सर्बिया स्थित इजरायली दूतावास पर हमला हुआ है। हमलावर ने क्रॉसबो रखा हुआ था, जिससे फायर कर के उसने सर्बिया के पुलिसकर्मियों को घायल कर दिया। ये हमला राजधानी बेलग्रेड में शनिवार (29 जून, 2024) को हुआ है। सर्बिया के गृह मंत्रालय ने बताया कि जवाब में दूतावास की सुरक्षा में तैनात पुलिस अधिकारी ने फायरिंग की, जिसमें हमलावर ढेर हो गया। सर्बिया और इजरायल, दोनों ने ही इसे आतंकवादी वारदात करार दिया है। हमलावर ने क्रॉसबो से बोल्ट फायर किया था।
ये दूतावास की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी की गर्दन में जाकर लगा। इसके बाद उक्त अधिकारी ने आत्मरक्षा में हथियार का इस्तेमाल किया और हमलावर वहीं घायल होने के बाद मर गया। दूतावास को फ़िलहाल बंद कर दिया गया है। इजरायल ने बताया कि दूतावास के किसी भी कर्मचारी को इस घटना में कोई चोट नहीं आई है। हमलावर की पहचान सर्बिया के ही 25 वर्षीय नागरिक के रूप में हुई है। घटनास्थल के पास से एक अन्य शख्स को भी गिरफ्तार किया गया है जिससे पूछताछ जारी है।
जाँच की जा रही है कि हमलावर का किसी विदेशी आतंकी संगठन से ताल्लुक था या नहीं। हमलावर धर्मांतरित होकर मुस्लिम बना था। हमलावरों के कट्टर इस्लामी विचारधारा ‘वहाबी मूवमेंट’ के साथ जुड़े होने की बात भी सामने आई है। बेलग्रेड में अन्य महत्वपूर्ण स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इजरायली दूतावास से कुछ ही दूरी पर अमेरिकी दूतावास भी स्थित है। इलीट पुलिस यूनिट अत्याधुनिक हथियारों के साथ इनकी सुरक्षा में लगी रहती है।
BREAKING | A man shot a policeman with a crossbow in front of the Israeli embassy in Serbia. The man was neutralized and an investigation was ordered.
— Conflict Radar (@Conflict_Radar) June 29, 2024
Follow me for latest news!#Israel #Serbia pic.twitter.com/c0jROzUiyb
स्थानीय समय के अनुसार सुबह के 11 बजे ये घटना हुई है। हमले में घायल जवान की सर्जरी भी हुई है। हमले के समय वो गार्ड बूथ में तैनात था। बेलग्रेड के मेन इमरजेंसी हॉस्पिटल में उसे ले जाया गया, तब तक वो होश में था। ऑपरेशन कर के उसके गर्दन से बोल्ट को निकाला गया। सर्बिया ने इसे अपने देश के खिलाफ आतंकी हमला करार दिया है। हमलावर गार्ड से बार-बार पूछ रहा था कि म्यूजियम कहाँ है, इसी दौरान उसने बैग में से क्रॉसबो निकाल कर बोल्ट फायर कर दिया।