Wednesday, June 25, 2025
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयBBC के स्टूडियो से आने लगी पोर्न वाली उह-आह की आवाज… चल रहा था...

BBC के स्टूडियो से आने लगी पोर्न वाली उह-आह की आवाज… चल रहा था फुटबॉल मैच का Live कवरेज, माँगी माफी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लंदन के मशहूर ओवल ग्राउंड में एक टेस्ट मैच के दौरान डेनियल जार्विस इंग्लिश क्रिकेटर जॉनी बेयरस्टो से भिड़ गए थे। इसके बाद उन्हें दो साल के लिए जेल की सजा दी गई थी। यही नहीं, उसके इंग्लैंड या वेल्स में किसी भी एथलेटिक कार्यक्रम में भाग लेने और एक साल तक विदेश यात्रा पर भी रोक लगाई गई थी।

एफए कप (FA Cup) मैच में लाइव कवरेज के दौरान अश्लील आवाजें सुनाई देने के मामले में बीबीसी (BBC) ने माफी माँगी है। दरअसल, मोलिनक्स स्टेडियम में खेले गए FA कप के एक मैच में वॉल्वरहैम्प्टन और लिवरपूल की टीमें आमने-सामने थीं। मैच शुरू होने से पहले मैच की कवरेज के दौरान अश्लील आवाजें सुनी गई थीं।

रिपोर्ट्स के अनुसार, किसी व्यक्ति ने मजाक करने के लिए स्टूडियो में एक मोबाइल छिपा कर रखा था। इस मोबाइल में ही अश्लील साउंड प्ले हुआ था। इस घटना पर बीबीसी ने एक बयान जारी कर माफी माँगी है। बीबीसी ने कहा है, “आज शाम हुए मैच के लाइव कवरेज के दौरान आहत दर्शकों से हम माफी माँगते हैं।”

बता दें कि जब यह घटना हुई तब इंग्लैंड के दिग्गज स्ट्राइकर रहे गैरी लिनेकर (Gary Lineker) कमेंट्री कर रहे थे। इस घटना के बाद लिनेकर ने इस सेल फोन की फोटो ट्वीट की है। उन्होंने कहा है कि यह फोन स्टेडियम में बने सेट के पीछे छिपा हुआ था। इसको लेकर गैरी लिनेकर ने ट्वीट किया, “चलिए, हमने इसे सेट के पीछे टेप किया हुआ पाया। तोड़-फोड़ करना काफी मजेदार रहा।”

इस घटना को लेकर गैरी लिनेकर ने बीबीसी के शो न्यूज़नाइट पर कहा कि उन्होंने यह मान लिया था कि किसी पैनलिस्ट के फोन पर वीडियो चल गया है। हालाँकि, आवाजें बहुत जोर से आ रही थीं। इसलिए उन्हें लगा कि यह सब एक मजाक था। 

इस शो में जब उनसे यह पूछा गया कि स्टूडियो में आवाज कितनी तेज थी तो उन्होंने कहा कि यह आवाज इतनी तेज कि यदि कोई कान के पास आकर भी कुछ कहता तो वह सुन नहीं पाते। इस आवाज के कारण मैच से पहले होने वाली कवरेज को जारी रखना बेहद मुश्किल हो गया था। उन्होंने यह भी कहा है कि यह तो एक बेहतरीन मजाक था। पता नहीं बीबीसी ने माफी क्यों माँग ली।

FA कप के मैच में हुई इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर इससे जुड़े कई पोस्ट किए गए। यहाँ तक कि स्टेडियम में बैठे दर्शकों ने भी इसको लेकर कंटेंट शेयर किए। हालाँकि, बाद में यूट्यूब प्रैंकस्टर डेनियल जार्विस ने ट्विटर पर एक वीडियो अपलोड कर इस घटना की जिम्मेदारी ली है। जार्विस को जार्वो या जार्वो 69 के नाम से भी जाना जाता है। भारतीय क्रिकेट टीम के कई मैचों में इन्हें मैदान में घुसते हुए भी देखा गया था।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लंदन के मशहूर ओवल ग्राउंड में एक टेस्ट मैच के दौरान डेनियल जार्विस इंग्लिश क्रिकेटर जॉनी बेयरस्टो से भिड़ गए थे। इसके बाद उन्हें दो साल के लिए जेल की सजा दी गई थी। यही नहीं, उसके इंग्लैंड या वेल्स में किसी भी एथलेटिक कार्यक्रम में भाग लेने और एक साल तक विदेश यात्रा पर भी रोक लगाई गई थी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

सीजफायर होने तक लगातार चलता रहा ‘ऑपरेशन सिंधु, युद्ध विराम की घोषणा के बाद जाकर भारत ने अभियान रोका: ईरान-इजरायल से लौटे अब तक...

आपदा के साथ किसी भी अन्य स्थिति में भी भारत ने अब तक कई ऑपरेशन चला कर विदेशों में रह रहे भारतीयों को देश वापस लाने में सफलता हासिल की है।

अपने मुँह मिया मिट्ठू बने ट्रंप हो गए ‘शांतिदूत’, पाकिस्तान ने नोबेल के लिए किया नामित: खुद को युद्ध रोकने वाला ‘मसीहा’ समझते हैं...

ईरान और इजरायल युद्ध में शांति दूत बनने और सीजफायर के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को 2025 नोबेल पुरस्कार के लिए नामिक किया गया है।
- विज्ञापन -