इंग्लैंड के नामी खिलाड़ियों से नस्लभेदी टिप्पणी सुनने के कारण चर्चा में आए यॉर्कशायर के पूर्व क्रिकेटर अजीम रफीक एक बार फिर खबरों में हैं। इस बार वजह उनके खुद के बयान हैं जिसके लिए उन्होंने 10 साल बाद माफी माँगी है। उन्होंने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि एक दशक पहले उन्होंने यहूदियों पर अपनी बयानबाजी की थी। वह उसके लिए आज माफी माँगते हैं। उनके मुताबिक 10 साल बाद वो बिलकुल अलग इंसान हैं।
— Azeem Rafiq (@AzeemRafiq30) November 18, 2021
उन्होंने लिखा, “मुझे आज 2011 की एक फोटो भेजी गई। मैंने इसे देखा तो यह मेरे ही अकाउंट से थी और इसे मैंने ही किया था। मेरे पास कोई बहाना नहीं है। मुझे इस बात का पछतावा है। मैंने अब इसे हटा दिया है ताकि इससे कोई और नुकसान न हो। मैं उस समय 19 साल का था। मैं उम्मीद करता हूँ और विश्वास करता हूँ कि आज मैं अलग इंसान हूँ। मैं अपने आप पर काफी क्रोधित हूँ और पूरे यहूदी समुदाय से क्षमा माँगता हूँ। साथ ही उन सभी लोगों से भी, जो इससे आहत हुए हैं।”
यहाँ बता दें कि इंग्लैंड के खिलाड़ियों पर नस्लवाद का आरोप लगाने वाले अजीम रफीक अपने पुराने मैसेजों के कारण विवादो में हैं। उनके मैसेज इस समय हर जगह सोशल मीडिया पर वायरल है। इसमें उन्होंने यहूदियों को लेकर टिप्पणी की हुई है। इन्हीं संदेशों को लोग शेयर कर रहे हैं और जो पोस्ट उन्होंने माफी माँगने के लिए साझा किया है उसके नीचे भी यूजर्स उस चैट को पेस्ट कर रहे हैं। जिसमें साफ तौर पर यहूदियों का उल्लेख देखा जा सकता है।
सामने आई जानकारी के मुताबिक, 10 साल पहले अजीम ने ये टिप्पणी आतिफ शेख (एक एशियाई खिलाड़ी) के ख़िलाफ़ की थी। अजीम उसके ऊपर बिल का भुगतान न करने का आरोप लगा रहा था और कह रहा था कि वो बिल नहीं भर रहा क्योंकि वो यहूदी है। मेल ऑनलाइन से बात करते हुए रफीक ने कहा, “मैं आतिफ से आज बात की और मैंने माफी माँगी। मैंने कहा ही है कि मैं उन लोगों के सामने बहुत ज्यादा शर्मिंदा हूँ जो इस पोस्ट से आहत हुए। आतिफ से फोन पर बात करके भी मैंने माफी माँगी।”
Former Yorkshire cricketer, Azeem Rafiq says that the trauma he experienced after enduring racism led to him leaving the country.
— Sky News (@SkyNews) November 16, 2021
Read more on this story: https://t.co/F7T9Bgf7it pic.twitter.com/FrUoS80jlu
उल्लेखनीय है कि अजीम ने इंग्लैड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन पर नस्लवादी और असंवेदनशील टिप्पणी करने का आरोप लगाया था। इसके अलावा मैथ्यू हॉगर्ड के ख़िलाफ उन्हें ‘राफा द काफिर (Raffa the Kaffir)’ से लेकर ‘सूअर (Pigs)’ और ‘हाथी धोने वाला (Elephant washer)’ तक कहा गया था।