ऑक्सफैम की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि जब गुलाम बनाए गए देशों को आजादी भी मिली तो सत्ता ऐसे लोगों को सौंप दी गई, जो कि उन्हीं के चुने हुए कुछ अभिजात्य थे।
टेलफ़ोर्ड में 13 वर्षीय बच्ची लूसी का अजहर अली ने लगातार रेप किया था और बाद में उसका घर जला दिया था। इस आग में गर्भवती लूसी, उनकी बड़ी बहन सारा और माँ की मौत हो गई थी।