अमेरिका की 30 से ज्यादा यूनिवर्सिटियों में इन दिनों फिलीस्तीन के लिए प्रदर्शन चल रहे हैं। इस बीच हडकंप मचाने और दुर्व्यवहार करने के आरोप में पुलिस ने 900 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है। ताजा मामला हॉवर्ड यूनिवर्सिटी का है। वहाँ इजरायल विरोधी प्रदर्शनकारियों ने जॉन हॉवर्ड के उस मूर्ति के ऊपर फिलीस्तीन का झंडा फहराया जहाँ सिर्फ और सिर्फ अमेरिका झंडे को ही फहराने की अनुमति होती है।
इस हरकत की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो में अलग-अलग समय पर मूर्ति के हाथ में झंडा और फिर सिर के ऊपर झंडा साफ देखा जा सकता है। हॉर्वर्ड के प्रवक्ता ने इस घटना को यूनिवर्सिटी पॉलिसी का उल्लंघन बताते हुए कहा कि इन प्रदर्शनों में शामिल छात्रों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन का स्पष्ट संदेश है कि ऐसी हरकतें किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएँगी।
🚨BREAKING: Students at Harvard University raise the Palestinian flag over the John Harvard statute in Harvard Yard shortly after the Dean of Student Affairs threatened to refer them to a disciplinary council.
— Suppressed News. (@SuppressedNws) April 27, 2024
The kuffiyeh on the statue was added again after it was removed by… pic.twitter.com/CIAQjs5X65
वहीं एक स्टूडेंट्स द्वारा निकाले जा रहे समाचार पत्र हार्वर्ड क्रिमसन ने इस संबंध में जानकारी दी कि शनिवार शाम को परिसर में तीन फिलिस्तीनी झंडे फहराए गए थे। बाद में हार्वर्ड प्रशासन द्वारा ये झंडे हटाए गए। प्रदर्शनकारी चिल्लाते रहे ‘शर्म करो’ ‘आजाद फ़िलीस्तीन… फ़िलिस्तीन आज़ाद होगा’ के नारे लगाए।
बता दें कि इस समय अमेरिका की कोलंबिया यूनिवर्सिटी, येल यूनिवर्सिटी इंडियाना यूनिवर्सिटी, अरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी और वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी सहित कई यूनिवर्सिटियों में फिलीस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन चल रहे हैं। हावर्ड की घटना से पहले सदर्न कैनिफोर्निया कैंपस में सैंकड़ों छात्रों ने टेंट लगाकर प्रदर्शन किया था।
US police have detained around 900 people over the past 10 days at pro-Palestinian demonstrations held on the campuses of some of the nation's largest universities, the Washington Post reported.
— Sputnik (@SputnikInt) April 28, 2024
According to the newspaper, the detentions were the largest law enforcement response… pic.twitter.com/bIWKiFwbkc
हालत तब बिगड़े थे जब कुछ प्रदर्शनकारी छात्रों हिंसक हो गए थे। कुछ वीडियोज सोशल मीडिया में भी सामने आई थी जिनमें दिख रहा था कि प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस बल का प्रयोग कर रही है। माहौल बिगाड़ने वालों को पकड़कर हिरासत में लिया जा रहा है। कॉलेजों में भी सिर्फ छात्रों को उनकी आईडी कार्ड देखकर ही एंट्री दिया जा रही है। हॉवर्ड यूनिवर्सिटी के अलावा कोलंबिया यूनिवर्सिटी, साउथ कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में भी बवाल है। टेंट लगाकर डेरा जमाया जा रहा है और प्रशासन से भिड़ा जा रहा है।