Friday, September 13, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयहाइवे ब्लॉक कर बस रोकी, यात्रियों को नीचे उतार चेक की ID, 23 लोगों...

हाइवे ब्लॉक कर बस रोकी, यात्रियों को नीचे उतार चेक की ID, 23 लोगों की गोली मारकर हत्या: अपनी ही लगाई आग से बलूचिस्तान में जला पाकिस्तान

इस हमले में मरने वाले 20 लोग पाकिस्तानी पंजाब प्रांत से हैं जबकि 3 लोग बलूचिस्तान के रहने वाले थे। सुरक्षा बलों ने मौके पर पहुँच कर मोर्चा संभाल लिया है, वह हमले की जाँच कर रहे हैं। अभी तक किसी भी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में अज्ञात बंदूकधारियों ने एक हाइवे पर कई गाड़ियों पर हमला किया। हमलावरों ने उन लोगों को मौत के घात उतार दिया जो पंजाब प्रांत से तालुक रखते थे। बलूचिस्तान में हुए इस हमले में कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई है। हमलवारों ने लोगों को मारने के अलावा लगभग एक दर्जन गाड़ियों को आग भी लगा दी और फरार हो गए।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह हमला बलूचिस्तान के मूसाखेल जिले में सोमवार (26 अगस्त, 2024) को हुआ। यहाँ एक अंतरराज्यीय हाइवे को हमलावरों ने बंद कर दिया। इसके बाद यहाँ आने वाली गाड़ियों से लोगों को उतार कर उनकी पहचान पूछी। जो लोग पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के रहने वाले थे, उनको अलग कर लिया गया और अंधाधुंध गोलियाँ बरसाई गईं।

इसके बाद हमलावरों ने यहाँ से जाते समय 10 गाड़ियों में आग लगा दी। हमलावर किस समूह से थे यह अभी पता नहीं चल पाया है। बलूचिस्तान प्रशासन ने हमले की सूचना के बाद यहाँ से मृतकों के शवों को हटवाया और घायलों को अस्पताल पहुँचाया है।

बताया गया है कि इस हमले में मरने वाले 20 लोग पाकिस्तानी पंजाब प्रांत से हैं जबकि 3 लोग बलूचिस्तान के रहने वाले थे। सुरक्षा बलों ने मौके पर पहुँच कर मोर्चा संभाल लिया है, वह हमले की जाँच कर रहे हैं। अभी तक किसी भी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

माना जा रहा है कि हमला किसी बलूच विद्रोही संगठन ने किया है। बलूच विद्रोही लगातार कहते आए हैं कि उनके संसाधनों पर पंजाब के लोग कब्जा करते हैं। वह बलूचिस्तान में सेना और पाकिस्तान की सरकार के दमन से नाराज हैं। बलूच विद्रोही इससे पहले भी चीनी नागरिकों और पंजाबियों पर हमला कर चुके हैं। उनकी सेना से लगातार लड़ाई चल रही है।

मूसाखेल में हुए हमले के अलावा भी पाकिस्तान में कई जगह हमले एक साथ हुए हैं। रविवार से सोमवार के बीच कलात, मुस्तांग समेत कई जगहों पाक फ़ौज निशाने पर ली गई है। मूसाखेल में हुए इस हमले की पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ और राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने निंदा की और कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

पैरालंपिक खिलाड़ियों ने खेलो इंडिया-TOPS को क्यों समर्पित किए सभी 29 मेडल, क्यों PM मोदी का मतलब बताया ‘परम मित्र’: जानिए सब कुछ

पीएम मोदी ने शुक्रवार को देश के पैरालंपिक खिलाड़ियों से मुलाक़ात की और उनकी राय जानी। खिलाड़ियों ने पीएम मोदी को परम मित्र बताया है।

सरवर चिश्ती ने ‘वक्फ बिल’ पर मुस्लिमों को भड़काया, कहा- सो क्यों रहे हो मियाँ, सड़कों पर उतरना पड़ेगा: ‘शाकाहारी लंगर’ वाले अजमेर दरगाह...

वीडियो में चिश्ती मौलाना तौकीर रजा और सज्जाद नोमानी जैसे कट्टर इस्लामिक उपदेशकों का समर्थन करता नजर आया, जिन पर भगवा लव ट्रैप साजिश का प्रचार करने का आरोप है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -