जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने भारतीय सुरक्षा बल के जवानों पर आत्मघाती हमला किया। इस हमले में सेना के दो दर्जन से अधिक जवान शहीद हो गए। आतंकी द्वारा इस कायरतापूर्ण घटना को अंजाम देने के बाद कॉन्ग्रेसी नेता रणदीप सुरजेवाला का एक बेकार-सा बयान सामने आया है।
कॉन्ग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट करके सेना के शहीद 18 बहादुर जवानों को श्रद्धांजलि दी। इसके अलावा उन्होंने दु:ख की इस घड़ी में घटिया बयान देते हुए कहा, “इस मोदी सरकार के पिछले 5 वर्षों में यह 18वाँ बड़ा आतंकी हमला है। 56 इंच की छाती कब जवाब देगी?”
इस तरह सुरजेवाला के इस बयान से साफ ज़ाहिर होता है कि देश की सुरक्षा और सम्मान से भी अधिक वोट बैंक की राजनीति कॉन्ग्रेसी नेताओं के लिए मायने रखती है। जब पूरा देश सेना के जवानों के शहीद होने पर दु:ख महसूस कर रहा है, तब देश की दूसरी सबसे बड़ी राष्ट्रीय पार्टी के प्रवक्ता द्वारा राजनीतिक बयान देना बिल्कुल शर्मनाक है।
Condemn the cowardly terror attack on our jawans in Pulwama, J&K today.
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) February 14, 2019
Our homage to the 18 brave hearts who made the supreme sacrifice & condolences to their family.
Uri, Pathankot, Pulwama- the terror list & compromise of National Security by Modi Govt continues unabated.
यह पहली बार नहीं है जब कॉन्ग्रेस से इस तरह के बयान आए हैं। दिसंबर 2018 में शगीर सईद खान ने राज्य के लोगों से भरोसा दिलाया था कि अगर कॉन्ग्रेस की सरकार बनी तो आतंक के नाम पर मारे गए लोगों के परिवार को एक करोड़ रुपए और सरकारी नौकरी दी जाएगी।
Randeep Surjewala, Congress on #Pulwama attack: We strongly condemn this cowardly attack, we extend condolences to the kin of the jawans who were martyred. This is the 18th big terror attack in the last 5 years under this Modi Govt. When will the 56-inch chest reply? pic.twitter.com/kAQ5aKgCdA
— ANI (@ANI) February 14, 2019
ऐसे में साफ जाहिर होता है कि कॉन्ग्रेस को देश के सुरक्षा या स्वाभिमान की जरा भी चिंता नहीं है। सत्ता पाने के लिए सुरजेवाला जैसे नेता किसी भी स्तर तक नीचे गिर सकते हैं। दर्द की इस घड़ी में जब देश के सभी राजनीतिक दलों को एक साथ इस आत्मघाती हमले के ख़िलाफ़ आवाज बुलंद करना चाहिए था, जब शहीद जवानों के परिवार के साथ खड़ा होना चाहिए था, तब सुरजेवाले ने राजनीतिक बयान देकर कॉन्ग्रेस पार्टी के असली चेहरा को उजागर किया है।