एलन मस्क (Elon Musk) के ट्विटर (Twitter) सँभालने के बाद से ही इसे चलाने के तरीके को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं । सबसे ज्यादा चर्चा ब्लू टिक को लेकर हो रही है, जिसके भुगतान को लेकर तरह तरह की बातें सामने आ रही ह। इससे पहले एक रिपोर्ट सामने आई थी जिसमें कहा गया था कि Twitter पर ब्लू टिक के लिए मस्क 19.99 डॉलर (1651.45 रुपए) चार्ज करेंगे। हालाँकि, अब एक यूजर को दिए जवाब में उन्होंने ब्लू टिक के लिए कम भुगतान किए जाने का इशारा किया है।
दरअसल, लेखक स्टेफेन किंग (Stephen King) ने पेड ब्लू टिक को लेकर गाली तक दे डाली उन्होंने ट्वीट किया, “टिक के लिए 20 डॉलर प्रति महीने? फ** दैट। बल्कि उनलोगों को मुझे पे करना चाहिए। अगर ऐसा होता है तो मैं प्लेटफॉर्म छोड़ दूँगा।”
$20 a month to keep my blue check? Fuck that, they should pay me. If that gets instituted, I’m gone like Enron.
— Stephen King (@StephenKing) October 31, 2022
हालाँकि, मस्क ने लेखक के ट्वीट का शालीनता से जवाब दिया और पूछा कि 8 डॉलर के बारे में क्या ख्याल है? मस्क ने ट्वीट किया कि हमें किसी तरह बिलों का भुगतान करना होगा, ट्विटर पूरी तरह से विज्ञापनदाताओं के भरोसे नहीं रह सकता। उन्होंने पूछा कि 8 डॉलर (660.90 रुपए) के बारे में क्या ख्याल है?
We need to pay the bills somehow! Twitter cannot rely entirely on advertisers. How about $8?
— Elon Musk (@elonmusk) November 1, 2022
हालाँकि, अभी इस पर ज्यादा जानकारी के लिए हमें इंतजार करना होगा। इससे पहले आई न्यूज़ रिपोर्ट्स में बताया गया था कि कंपनी ब्लू टिक जारी रखने के लिए चार्ज लेगी। इसके लिए पहले से ब्लू टिक होल्डर को ‘ट्विटर ब्लू’ का सब्सक्रिप्शन लेना होगा। इसके लिए उन्हें 90 दिन का समय दिया जाएगा।
ट्विटर द्वारा ब्लू टिक के लिए चार्ज किए जाने की रिपोर्ट के बीच देश में तेजी से उभर रहे सोशल मीडिया साइट Koo ने लोगों से ट्विटर छोड़ स्वदेशी साइट पर आने का आग्रह किया है। कू के सह-संस्थापक और सीईओ अप्रमेय राधाकृष्ण ने स्पष्ट किया कि कू की अपने उपयोगकर्ताओं से सत्यापन के लिए शुल्क लेने की कोई योजना नहीं है।
दरअसल ‘द वर्ज‘ ने सोमवार (31 अक्टूबर, 2022) को एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी, जिसमें कहा गया था कि ट्विटर के मालिक एलन मस्क प्लेटफॉर्म के ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन प्लान को एक अधिक महँगी सुविधा में बदलना चाहते हैं। चर्चा थी कि ट्विटर नए ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन के लिए प्रति माह $ 19.99 (1600 रुपये) चार्ज करने की योजना बना रहा है। कंपनी प्रभावी रूप से एक कार्यक्रम को लागू कर रही है, जहाँ उपयोगकर्ताओं से सत्यापन के लिए शुल्क लिया जाएगा।