बांग्लादेश के सिलहट में एक इफ्तार पार्टी में शामिल हुए हिन्दुओं को गोमांस खिलाने की खबर है। इस इफ्तारी में शामिल लोगों को बीफ के अलावा कोई दूसरी चॉइस भी नहीं दी गई। यह घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। मामला गुरुवार (28 अप्रैल 2022) का बताया जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह इफ्तारी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) द्वारा आयोजित की गई थी। इस पार्टी में हिन्दू धर्म के लगभग 20 लोग शामिल थे। इन सभी को बाकी खाने के साथ गोमांस भी परोसा गया।
इफ्तारी में शामिल हिन्दुओं ने इस घटना की निंदा करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। BNP के ही एक सदस्य मंटू नाथ ने लिखा, “मैं और बाकी हिन्दू बीफ के अलावा कोई और विकल्प न होने के चलते मुस्लिम कार्यकर्ताओं को बस रोजा तोड़ते देख रहे थे।”
वही BNP के ही एक अन्य हिन्दू नेता कनक कांति दास ने इस इफ्तारी को तमाशा बताया है। उन्होंने लिखा, “आपने इफ्तारी के मज़े लिए और हम हिन्दू बस देखते रहे।” इफ्तारी में बीफ परोसने की घटना को BNP सिलहट ने भी स्वीकार किया लेकिन इसके लिए किसी भी प्रकार की माफ़ी नहीं माँगी।
चिकन बिरयानी में बीफ, दुकानदार गिरफ्तार
एक अन्य घटनाक्रम में बांग्लादेश के पत्रकार सौमिक ने चिकन बिरयानी में गोमांस परोसने वाले दुकानदार की गिरफ्तारी का ट्वीट किया है। अपने ट्वीट में उन्होंने ‘चटगाँव प्रतिदिन’ नाम के अख़बार का स्क्रीनशॉट लगाया है। 28 अप्रैल 2022 की उस खबर में हेडलाइन है, “चटगाँव में हिंदू खरीदार को गोमांस खिलाने के बाद दुकानदार जेल गया।” ट्वीट में पकड़े गए आरोपित का फोटो भी है।
Good That Chattogram #Bangladesh A Biriyani Shop Owner Was Arrested For Knowingly Serving Pieces Of Beef In Chicken Biriyani Of Hindu Customers And Hurted Religious Sentiments . Minimum 1 Year Jail Should Happen. Good That This Unsocial Will Spend His Eid At Jail 😇 pic.twitter.com/J3a1Egdsqh
— বাংলার ছেলে 🇧🇩 (@iSoumikSaheb) April 30, 2022
रिपोर्ट के मुताबिक बांग्लादेश के चटगाँव में सुपन नाम का लड़का अपने जन्मदिन के मौके पर दोस्तों के साथ रेस्टोरेंट में चिकन बिरयानी खाने गया था। दुकान का नाम ‘दुबई रेस्तरां और बिरानी हाउस’ है। वहाँ उसे चिकन बिरयानी में गोमांस भी परोसा गया। इसकी जानकारी होते ही सुपन ने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने होटल मैनेजर मंज़ूर अहमद को जेल भेज दिया है। इसी केस में अभी 2 आरोपित फरार बताए जा रहे हैं।