पाकिस्तान में हिंदूओं और मंदिरों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। ताजा मामला सिंध प्रांत के कोटरी का है। यहाँ एक प्राचीन हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि कुछ अज्ञात बदमाशों ने मंदिर भगवान की मूर्तियों को खंडित कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पाकिस्तानी न्यूज वेबसाइट डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, हैदराबाद के जमशोरो के कोटरी में बुधवार (28 अक्टूबर 2021) देर रात प्राचीन शिव मंदिर का ताला तोड़कर अज्ञात हमलावरों ने सोने के जेवर, चाँदी के तीन हार, मंदिर की दान पेटी से लगभग 25,000 रुपए और अन्य कीमती सामान चुरा लिए। मंदिर की देखरेख करने वाले ने बताया कि हार का वजन 10 तोले था।
पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मंदिर की देखरेख करने वाले भगवानदास की शिकायत पर धारा 457, 380, 295 और 297 पीपीसी के तहत मामला दर्ज किया है। जमशोरो के एसएसपी जावेद बलोच ने बताया कि मंदिर प्रबंधन को पास के आवासीय इलाके से कुछ लोगों पर मंदिर में लूटपाट करने का शक है। हालाँकि, उन्होंने प्रतिमाओं के खंडित होने से इनकार किया है, लेकिन बताया गया है कि दीवाली के मौके पर क्षेत्र में तनाव फैलाने के मकसद से इस घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने चारों तरफ मंदिरों की सुरक्षा बढ़ा दी है।
Pakistan: Hindu temple in Sindh province vandalised, valuables looted ahead of Diwali https://t.co/qNad2L2Sny
— Republic (@republic) October 31, 2021
इस बीच, सिंध के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री ज्ञानचंद इसरानी ने एसएसपी को एफआईआर दर्ज करने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना ऐसे समय में सामने आई है, जब हिंदू समुदाय दीवाली का त्योहार मनाने में व्यस्त था। यह बेहद शर्मनाक है। उन्होंने एसएसपी को जिले में मंदिरों के चारों ओर सुरक्षा कड़ी करने का निर्देश दिया है, ताकि इस तरह की घटना दोबारा ना हो। बताया जा रहा है कि चोरी किए गए जेवर और अन्य सामान की कीमत 20 से 25 लाख रुपए है।
गौरतलब है कि इसी साल अगस्त में पाकिस्तान में हिंदू मंदिर को निशाना गया था। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो में कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवादी हिंदुओं के मंदिर में घुसकर भगवान गणेश, शिव-पार्वती की मूर्तियों को तोड़ते हुए नजर आ रहे थे। इसके साथ ही उन्होंने मंदिर में लगे झूमर, घंटे को भी तहस-नहस कर दिया और मंदिर परिसर को भी काफी नुकसान पहुँचाया था।