बांग्लादेश के क्रिकेटर स्टार शाकिब अल हसन ने आम चुनावों में जीत हासिल करके अपनी सियासी करियर की शुरुआत कर दी है। उनके चुनाव में जीतने के साथ ही एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें दिखाया जा रहा है कि उन्होंने एक शख्स को थप्पड़ जड़ा।
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से शेयर किया जा रहा है। इसमें दिख रहा है कि शाकिब अपने चाहने वालों के बीच में खड़े हैं और सेल्फी लेने के लिए धक्का-मुक्की हो रही है। इसी दौरान शाकिब परेशान होकर उनसे चिपककर सेल्फी लेने वाले एक आदमी को हाथ घुमाकर थप्पड़ मारते हैं।
वीडियो को शेयर करके सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान शाकिब अल हसन ने संसद सीट जीत ली है। MP बनते ही फैन को जड़ा थप्पड़।
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान शाकिब अल हसन ने संसद सीट जीत ली।
— saddam husain (@imsaddamhusain1) January 8, 2024
MP बनते ही फैन को जड़ा थप्पड़, VIDEO वायरल#ShakibAlHasan #Bangladesh #SheikhHasina #Cricket pic.twitter.com/ZFSYwDzRgi
मीडिया में इस वीडियो को लेकर बताया जा रहा है कि ये वीडियो चुनाव वाले दिन की है जहाँ शाकिब को एक मतदान केंद्र पर बड़ी संख्या में फैंस की भीड़ का सामना करना पड़ा। इस दौरान वह अपना आपा खो बैठे और फैन को थप्पड़ जड़ दिया। नतीजों वाले दिन इस वीडियो को वायरल कर दिया गया। अब इस वीडियो को देखकर कुछ लोग उनसे नाराजगी जता रहे हैं। वहीं कुछ लोग संदेह कर रहे हैं कि ये शाकिब ही हैं या कोई और।
बता दें कि बांग्लादेश के आम चुनाव में सत्ताधारी आवामी लीग ने एक बार फिर बांग्लादेश में वापसी की है। उन्होंने 350 सीटों वाली बांग्लादेशी संसद में बहुमत का आँकड़ा पार कर लिया। वहीं शेख हसीना भी गोपालगंज-3 सीट से भारी मतों से जीत गईं। तो बांग्लादेशी क्रिकेट खिलाड़ी शाकिब अल हसन ने मागुरा-1 सीट से जीत हासिल की है। उन्होंने इस चुनाव में अपने निकट प्रतिद्वंदी को 1.5 लाख से अधिक मतों से हराया। वह चुनाव से कुछ दिन पहले ही आवामी लीग में शामिल हुए थे। उन्हें शेख हसीना की पार्टी ने मगुरा-1 निर्वाचन क्षेत्र से उतारा था।