Monday, December 23, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीय'कानून से बढ़कर कोई नहीं': वर्ल्ड नंबर 1-9 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता, फिर भी...

‘कानून से बढ़कर कोई नहीं’: वर्ल्ड नंबर 1-9 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता, फिर भी ऑस्ट्रेलिया ने नोवाक जोकोविच को एयरपोर्ट से लौटाया

बताया जा रहा है कि ऑस्ट्रेलियाई सरकार के फैसले को वे अदालत में चुनौती दे सकते हैं। यह खबर भी आई थी कि ऑस्ट्रेलियन ओपन में हिस्सा लेने के लिए जोकोविच को वैक्सीनेशन नियमों में छूट दी गई थी।

टेनिस खिलाडी नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) को ऑस्ट्रेलिया (Australia) में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई है। ऐसा उनके फुली वैक्सीनेटेड (Corona Vaccine) नहीं होने के कारण किया गया है। उनके वीज़ा को भी रद्द कर दिया गया है। यह जानकारी ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन (Scott Morrison) ने 6 जनवरी (गुरुवार) को दी। ऑस्ट्रेलियन ओपन (Australian Open) में हिस्सा लेने के लिए पहुँचे जोकोविच को मेलबोर्न एयरपोर्ट पर ही रोक लिया गया था।

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने कहा है, “जोकोविच का वीज़ा (Visa) कैंसिल कर दिया है। हमारे देश के अंदर जो कानून है वह लागू होगा। कानून से बढ़कर कोई भी नहीं है। इन्ही कड़े कानूनों से ही हमारे देश में कोरोना काल में दुनिया में सबसे कम मृत्यु दर रही थ। हम कानूनों का उललंघन नहीं होने देंगे।?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑस्ट्रेलियन ओपन के लिए कुल मिला कर लगभग 3000 खिलाडियों और स्टाफ ने आवेदन किया था। इसमें से 26 लोगों ने वैक्सीन नहीं लगवाई थी। जोकोविच पर वैक्सीन संबंधी झूठे कागज़ात पेश करने का भी आरोप लगा है। ऐसे में उन्हें लम्बे समय तक एयरपोर्ट पर रोका गया। इस पूरे घटनाक्रम पर जोकोविच ने एयरपोर्ट से ट्वीट भी किया है। यह भी बताया जा रहा है कि ऑस्ट्रेलियाई सरकार के फैसले को वे अदालत में चुनौती दे सकते हैं। यह खबर भी आई थी कि ऑस्ट्रेलियन ओपन में हिस्सा लेने के लिए जोकोविच को वैक्सीनेशन नियमों में छूट दी गई थी।

गौरतलब है कि नोवाक जोकोविच 9 बार के ऑस्ट्रेलियन ओपन चैम्पियनशिप के विजेता हैं। उन्हें बुधवार को ऑस्ट्रेलियन बॉर्डर फ़ोर्स ने एयरपोर्ट पर रोक लिया था। इस दौरान स्टेट विक्टोरिया गर्वनमेंट से सम्पर्क किया गया। आखिरकार लगभग 10 घंटे तक चली लम्बी जद्दोजहद के बाद उनको वापस भेजने का फैसला किया गया।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -