कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप भारत पर मढ़ा है। इसके बाद से भारत ही नहीं, बल्कि कनाडा में भी ट्रुडो को आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। सोशल मीडिया में कनाडा के लोग भारत के साथ संबंध खराब करने का जिम्मेदार अपने प्रधानमंत्री को बता रहे हैं।
कैनेडियन पत्रकार डेनियल बोर्डमैन जस्टिन ट्रुडो के बयान और भारतीय राजनयिक को देश से हटाने के उनके फैसले से हैरान हैं। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि हरदीप सिंह निज्जर की मौत में भारत का हाथ होने को लेकर एक आंतरिक रिपोर्ट आई है। इस रिपोर्ट की जाँच चल रही है। लेकिन इस रिपोर्ट के आधार पर भारतीय राजनयिक को हटाना पागलपन जैसा है।
This is a government that has a history of taking drastic actions based of an intelligence report based on a retracted CBC article, so forgive me for pointing out that no one in the international community is going to gives us the benefit of the doubt.
— Daniel Bordman (@Ranting4Canada) September 19, 2023
पत्रकार बोर्डमैन ने यह भी लिखा कि ट्रुडो और उनकी टीम का यह व्यवहार पूरी तरह से बकवास है। उन्हें नहीं लगता कि पीएम ट्रुडो के इस फैसले से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किसी प्रकार का लाभ मिलने वाला है।
बता दें कि जस्टिन ट्रूडो के पैरोडी अकाउंट से भी पोस्ट शेयर किया गया है। इस पोस्ट में यूजर ने लिखा, “हमारी वोटिंग अब तक के सबसे निचले स्तर पर है। इसलिए मुझे कनाडाई लोगों का ध्यान भटकाने के लिए एक नई समस्या पैदा करने की आवश्यकता है। यही कारण है कि मेरी सरकार इस साल की शुरुआत में हुई एक सिख व्यक्ति की हत्या को लेकर भारत के साथ संबंधों के बारे में अचानक ही बड़ी-बड़ी बातें कर रही है। अगर लोग डरे हुए होंगे तो मुझे अधिक समर्थन मिल सकता है।”
Our polling numbers are at all-time lows, so I need to create a new crisis to distract Canadians.
— Justin Trudeau's Ego (@Trudeaus_Ego) September 18, 2023
That's why my Government is suddenly making a big deal about #India's ties to the killing of a Sikh man earlier this year.
People are more likely to support me if they're scared. pic.twitter.com/mrlaZW6Z3R
पियरे नामक यूजर ने लिखा, “ट्रूडो प्रसिद्ध आतंकवादी प्रेमी है।”
Trudeau is a well-known terrorists lover
— Pierre (@jjgpden) September 18, 2023
‘ए किड फ्रॉम ब्रुकलिन’ नामक यूजर ने एक्स पर लिखा, “वह सिख वोटों लिए पूरी योजना बना रहे हैं। वे इस बात से चिंतित नहीं हैं कि मंदिरों पर हमले हो रहे हैं और बदला लेने की बात की जा रही है।”
He fully plans on using this to win back Sikh votes, he couldn't care less the Temple was adorned with shrines to air India bomber and calls for revenge.
— A kid from Brooklyn (@justakidfromBr) September 18, 2023
एक अन्य यूजर ने भारत के खिलाफ बयानबाजी को कनाडा के लिए नुकसानदेह होने का अंदेशा जताया। यूजर ने लिखा, “यह भारत-कनाडा संबंधों के लिए बहुत बड़ा खतरा होगा। भारत एक उभरती हुई शक्ति है और मुझे नहीं लगता कि सहयोगी देश इन आरोपों पर कनाडा का पक्ष लेंगे।”
This will cost huge to India-Canada relations. India is a growing power and I don’t think ally countries will side Canada on this allegations.
— john Abra (@johnAbra16) September 18, 2023
कैनेडियन सोशल मीडिया यूजर ने जस्टिन ट्रूडो पर इस तरह की बयानबाजी और राजनयिक को हटाने का फैसला आंतरिक मुद्दों से जनता का ध्यान हटाने के लिए लेने का आरोप लगाया है। जेसन कुचिरका नामक यूजर ने लिखा, “मुझे लगता है कि यह सब ध्यान भटकाने के लिए किया जा रहा है। मुझे हैरानी हो रही है।”
Sounds like a distraction to me. I wonder why…
— Jason Kuchirka (@fantasyowner13) September 19, 2023
मैडी नामक यूजर ने लिखा कि ट्रुडो भारत के खिलाफ बयानबाजी कर कनाडा के मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं।
Diversion tactics.
— Maddy (@jai_in_) September 18, 2023
क्या है मामला
दरअसल, खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की 18 जून, 2023 को दो अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो ने भारत को दोषी ठहराते हुए भारतीय राजनयिक को निष्कासित कर दिया था। भारत ने इसकी कड़ी आलोचना करते हुए कनाडाई राजनयिक को 5 दिन के भीतर देश छोड़ने का आदेश दिया है। चूँकि ट्रुडो के झूठे आरोपों से दोनों देशों के बीच संबंध खराब हो गए हैं। इसलिए कनाडा में ट्रुडो का विरोध हो रहा है।