Sunday, November 17, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीय'काले लोग सीमा पार नहीं कर सकते': यूक्रेन की सेना पर अफ्रीकी छात्रों से...

‘काले लोग सीमा पार नहीं कर सकते’: यूक्रेन की सेना पर अफ्रीकी छात्रों से भेदभाव के आरोप, बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा

बताया जा रहा है कि अफ्रीकी यूक्रेन की सीमाओं पर 2 दिनों से हैं, लेकिन यूक्रेन की आर्मी और पुलिस उन्हें सीमा पार नहीं करने दे रही है।

रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान यूक्रेन से निकलने का प्रयास कर रहे अफ्रीकी छात्रों ने अपने साथ भेदभाव का आरोप लगाया है। ये वो अफ्रीकी छात्र हैं जो यूक्रेन के पड़ोसी देशों की सीमाओं से निकलना चाह रहे हैं। BBC की पत्रकार स्टीफ़नी हेगर्टी ने ऐसे आरोपों के कई ट्वीट को प्रकाशित किया है। उनके द्वारा प्रकाशित एक ट्वीट में बताया गया है कि बॉर्डर पर करने की कोशिश करती एक नाइजीरियन मेडिकल छात्रा को यूक्रेनी सैनिकों ने रोक लिया। उस से बताया गया कि काले लोग सीमा नहीं पार कर सकते। इसी के साथ उस छात्रा को वापस भेज दिया गया। इसी के साथ उस छात्रा को बताया गया कि पहले यूक्रेन जाएँगे।

पोलैंड की सीमाओं पर तैनात सैनिको के प्रवक्ता ने बताया है कि वो यूक्रेन से हर किसी को अपनी सीमाओं में आने दे रहे हैं। ऐसी ही समस्या भारत के भी एक छात्र के साथ पोलैंड – यूक्रेन बॉर्डर आई थी। बताया गया कि तब उस से यूक्रेनी सैनिको ने कहा था, “जब तुम्हारी सरकार हमें सहयोग नहीं कर रही है, तो हम तुम्हारा क्यों करें ?”

@Damilare_arah नाम के एक ट्विटर हैंडल ने एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में अफ्रीकी लोगों को यूक्रेन के लोगों द्वारा एक ट्रेन में बैठने से रोका जा रहा है। ट्वीट में लिखा गया है, “यूक्रेन का आधिकारिक वीडियो जिसमें अफ्रीकियों को ट्रेन में बैठने से रोका जा रहा है।”

@nzekiev नाम के एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा, “अफ़्रीकी अंतिम लोग होंगे जिन्हे ट्रेन में बैठने दिया जाएगा। यहाँ कीव के रेलवे स्टेशनों पर पहले बच्चे, फिर दूसरे पर महिलाएँ, तीसरे पर पुरुष फिर बचे खुचे अफ्रीकी। हम कई घंटों से ट्रेन का इंतज़ार कर रहे हैं। फिर भी उसमें घुस नहीं पाए। कई अफ्रीकी अभी भी यहाँ से जाने का इंतज़ार कर रहे हैं।”

‘@nzekiev’ नाम के ट्विटर यूजर ने ही एक अन्य ट्वीट शेयर किया है। इसमें बताया गया है कि अफ्रीकी यूक्रेन की सीमाओं पर 2 दिनों से हैं। लेकिन यूक्रेन की आर्मी और पुलिस उन्हें सीमा पार नहीं करने दे रही है।

@nzekiev के एक और वीडियो में दावा किया गया है कि यूक्रेन के सुरक्षा बलों ने उन्हें गोली मार देने की धमकी दी है। इस वीडियो में अफ्रीकियों को कहते सुना जा सकता है कि हमारे पास बंदूकें नहीं हैं।

WHO में विशेष दूत डॉ अलाकीजा (Dr. Ayoade Alakija) ने अपने @yodifiji हैंडल से लिखा, “काले अफ्रीकियों को यूक्रेन में भेदभाव का शिकार होना पड़ रहा है। उन्हें यह भेदभाव यूक्रेन और पोलैंड दोनों से झेलना पड़ रहा है। पश्चिमी देश अफ्रीकियों से उनके समर्थन में खड़े होने के लिए नहीं कह सकते अगर वो हमारे साथ सभ्यता से पेश नहीं आएंगे तो। खास तौर पर युद्ध जैसे समय पर। उन्हें युद्ध क्षेत्र में भुला दिया गया और मरने के लिए छोड़ दिया गया। ये बर्दाश्त नहीं।”

AfricansinUkraine नाम से ट्विटर हैशटैग चलाते हुए @Damilare_arah ने एक और वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में एक महिला अपने 2 माह के बच्चे को खाना खिला रही है। उसे पोलैंड में जाने का इंतज़ार है।

रूस का यूक्रेन पर हमला

24 फरवरी को रूस ने आधिकारिक रूप से यूक्रेन के खिलाफ सैनिक अभियान शुरू कर दिया था। यूक्रेन छात्रों की पढ़ाई के लिए काफी प्रसिद्ध स्थान है। यहाँ विकासशील देशों के ज्यादातर छात्र पढ़ने आते हैं। ख़ास तौर पर अफ्रीकी देशों के। इसके साथ कुछ अन्य सोशल मीडिया पोस्ट में यूक्रेन में अफ्रीकियों के साथ भेदभाव को दिखाने का प्रयास किया गया है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

महाराष्ट्र में महायुति सरकार लाने की होड़, मुख्यमंत्री बनने की रेस नहीं: एकनाथ शिंदे, बाला साहेब को ‘हिंदू हृदय सम्राट’ कहने का राहुल गाँधी...

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने साफ कहा, "हमारी कोई लड़ाई, कोई रेस नहीं है। ये रेस एमवीए में है। हमारे यहाँ पूरी टीम काम कर रही महायुति की सरकार लाने के लिए।"

महाराष्ट्र में चुनाव देख PM मोदी की चुनौती से डरा ‘बच्चा’, पुण्यतिथि पर बाला साहेब ठाकरे को किया याद; लेकिन तारीफ के दो शब्द...

पीएम की चुनौती के बाद ही राहुल गाँधी का बाला साहेब को श्रद्धांजलि देने का ट्वीट आया। हालाँकि देखने वाली बात ये है इतनी बड़ी शख्सियत के लिए राहुल गाँधी अपने ट्वीट में कहीं भी दो लाइन प्रशंसा की नहीं लिख पाए।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -