इंग्लैंड में लेबर पार्टी की उपनेता हैं एंजेला रेनर (Angela Rayner)। इन पर वहाँ के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (British PM Boris Johnson) की पार्टी के नेताओं ने कुछ आरोप लगाया है। आरोप यह है कि एंजेला रेनर ने प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के सामने अपने दोनों पैर फैलाए, फिर उसे एक-दूसरे के ऊपर क्रॉस करके रखा। कहा गया कि ऐसा इन्होंने प्रधानमंत्री का ध्यान भटकाने के लिए किया।
ब्रिटिश मीडिया में इस खबर को ‘बेसिक इंस्टिक्ट्स’ वाली चाल या रणनीति के नाम से परोसा जा रहा है। दरअसल ‘बेसिक इंस्टिक्ट्स (Basic Instinct)’ 1992 में आई एक फिल्म है। इसमें हॉलीवुड अभिनेत्री शेरोन स्टोन (Sharon Stone) है। दोनों पैरों को फैलाना, फिर उसे एक-दूसरे के ऊपर क्रॉस करके रखना – सामने वाले मर्द का ध्यान भटकाने के लिए फेमस यह सीन शेरोन स्टोन ने ही किया था।
हुआ यह कि एंजेला रेनर प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को ब्रिटिश संसद में घेरने की कोशिश कर रही थीं। इसके जवाब में सत्ता पक्ष के सांसदों ने हॉलीवुड अभिनेत्री शेरोन स्टोन की 1992 में आई ‘बेसिक इंस्टिक्ट्स (Basic Instinct)’ फिल्म का हवाला देते हुए रेनर पर निशाना साधा। उन्होंने रेनर की तुलना अभिनेत्री से करते हुए कहा कि वह केवल संसद में बैठे लोगों का ध्यान भटकाना चाहती हैं।
एक अन्य सांसद ने तो यहाँ तक कह दिया, “रेनर यह बात अच्छे से जानती हैं कि वह बोरिस का मुकाबला नहीं कर सकतीं, लेकिन उनके पास अन्य कौशल भी हैं, जिससे वह खुद को साबित करने का प्रयास करती हैं।”
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की पार्टी का नाम कंजर्वेटिव पार्टी है। इसी कंजर्वेटिव पार्टी के कुछ नेताओं ने जो आरोप लगाया, उन पर लेबर पार्टी की उपनेता एंजेला रेनर ने कहा – भद्दा सा, गंदा सा आरोप। लिंगभेद और स्त्री जाति से नफरत करने वालों का लगाया गया आरोप।
As much as I disagree with @AngelaRayner on almost every political issue I respect her as a parliamentarian and deplore the misogyny directed at her anonymously today.
— Boris Johnson (@BorisJohnson) April 24, 2022
प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (British PM Boris Johnson) ने भी ट्वीट कर ऐसे आरोपों को गलत बताया।
कौन हैं एंजेला रेनर
एंजेला रेनर (Angela Rayner) 41 वर्ष की हैं। कहा जाता है कि उन्होंने 16 साल की उम्र में गर्भवती होने के कारण स्कूल छोड़ दिया था। रेनर संसद और सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को हटाने की माँग करती रहती हैं।
Honesty and integrity matter.
— Angela Rayner 🌹 (@AngelaRayner) April 22, 2022
This Prime Minister has lost the trust of the public, the confidence of his own MPs and the authority to lead our country.
I was proud to close yesterday’s debate in Parliament. Boris Johnson will now face the consequences of his actions. 👇🏻 pic.twitter.com/XIY3qE9xg3
लॉकडाउन के दौरान नियमों का उल्लंघन करने के आरोपों से घिरे बोरिस जॉनसन को लेकर रेनर ने कहा था, “अगर नई रिपोर्ट सही हैं, तो इसका मतलब है कि प्रधानमंत्री ने न केवल ऐसी पार्टियों में भाग लिया, बल्कि उनमें से कम से कम एक को आयोजित करने में अहम भूमिका भी निभाई।” रेनर ने जॉनसन पर ब्रिटिश लोगों को जानबूझ कर गुमराह करने का आरोप लगाया था।