Monday, December 23, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीय'कु!#या का बच्चा' - अमेरिकी राष्ट्रपति से पत्रकार ने किया महंगाई पर सवाल, भड़क...

‘कु!#या का बच्चा’ – अमेरिकी राष्ट्रपति से पत्रकार ने किया महंगाई पर सवाल, भड़क गए बायडेन, माइक पर दी गाली

पत्रकार पीटर डूसी का कहना है कि उन्होंने राष्ट्रपति बायडेन से सवाल किया और उसके बाद पीछे शोर आने लगा। उन्होंने राष्ट्रपति ने जो कहा उसे सुना ही नहीं। बाद में अन्य पत्रकारों ने उन्हें बताया कि उन्हें 'सन ऑफ %$' कहा गया है।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बायडेन की सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद से जगह-जगह आलोचना हो रही है। 24 जनवरी 2022 को एक प्रेस वार्ता में एक पत्रकार ने उनसे महंगाई पर क्या सवाल किया, बायडेन इतना भड़क गए कि उन्होंने उस पत्रकार को सबके सामने गाली दे डाली। अब बायडेन की यह वीडियो जगह-जगह वायरल है। लोगों का सवाल है कि क्या उनको मालूम नहीं था कि माइक चालू है या फिर उन्होंने जानबूझकर पत्रकार को सबके सामने गाली दी।

सामने आई जानकारी के मुताबिक, प्रेस कॉन्फ्रेंस में फॉक्स न्यूज के रिपोर्टर पीटर डूसी ने बायडेन से पूछा था कि देश में लगातार बढ़ रही महंगाई से मिड टर्म इलेक्शन में उनकी पार्टी को कितना नुकसान होगा। इस पर बायडेन ने कहा कि इससे नुकसान नहीं फायदा होगा और इसके बाद उन्होंने पत्रकार को धीरे से ‘Stupid son of bi%$’ यानी ‘कु!#या का बच्चा’ कहा। मगर, माइक ऑन होने के कारण ये चीज वहाँ बैठे सभी लोगों को सुनाई दी, जिसके कारण कमरे से निकलते हुए वहाँ मौजूद पत्रकार चिल्लाने लगे।

राष्ट्रपति की वीडियो वायरल होने के बाद पत्रकार डूसी फॉक्स न्यूज पर ही अपने अन्य साथी पत्रकारों से बात करते दिखे। उन्होंने बताया कि उन्होंने तो सवाल किया था लेकिन बाद शोर के कारण जो भी राष्ट्रपति ने कहा वो उन्हें सुनाई नहीं दिया। जब वह बाहर आए तब जाकर उन्हें किसी अन्य पत्रकार ने बताया, “तुमने सुना क्या उन्होंने तुम्हें सन ऑफ ^%% कहा।”

उल्लेखनीय है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकार के साथ हुई इस अभद्रता पर अभी व्हाइट हाउस से कुछ नहीं कहा गया है। बस अंदाजे लग रहे हैं कि शायद राष्ट्रपति बायडेन को मालूम नहीं था कि माइक ऑन है इसलिए उन्होंने धीमी आवाज में इसे कहा था। बता दें कि पत्रकारों से नाराज होना बायडेन के लिए कोई नई बात नहीं है। पिछले हफ्ते की ही बात है जब फॉक्स न्यूज की एक महिला पत्रकार ने यूक्रेन मामले पर उनसे सवाल किया था। पत्रकार ने पूछा था कि वह रूस के राष्ट्रपति के पहले कदम उठाने का इंतजार क्यों कर रहे हैं। इस पर बायडेन ने गुस्सा निकालते हुए कहा था कि ये बेहद बेवकूफों वाला सवाल है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -