पाकिस्तान में 150 वर्ष पुराने मारी माता मंदिर को ध्वस्त कर दिया गया है। ये मंदिर कराची के सोल्जर बाजार में स्थित था। शनिवार (15 जुलाई, 2023) की सुबह जब हिन्दू समाज के लोग उठे तो उन्होंने पाया कि मंदिर को ध्वस्त किया जा चुका है। शुक्रवार की रात को ये घटना हुई। उस समय इलाके की बिजली काट दी गई थी। उसी समय बुलडोजर और खुदाई की मशीनों के साथ मजदूरों को लाया गया। मंदिर में अब केवल बाहरी की दीवारों के अलावा मुख्य द्वार ही बचा है।
बाकी सब कुछ मिट्टी में मिला दिया गया। मंदिर के भीतर की सारी संरचनाओं को जमींदोज कर दिया गया। बुलडोजर और मशीनें लेकर जो लोग ये काम करने आए थे, उनकी सुरक्षा में पुलिस भी तैनात थी। मुखी चोहितराम मार्ग पर जहाँ ये मंदिर स्थित है, वहाँ से कुछ ही दूरी पर सोल्जर बाजार थाना है। इस मंदिर से थोड़ी दूरी पर एक पंचमुखी हनुमान मंदिर भी स्थित है। उसके महंत रामनाथ मिश्रा ने भी इसकी पुष्टि की कि ये मंदिर बहुत पहले से यहाँ था।
इस मंदिर के प्रांगण में खजानों के गड़े होने की बात भी पहले के ज़माने में कथा-कहानियों में कही जाती थी। ये मंदिर लगभग 500 स्क्वायर यार्ड्स में स्थित था। कुछ प्रभावशाली मुस्लिम जमीन माफिया इस पर नजर गड़ाए हुए थे। मंदिर की संरचना काफी पुरानी हो गई थी और इसकी मरम्मत की जरूरत थी। कराची का मद्रासी हिन्दू समुदाय इसकी देखरेख करता था। यहाँ मरम्मत के काम के लिए देवी-देवताओं की कुछ प्रतिमाओं को एक अलग कमरे में स्थानांतरित किया गया था।
Historic Mari Mata Hindu temple at Karachi demolished by Pak Govt in middle of night !
— Major Surendra Poonia (@MajorPoonia) July 15, 2023
Neither Obama nor Rahul Gandhi/ Soros will say – Hindus/Minorities are not safe in Pakistan pic.twitter.com/TvMCwGujAp
मद्रासी हिन्दू समाज ने बताया है कि इमरान हासमी और रेखा उर्फ़ नागिन बाई द्वारा उन पर दबाव बनाया जा रहा था कि वो इस मंदिर की जमीन खाली कर दें। ये भी चर्चा है कि 7 करोड़ रुपए में भूमि माफिया ने इस मंदिर की जमीन को बेच दिया है और अब यहाँ एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाया जाएगा। नावेद के नाम से फर्जी डाक्यूमेंट्स भी बना लिए गए थे। ये ‘एमिनिटी प्लॉट’ (सरकारी, पूजा-स्थल इत्यादि के लिए) था, लेकिन इसे कागजों में कमर्शियल बता दिया गया।