Thursday, September 19, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयपाकिस्तान में भीड़ ने तोड़ दी अहमदिया मुस्लिमों की मस्जिद: हथौड़ा लेकर घुसे और...

पाकिस्तान में भीड़ ने तोड़ दी अहमदिया मुस्लिमों की मस्जिद: हथौड़ा लेकर घुसे और दीवार पर लिखी दी आपत्तिजनक बातें, अब तक 11 ऐसे हमले

अहमदिया मुस्लिमों को दावा है कि उन्होंने मामले की पूरी जानकारी पुलिस को देते हुए शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने यह भी कहा है कि शिकायत में मस्जिद के अंदर घुसकर हुए हमले की बात कही गई है।


पाकिस्तान में अहमदिया मुस्लिमों पर अत्याचार और उनकी मस्जिदों को तोड़ने की घटनाएँ लगातार बढ़ती जा रहीं हैं। अब कराची में दिन-दहाड़े अहमदिया मुस्लिमों की एक मस्जिद में तोड़फोड़ करने मामला सामने आया। कहा जा रहा है कि सोमवार (24 जुलाई, 2023) दोपहर करीब एक दर्जन लोगों ने हथौड़ा से मस्जिद की मीनार तोड़ दी। इसके बाद मस्जिद की दीवारों पर विवादास्पद बातें लिख दीं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, घटना कराची के ड्रिघ रोड इलाके में शाह फैसल कॉलोनी में स्थित ‘बैत उल मुबारिक’ मस्जिद की है। इस मामले में जमात-ए-अहमदिया के प्रवक्ता आमिर महमूद ने कहा है कि दोपहर करीब 3:45 बजे एक दर्जन लोग मस्जिद में घुस आए। हमलवारों ने हथौड़ों से मीनार को तोड़ दिया और दीवारों पर विवादास्पद बातें लिख दीं।

आमिर महमूद का दावा है कि इस साल अब तक पाकिस्तान में अहमदिया मुस्लिमों की 11 मस्जिदों पर हमले हो चुके हैं। इससे पहले सदर और मार्टिन क्वार्टर में भी दो मस्जिदों में तोड़फोड़ की घटना हुई थी। शिकायत दर्ज होने के बाद भी पुलिस ने किसी को गिरफ्तार नहीं किया। इस मामले में स्थानीय पुलिस का कहना है कि मस्जिद में हमला हुआ है। लेकिन एक दर्जन नहीं बल्कि 4-5 लोगों ने ही घटना को अंजाम दिया। कुछ हमलावर हेलमेट पहने हुए थे। वहीं कुछ ने कपड़े से अपना चेहरा ढँक रखा था।

पुलिस ने आगे कहा है कि मस्जिद तोड़ने वाले लोग सीढ़ी के सहारे मस्जिद में घुसे थे। इसके बाद मीनार तोड़ी और फरार हो गए। अहमदिया मुस्लिमों से इस मामले में शिकायत दर्ज कराने के लिए कई बार कहा गया है। लेकिन उन्होंने अब तक शिकायत दर्ज नहीं कराई। पुलिस का यह भी कहना है कि अहमदिया मुस्लिमों को मीनार बनाने की इजाजत नहीं थी। इसके बाद भी मीनार बनाई गई थी।

हालाँकि, अहमदिया मुस्लिमों को दावा है कि उन्होंने मामले की पूरी जानकारी पुलिस को देते हुए शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने यह भी कहा है कि शिकायत में मस्जिद के अंदर घुसकर हुए हमले की बात कही गई है। साथ ही इसके सबूत के लिए सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध कराए गए हैं। हमले के बाद का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में टूटी हुई मीनार व मस्जिद के बगल से खड़ी हुई सीढ़ी देखी जा सकती है। साथ ही वीडियो में एक व्यक्ति कह रहा है कि हमलावर नकाब लगाए हुए थे और बाइक से आए थे।

बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के जेहलम जिले में पुलिस ने ही अहमदिया मुस्लिमों की मस्जिद तोड़ दी थी। दरअसल, पाकिस्तान की इस्लामिक कट्टरपंथी पार्टी तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (TLP) ने पाकिस्तान सरकार से मस्जिद की मीनारें तोड़ने के लिए कहा था। मीनार न तोड़ने पर TLP द्वारा खुद ही उसे ध्वस्त करने की धमकी दी गई थी। ज्ञात हो कि साल 1974 में तत्कालीन प्रधानमंत्री जुल्फिकार अली भुट्टो ने संविधान में संशोधन कर अहमदिया मुस्लिमों को गैर मुस्लिम घोषित करार दिया था। इसके बाद से अहमदिया मुस्लिमों को भेदभाव, उत्पीड़न और हमलों का सामना करना पड़ रहा है।

अहमदिया मुस्लिमों को ‘काफ़िर’ बताने पर मोदी सरकार ने जताई नराजगी

गौरतलब है कि आंध्र प्रदेश वक्फ बोर्ड ने एक फतवा जारी कर  अहमदिया समाज को ‘ग़ैर-मुस्लिम’ और ‘काफ़िर’ घोषित कर दिया है। इसको लेकर केन्द्र सरकार ने घृणा फैलाने वाली हरकत बताते हुए राज्य सरकार को फटकार लगाई थी। साथ ही पूछा था कि किस ‘आधार’ और ‘अधिकार’ से यह फतवा जारी किया गया।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

भले फाइनल हार गई टीम इंडिया, पर भारत की अर्थव्यवस्था में ₹11637 करोड़ जोड़ गया क्रिकेट वर्ल्ड कप: 48 हजार नई नौकरियाँ भी पैदा...

ICC द्वारा जारी की रिपोर्ट के अनुसार, लगभग 45 दिन चले इस विश्व कप के कारण भारत की अर्थव्यवस्था को ₹11,637 करोड़ का फायदा मिला है।

नंदू पासवान और गौतम पासवान के विवाद में जली नवादा की महादलित बस्ती, ‘बहुजनों पर हमला’ बता जाति की आग लगाने निकल पड़े राहुल...

बिहार को एक बार फिर से जातीय हिंसा की आग में झोंकने की कोशिश की जा रही है। नवादा में महादलित समुदाय के दर्जनों घरों में आग लगा दी गई।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -