बांग्लादेश में शुक्रवार (5 जनवरी, 2024) की रात 150 साल पुराने बौद्ध मठ को एक नकाबपोश ने आग के हवाले कर दिया है। कॉक्स बाजार जिले के रामू उपजिला के चेरनघाटा क्षेत्र में इस मठ के प्रवेश द्वार को आग से खासा नुकसान हुआ है। यह घटना इस इस्लामिक देश में आम चुनाव से दो दिन पहले हुई।
रामू पुलिस स्टेशन के इंचार्ज अबू ताहेर दीवान के मुताबिक, ये घटना सुबह 2 बजे उस वक्त हुई मठ के पुजारी सो रहे थे। दीवान ने कहा कि पुजारियों द्वारा मदद के लिए चिल्लाने के बाद स्थानीय लोग बचाव के लिए आए और आग पर काबू पाया।
उन्होंने आगे बताया कि इस हादसे की सूचना मिलने के बाद रामू फायर सर्विस तुरंत मौके पर पहुँची और आग पर काबू पाया। आग की घटना में बौद्ध मठ परिसर के अंदर एक लकड़ी की सीढ़ी जलकर खाक हो गई।
रामू पुलिस स्टेशन के इंचार्ज ने आगे कहा, “हालाँकि, कोई अन्य बड़ा नुकसान नहीं हुआ क्योंकि आग तुरंत बुझ गई, लेकिन 150 साल पुराने मठ में लगी आग से इसकी सीढ़ियाँ पूरी तरह जलकर खाक हो गईं।”
I strongly condemn !!!
— Choton Barua (@BudhikathikB) January 6, 2024
Sabotage attempt again at Ramu Buddhist Vihara in Cox's Bazar. Miscreants set fire to Usaisen (Big monastery) Buddhist monastery of Cherangatta Rakhine community at around 2 o'clock on Friday (January 5).#standwithbuddhistminoritycommunity#standbuddha pic.twitter.com/DkwOTCFBem
बताते चलें कि यह मठ चेरनघाटा के रखाइन समुदाय के लिए पवित्र है। घटना के बाद इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने इस मामले की जाँच के तहत इलाके में सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर ये पता लगाने की कोशिश की कि ये हादसा था जानबूझ कर ये आग लगाई गई थी।
इस दौरान सीसीटीवी फुटेज में यह सामने आया कि एक ‘नकाबपोश आदमी’ मठ की दीवार फाँद कर आया था। उसने मठ की सीढ़ियों पर मिट्टी का तेल डाला और आग लगा दी। रैपिड एक्शन बटालियन-5 के प्रवक्ता जमीलुल हक ने इसकी पुष्टि की।
वही इस मामले को लेकर रामू पुलिस स्टेशन इंचार्ज दीवान ने कहा, “जब हम सीसीटीवी फुटेज में युवक और फायर सर्विस को कॉल करने वाले शख्स की पहचान कर लेंगे तो सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा।”
A day after minority leaders welcomed the absence of rabidly communal force like Jamaat from polls, a 150 year old monastery in Ramu was set on fire reportedly by BNP Jamaat cadres at early hours today.
— Awami League (@albd1971) January 6, 2024
According to locals, blockade supporters with slogans of @bdbnp78… pic.twitter.com/FK85gA0918
वहीं शेख हसीना के नेतृत्व वाली अवामी लीग पार्टी ने ट्वीट कर विपक्षी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) कैडरों पर आगजनी हमले को अंजाम देने का आरोप लगाया। उसने स्थानीय लोगों के हवाले से ये आरोप लगाया है।
अवामी लीग ने दावा किया है कि बीएनपी जमात कैडर और उसके कुछ समर्थक तड़के मठ में घुस गए और उसके कुछ हिस्से में आग लगा दी। इस मठ पर साल 2012 में भी हमला हुआ था।
अवामी लीग का ये भी आरोप है कि मतदाताओं को वोट डालने से रोकने के तहत BNP और एक साथ हिंसक अभियान छेड़ रखा है। बताते चलें कि इस इस्लामिक मुल्क में 7 जनवरी 2024 को हो रहे आम चुनावों से पहले ही BNP ने इनका बहिष्कार किया है। ऐसे में देश की मौजूदा पीएम शेख़ हसीना की जीत लगभग तय मानी जा रही है।