाज इतनी तेज कि यदि कोई कान के पास आकर भी कुछ कहता तो वह सुन नहीं पाते। इस आवाज के कारण मैच से पहले होने वाली कवरेज को जारी रखना बेहद मुश्किल हो गया था। उन्होंने यह भी कहा है कि यह तो एक बेहतरीन मजाक था। पता नहीं बीबीसी ने माफी क्यों माँग ली।
FA कप के मैच में हुई इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर इससे जुड़े कई पोस्ट किए गए। यहाँ तक कि स्टेडियम में बैठे दर्शकों ने भी इसको लेकर कंटेंट शेयर किए। हालाँकि, बाद में यूट्यूब प्रैंकस्टर डेनियल जार्विस ने ट्विटर पर एक वीडियो अपलोड कर इस घटना की जिम्मेदारी ली है। जार्विस को जार्वो या जार्वो 69 के नाम से भी जाना जाता है। भारतीय क्रिकेट टीम के कई मैचों में इन्हें मैदान में घुसते हुए भी देखा गया था।
Yes, it was me that pranked the BBC Match of the Day with the sex Phone 🙂 The video coming soon!!!! @BMWJARVO best prankster ever!!!! pic.twitter.com/0kVE1jlvAI
— Jarvo69 (Daniel Jarvis) (@BMWjarvo) January 17, 2023
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लंदन के मशहूर ओवल ग्राउंड में एक टेस्ट मैच के दौरान डेनियल जार्विस इंग्लिश क्रिकेटर जॉनी बेयरस्टो से भिड़ गए थे। इसके बाद उन्हें दो साल के लिए जेल की सजा दी गई थी। यही नहीं, उसके इंग्लैंड या वेल्स में किसी भी एथलेटिक कार्यक्रम में भाग लेने और एक साल तक विदेश यात्रा पर भी रोक लगाई गई थी।