Monday, December 23, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयसिनेमा में ही नहीं होते जॉम्बी, अमेरिका में सड़क पर भी दिख रहे: Video...

सिनेमा में ही नहीं होते जॉम्बी, अमेरिका में सड़क पर भी दिख रहे: Video में दिखे डरावने हालात, ‘ट्रांक’ महामारी के बारे में जानिए सब कुछ

सोशल मीडिया पर ऐसे कई वायरल हो रहे हैं, जिसमें लोगों को ज़ोंबी ड्रग्स के इस्तेमाल के बाद अजीबोगरीब व्यवहार करते देखा जा सकता है। इसके अलावा वीडियो में केंसिंग्टन के लोगों को ड्रग्स सूँघते, धूम्रपान करते और कुछ लोगों को अपने पैरों की ऊँगलियों पर इंजेक्शन लगाकर नशा करते हुए देखे जा सकता है।

अमेरिका के फिलाडेल्फिया में लोग ‘ट्रांक’ (tranq) के खतरनाक नशे का शिकार हो रहे हैं। केंसिंग्टन की सड़कों पर लोगों को नशे की हालत में देखा जा सकता है। एक यूजर ने सबसे पहले टिक टॉक पर इसका वीडियो क्लिप शेयर किया था। इसके बाद से सोशल मीडिया पर ऐसे कई वायरल हो रहे हैं, जिसमें लोगों को ज़ोंबी ड्रग्स के इस्तेमाल के बाद अजीबोगरीब व्यवहार करते देखा जा सकता है। इसके अलावा वीडियो में केंसिंग्टन के लोगों को ड्रग्स सूँघते, धूम्रपान करते और कुछ लोगों को अपने पैरों की ऊँगलियों पर इंजेक्शन लगाकर नशा करते हुए देखे जा सकता है।

क्या है ‘ट्रांक’

रिपोर्ट्स के अनुसार, Xylazine ड्रग या ‘ट्रांक‘ के अत्यधिक इस्तेमाल के कारण अमेरिका के सामने खतरनाक ड्रग्स संकट खड़ा हो गया है। ‘ट्रांक’ को ‘ज़ोंबी ड्रग्स’ के रूप में भी जाना जाता है। शुरुआत में इसे फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) की तरफ से जानवरों के इलाज में इस्तेमाल करने की मंजूरी मिली थी। लेकिन धीरे-धीरे इसका इस्तेमाल नशे के लिए ड्रग्स के रूप में होने लगा। ‘ट्रांक’ बहुत पावरफुल ड्रग्स है। इसका उपयोग हेरोइन, कोकीन और फेंटेनाइल ड्रग्स को और अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए किया जाता है।

फिलाडेल्फिया के स्वास्थ्य अधिकारियों ने पिछले महीने एक बयान में कहा था कि नशे की महामारी से शहर बुरी तरह प्रभावित हुआ है। न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, फिलाडेल्फिया डिपार्टमेंट ऑफ हेल्थ एंड बोर्ड ऑफ हेल्थ ने कहा, “Xylazine ने फिलाडेल्फिया को बुरी तरह प्रभावित किया है। ओवरडोज नशे से होने वाली मौतों की संख्या बढ़ गई है। साथ ही इसे लेने वाले लोगों को गंभीर घाव भी हो सकते हैं, जो सेप्सिस और विच्छेदन (शरीर के किसी अंग का खराब होना) होने का कारण बन सकते हैं। ड्रग्स ओवरडोज महामारी पर नकेल कसने के लिए हम शहर के अन्य भागीदारों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।”

इस बीच, कॉम्युनि​टी हेल्थ वर्कर्स का कहना है कि उन्होंने पहली बार ड्रग्स के कारण आँतों पर होने वाले प्रभाव को देखा है। नॉन प्रोफिट सैवेज सिस्टर्स की संस्थापक सारा लॉरेल ने कहा कि पिछले चार वर्षों में Xylazine का उपयोग बढ़ा है। वहीं, डिस्ट्रिक्ट अटार्नी लैरी क्रसनर पर ड्रग्स की स्थिति पर नकेल कसने में नाकाम रहने का आरोप लगाया जा रहा है। अपराधों पर अंकुश लगाने और ड्रग्स संकट से निपटने में विफल रहने के कारण 2022 में उनके खिलाफ महाभियोग चलाया गया था। हालाँकि, उनके महाभियोग ट्रायल को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -