भारतीय जनता पार्टी के नेता और बीकानेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद अर्जुन राम मेघवाल ने अपने एक बयान में यह साफ कर दिया है कि भारत की तरफ से पाकिस्तान जाने वाला ब्यास नदी का पानी रोक दिया गया है और उसे संरक्षित कर लिया गया है। राजस्थान और पंजाब के हिस्से के पानी को पाकिस्तान जाने से रोकने के लिए उन्होंने भारत सरकार की सराहना की और इसे बड़ी उपलब्धि बताया।
वर्तमान में केन्द्रीय जल संसाधन, गंगा विकास राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि मंत्रालय में इसके बारे में निर्णय लिया गया और इस पर एक्शन भी लिया गया। मेघवाल ने कहा कि भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड से जो उन्हें आँकड़ा प्राप्त हुआ है, उसके मुताबिक 5 लाख 30 हज़ार एकड़ फीट पानी को रोक दिया गया है जो कि पाकिस्तान जा रहा था।
सांसद ने कहा कि अभी तो शुरूआत हुई है, जैसे जैसे पानी को रोका जाएगा और स्टोर किया जाएगा, ये आँकड़ा बढ़ता जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब जैसे ही राजस्थान या पंजाब को पानी की ज़रूरत होगी वो उपलब्ध रहेगा, पीने के लिए भी और सिंचाई के लिए भी।
गौरतलब है कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद केंद्रीय जल संसाधन नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्री नितिन गडकरी ने ऐलान करते हुए कहा था कि अब पाकिस्तान जाने वाले पानी को रोक कर यमुना में लाया जाएगा।
उन्होंने बताया था कि भारत के अधिकार में जो 3 नदियाँ हैं, उनके लिए प्रोजेक्ट्स तैयार कर लिया गया है। उन्होंने कहा था कि भारत से पाकिस्तान की तरफ जाने वाली रावी, व्यास और सतलुज नदी की धारा को पाक की तरफ जाने से रोक कर पंजाब व राजस्थान की तरफ मोड़ दिया जाएगा जिसकी शुरूआत हो चुकी है।