इंग्लैंड में एक व्यक्ति ने समुराई तलवार से लोगों पर हमला बोल दिया। उसने 2 पुलिसकर्मियों समेत 5 लोगों को घायल कर दिया। इस हमले में एक 13 साल का किशोर बुरी तरह से घायल हो गया था, जिसकी मौत हो गई। लंदन पुलिस ने किशोर की मौत की पुष्टि की है। इस बीच, एक आँकड़ा सामने आया है, जिसमें बताया गया है किअकेले लंदन में ही पिछले साल 14 हजार से ज्यादा चाकूबाजी की घटनाएँ सामने आई थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये हमला उत्तरी-पूर्वी लंदन के हैनॉल्ट ट्यूब स्टेशन के पास हुआ, जिसके बाद ट्यूब स्टेशन को बंद कर दिया गया और पुलिस ने पूरे इलाके की घेरेबंदी कर दी। ये हमला मंगलवार सुबह 6.45 बजे के आसपास हुआ, जिसमें एक व्यक्ति ने कार से पहले तो एक घर में टक्कर मार दी, फिर वो बड़ी सी समुराई तलवार के साथ बाहर आया और लोगों पर हमले करने शुरू कर दिए। इस हमले में 2 पुलिसकर्मी भी घायल हो गए, वो हमलावर को पकड़े की कोशिश कर रहे थे। हमलावर की पहचान की सार्वजनिक नहीं की गई है। बताया जा रहा है कि उसकी उम्र 36 साल है।
इस हमले में कुल 5 लोग घायल हुए थे, जिसमें 13 साल का किशोर भी था। पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि किशोर की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं, यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने हमले की निंदा की है। उन्होंने इसे कायराना हरकत करार दिया है।
ऋषि सुनक ने एक्स पर लिखा, “यह एक चौंकाने वाली घटना है। मेरी संवेदनाएँ प्रभावित लोगों और उनके परिवारों के साथ हैं। मैं पुलिस और आपातकालीन सेवाओं को उनकी त्वरित प्रतिक्रिया के लिए सलाम करता हूँ। हमारी सड़कों पर ऐसी हिंसा का कोई स्थान नहीं है।”
This is a shocking incident. My thoughts are with those affected and their families.
— Rishi Sunak (@RishiSunak) April 30, 2024
I'd like to thank the emergency services for their ongoing response, and pay tribute to the extraordinary bravery shown by police on the scene.
Such violence has no place on our streets. https://t.co/ekaNY9PY7g
लंदन में 14 हजार से ज्यादा चाकूबाजी के मामले हर साल, पूरे देश में 50 हजार
पीए न्यूज एजेंसी ने कुछ आँकड़े जारी किए हैं, जो चौंकाने वाले हैं। साल 2023 में अकेले लंदन मेट्रोपॉलिटर पुलिस ने 14,577 चाकूबाजी के मामले दर्ज किए हैं। साल 2022 में ये आंकड़े 12,119 तक थे, वहीं कोरोना काल से पहले साल मार्च 2020 तक 14,680 मामले दर्ज हुए थे। पूरे देश की बात करें तो इंग्लैंड और वेल्स में साल 2023 में चाकू से जुड़े अपराधों की संख्या 49,489 रही, जिसमें अकेले लंदन में 29% मामले दर्ज किए गए।