Friday, November 15, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयहॉवर्ड यूनिवर्सिटी में जहाँ लगता था अमेरिकी फ्लैग, वहाँ लगाया फिलीस्तीन का झंडा: US...

हॉवर्ड यूनिवर्सिटी में जहाँ लगता था अमेरिकी फ्लैग, वहाँ लगाया फिलीस्तीन का झंडा: US में अब तक 900 प्रदर्शनकारी गिरफ्तार, प्रशासन ने दिखाई सख्ती

हॉर्वर्ड के प्रवक्ता ने झंडा फहराने वाली घटना को यूनिवर्सिटी पॉलिसी का उल्लंघन बताते हुए कहा कि इन प्रदर्शनों में शामिल छात्रों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन का स्पष्ट संदेश है कि ऐसी हरकतें किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएँगी।

अमेरिका की 30 से ज्यादा यूनिवर्सिटियों में इन दिनों फिलीस्तीन के लिए प्रदर्शन चल रहे हैं। इस बीच हडकंप मचाने और दुर्व्यवहार करने के आरोप में पुलिस ने 900 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है। ताजा मामला हॉवर्ड यूनिवर्सिटी का है। वहाँ इजरायल विरोधी प्रदर्शनकारियों ने जॉन हॉवर्ड के उस मूर्ति के ऊपर फिलीस्तीन का झंडा फहराया जहाँ सिर्फ और सिर्फ अमेरिका झंडे को ही फहराने की अनुमति होती है।

इस हरकत की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो में अलग-अलग समय पर मूर्ति के हाथ में झंडा और फिर सिर के ऊपर झंडा साफ देखा जा सकता है। हॉर्वर्ड के प्रवक्ता ने इस घटना को यूनिवर्सिटी पॉलिसी का उल्लंघन बताते हुए कहा कि इन प्रदर्शनों में शामिल छात्रों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन का स्पष्ट संदेश है कि ऐसी हरकतें किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएँगी।

वहीं एक स्टूडेंट्स द्वारा निकाले जा रहे समाचार पत्र हार्वर्ड क्रिमसन ने इस संबंध में जानकारी दी कि शनिवार शाम को परिसर में तीन फिलिस्तीनी झंडे फहराए गए थे। बाद में हार्वर्ड प्रशासन द्वारा ये झंडे हटाए गए। प्रदर्शनकारी चिल्लाते रहे ‘शर्म करो’ ‘आजाद फ़िलीस्तीन… फ़िलिस्तीन आज़ाद होगा’ के नारे लगाए।

बता दें कि इस समय अमेरिका की कोलंबिया यूनिवर्सिटी, येल यूनिवर्सिटी इंडियाना यूनिवर्सिटी, अरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी और वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी सहित कई यूनिवर्सिटियों में फिलीस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन चल रहे हैं। हावर्ड की घटना से पहले सदर्न कैनिफोर्निया कैंपस में सैंकड़ों छात्रों ने टेंट लगाकर प्रदर्शन किया था।

हालत तब बिगड़े थे जब कुछ प्रदर्शनकारी छात्रों हिंसक हो गए थे। कुछ वीडियोज सोशल मीडिया में भी सामने आई थी जिनमें दिख रहा था कि प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस बल का प्रयोग कर रही है। माहौल बिगाड़ने वालों को पकड़कर हिरासत में लिया जा रहा है। कॉलेजों में भी सिर्फ छात्रों को उनकी आईडी कार्ड देखकर ही एंट्री दिया जा रही है। हॉवर्ड यूनिवर्सिटी के अलावा कोलंबिया यूनिवर्सिटी, साउथ कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में भी बवाल है। टेंट लगाकर डेरा जमाया जा रहा है और प्रशासन से भिड़ा जा रहा है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

कश्मीर को बनाया विवाद का मुद्दा, पाकिस्तान से PoK भी नहीं लेना चाहते थे नेहरू: अमेरिकी दस्तावेजों से खुलासा, अब 370 की वापसी चाहता...

प्रधानमंत्री नेहरू पाकिस्तान के साथ सीमा विवाद सुलझाने के लिए पाक अधिकृत कश्मीर सौंपने को तैयार थे, यह खुलासा अमेरिकी दस्तावेज से हुआ है।

‘छिछोरे’ कन्हैया कुमार की ढाल बनी कॉन्ग्रेस, कहा- उन्होंने किसी का अपमान नहीं किया: चुनावी सभा में देवेंद्र फडणवीस की पत्नी को लेकर की...

कन्हैया ने फडणवीस पर तंज कसते हुए कहा, "हम धर्म बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं और डेप्युटी सीएम की पत्नी इंस्टाग्राम पर रील बना रही हैं।"

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -