अमेरिकी राष्ट्रपति जो बायडेन की सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद से जगह-जगह आलोचना हो रही है। 24 जनवरी 2022 को एक प्रेस वार्ता में एक पत्रकार ने उनसे महंगाई पर क्या सवाल किया, बायडेन इतना भड़क गए कि उन्होंने उस पत्रकार को सबके सामने गाली दे डाली। अब बायडेन की यह वीडियो जगह-जगह वायरल है। लोगों का सवाल है कि क्या उनको मालूम नहीं था कि माइक चालू है या फिर उन्होंने जानबूझकर पत्रकार को सबके सामने गाली दी।
बायडनवा calls a reporter SoB pic.twitter.com/k5AMDldqrf
— iMac_too (@iMac_too) January 25, 2022
सामने आई जानकारी के मुताबिक, प्रेस कॉन्फ्रेंस में फॉक्स न्यूज के रिपोर्टर पीटर डूसी ने बायडेन से पूछा था कि देश में लगातार बढ़ रही महंगाई से मिड टर्म इलेक्शन में उनकी पार्टी को कितना नुकसान होगा। इस पर बायडेन ने कहा कि इससे नुकसान नहीं फायदा होगा और इसके बाद उन्होंने पत्रकार को धीरे से ‘Stupid son of bi%$’ यानी ‘कु!#या का बच्चा’ कहा। मगर, माइक ऑन होने के कारण ये चीज वहाँ बैठे सभी लोगों को सुनाई दी, जिसके कारण कमरे से निकलते हुए वहाँ मौजूद पत्रकार चिल्लाने लगे।
Peter Doocy the reporter abused by liberal icon बायडनवा is quite cool about the whole thing pic.twitter.com/ywITLdI4GC
— iMac_too (@iMac_too) January 25, 2022
राष्ट्रपति की वीडियो वायरल होने के बाद पत्रकार डूसी फॉक्स न्यूज पर ही अपने अन्य साथी पत्रकारों से बात करते दिखे। उन्होंने बताया कि उन्होंने तो सवाल किया था लेकिन बाद शोर के कारण जो भी राष्ट्रपति ने कहा वो उन्हें सुनाई नहीं दिया। जब वह बाहर आए तब जाकर उन्हें किसी अन्य पत्रकार ने बताया, “तुमने सुना क्या उन्होंने तुम्हें सन ऑफ ^%% कहा।”
उल्लेखनीय है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकार के साथ हुई इस अभद्रता पर अभी व्हाइट हाउस से कुछ नहीं कहा गया है। बस अंदाजे लग रहे हैं कि शायद राष्ट्रपति बायडेन को मालूम नहीं था कि माइक ऑन है इसलिए उन्होंने धीमी आवाज में इसे कहा था। बता दें कि पत्रकारों से नाराज होना बायडेन के लिए कोई नई बात नहीं है। पिछले हफ्ते की ही बात है जब फॉक्स न्यूज की एक महिला पत्रकार ने यूक्रेन मामले पर उनसे सवाल किया था। पत्रकार ने पूछा था कि वह रूस के राष्ट्रपति के पहले कदम उठाने का इंतजार क्यों कर रहे हैं। इस पर बायडेन ने गुस्सा निकालते हुए कहा था कि ये बेहद बेवकूफों वाला सवाल है।