बांग्लादेश में इस्लामी कट्टरपंथियों के बाद अब पुलिस और सेना भी हिन्दू समुदाय पर अत्याचार में जुट गई है। हिन्दुओं और उनके आराध्यों पर अपमानजनक टिप्पणी करने वाले पर कार्रवाई के बजाय पुलिस उन्हें ही निशाना बना रही है। बांग्लादेश के चटगाँव में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहाँ हिन्दुओं पर पुलिस का कहर बरपा है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, मंगलवार (5 नवंबर, 2024) को बांग्लादेश के चटगाँव के हज़ारी गोली में हिंदू समुदाय पर पुलिस और सेना समेत बाक़ी सुरक्षा एजेंसियों ने हमला बोल दिया। यहाँ हिन्दुओं को ढूंढ ढूंढ कर मारा पीटा गया और उनके साथ बर्बरता हुई। कई हिन्दुओ को पुलिस पकड़ ले गई।
Videos sent to us from ground zero show Chittagong police and army officials hunting down Hindus
— OpIndia.com (@OpIndia_com) November 5, 2024
(2/n) pic.twitter.com/d17H4UE8Mk
हिन्दुओं पर यह कार्रवाई इसलिए हुई क्योंकि उन्होंने चटगाँव के एक मुस्लिम दुकानदार के खिलाफ प्रदर्शन किया था। इस मुस्लिम दुकानदार उस्मान मुल्ला ने ISKCON सनातन धर्म पर अपमानजनक टिप्पणियाँ की थी। हिन्दुओं ने उसकी दुकान के बाहर प्रदर्शन किया और उस पर कार्रवाई की माँग की।
इसके बाद पुलिस और बाकी सुरक्षा एजेंसियों ने उस्मान पर कार्रवाई करने के बजाय हिन्दुओं को निशाना बनाना चालू कर दिया। वह उस्मान को दिखावे के लिए एक सुरक्षित जगह लेकर चले गए और हिन्दुओं की तलाश चालू कर दी। पुलिस के हमले में 5 हिन्दुओं को गंभीर चोटें आई हैं।
पुलिस और सुरक्षा एजेंसियाँ दावा कर रही हैं कि हिन्दुओं ने उन पर हमला किया था जिसके बाद यह कार्रवाई हुई। चटगाँव से आई वीडियो दिखाती हैं कि कैसे एक तंग इलाके में पुलिस हिन्दुओं की धरपकड़ कर रही है। पुलिस द्वारा CCTV तोड़े जाने के वीडियो भी सामने आए हैं। इस वीडियो में लाठी डंडे के साथ पुलिस वाले एक घर के भीतर दिखाई पड़ते हैं।
The targeted attacks on the Hindu community come hours after they protested against a derogatory Facebook post by a Muslim trader about ISKCON and Sanatan Dharma.
— OpIndia.com (@OpIndia_com) November 5, 2024
(5/n) pic.twitter.com/yJMfV3RPO6
चटगाँव में पुलिस ने 30 हिन्दुओं को गिरफ्तार किया है। पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान सेना की टीमें भी साथ थी, उन्होंने भी हिन्दुओं पर हमले किए। चटगाँव में इससे पहले भी हिन्दू लगातार उत्पीड़न के विरुद्ध लगातार प्रदर्शन करते आए हैं।
बांग्लादेश की पुलिस ने हाल ही में उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाने पर हिन्दुओं के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर लिया था। इस मामले में दो हिन्दुओं को गिरफ्तार कर लिया गया था और 19 के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी। इसको लेकर काफी बवाल हुआ था।