बांग्लादेश के नटोर जिले में 300 वर्ष पुराने काली मंदिर के पुननिर्माण का कार्य एक बार फिर सोमवार (जुलाई 27, 2020) को शुरू हो गया। भारतीय उच्चायुक्त रीवा गांगुली और आईसीटी डिवीजन के राज्य मंत्री जुनैद अहमद ने खुद सोमवार को उत्तरी बांग्लादेश के इस जिले में काली मंदिर के पुनर्निर्माण का उद्घाटन किया।
बांग्लादेश में भारतीय उच्चायोग ने ट्वीट करते हुए लिखा कि भारतीय उच्चायुक्त रीवा दास और राज्य मंत्री जुनैद ने सोमवार को नटौर में श्री श्री जय काली माता मंदिर के पुनर्निर्माण का उद्घाटन किया। इस अवसर पर सांसद शफीकुल इस्लाम और महापौर उमा चौधरी जॉली मौजूद थे।
बता दें कि ये पुननिर्माण भारत सरकार द्वारा विकास परियोजना स्कीम के अंतर्गत करवाया जा रहा है। मौजूदा सूचना के अनुसार, इसमें 97 लाख बांग्लादेशी टका का खर्चा आएगा।
HC @rivagdas & Hon’ble State ICT minister @zapalak inaugurated the reconstructed Sri Sri Joy Kali Matar Mandir, Natore on 27/7/20. Hon’ble MP, Md. Shafiqul Islam & Hon’ble Mayor, Uma Chowdhury Jolly were present. 300 year old temple’s reconstruction was supported by Govt of India pic.twitter.com/8wfQI8U9e4
— India in Bangladesh (@ihcdhaka) July 27, 2020
एक वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए गांगुली ने कहा कि वे बांग्लादेश के सबसे पुराने मंदिरों में से एक के पुनर्निर्माण करवाने के कदम का समर्थन करती हैं। यूनाइटेड न्यूज ऑफ बांग्लादेश के अनुसार, लालबाजार में स्थित श्री श्री जय काली माता मंदिर के पुनर्निर्माण के लिए एक ज्ञापन (एमओयू) पर 23 अक्तूबर, 2016 को हस्ताक्षर किए गए थे।
बांग्लादेशी मंत्री ने भी इस मौके पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, “हम नटोर को विकास रोल मॉडल के रूप में बनाएँगे। इस प्रयास में हमारा पड़ोसी भारत आने वाले दिनों में हमारा साथ होगा।”
300 year old Kali temple reconstructed with Indian support in Bangladeshhttps://t.co/UXGPq1ufQi
— All India Radio News (@airnewsalerts) July 27, 2020
बता दें कि श्री श्री जयकाली माता मंदिर बांग्लादेश के नटोर में स्थित पौराणिक मंदिरों में से एक है। इसका निर्माण सर्वप्रथम 18वीं शताब्दी में नटोर में बहानी की रानी के दीवान व दीघापटिया राजशागी परिवार के संस्थापक दाताराम रॉय ने किया था। इस मंदिर के परिसर में भगवान शिव का मंदिर भी स्थापित है। इसके अलावा इस मंदिर में हर वर्ष दुर्गा व काली पूजा को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।
गौरतलब है कि बांग्लादेश में केवल मंदिर के पुननिर्माण का जिम्मा भारत ने नहीं उठाया है। कुछ खबरों के अनुसार रामाकृष्ण मंदिर का निर्माण व श्री श्री अन्नमयीजी काली माता मंदिर को भी पहले जैसा बनाने के लिए प्रयास किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त माहिगंज गर्ल्स हाई स्कूल और कुछ कॉलेजों के ग्राउंड फ्लोर व फर्स्ट फ्लोर को बनाना भी भारत सरकार की योजना में है।