Tuesday, July 2, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयसर्बिया में इजरायल के दूतावास पर आतंकी हमला, धर्मांतरित मुस्लिम ने घटना को दिया...

सर्बिया में इजरायल के दूतावास पर आतंकी हमला, धर्मांतरित मुस्लिम ने घटना को दिया अंजाम: पुलिस की जवाबी कार्रवाई में ढेर हुआ हमलावर

जाँच की जा रही है कि हमलावर का किसी विदेशी आतंकी संगठन से ताल्लुक था या नहीं। हमलावर धर्मांतरित होकर मुस्लिम बना था। हमलावरों के कट्टर इस्लामी विचारधारा 'वहाबी मूवमेंट' के साथ जुड़े होने की बात भी सामने आई है।

सर्बिया स्थित इजरायली दूतावास पर हमला हुआ है। हमलावर ने क्रॉसबो रखा हुआ था, जिससे फायर कर के उसने सर्बिया के पुलिसकर्मियों को घायल कर दिया। ये हमला राजधानी बेलग्रेड में शनिवार (29 जून, 2024) को हुआ है। सर्बिया के गृह मंत्रालय ने बताया कि जवाब में दूतावास की सुरक्षा में तैनात पुलिस अधिकारी ने फायरिंग की, जिसमें हमलावर ढेर हो गया। सर्बिया और इजरायल, दोनों ने ही इसे आतंकवादी वारदात करार दिया है। हमलावर ने क्रॉसबो से बोल्ट फायर किया था।

ये दूतावास की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी की गर्दन में जाकर लगा। इसके बाद उक्त अधिकारी ने आत्मरक्षा में हथियार का इस्तेमाल किया और हमलावर वहीं घायल होने के बाद मर गया। दूतावास को फ़िलहाल बंद कर दिया गया है। इजरायल ने बताया कि दूतावास के किसी भी कर्मचारी को इस घटना में कोई चोट नहीं आई है। हमलावर की पहचान सर्बिया के ही 25 वर्षीय नागरिक के रूप में हुई है। घटनास्थल के पास से एक अन्य शख्स को भी गिरफ्तार किया गया है जिससे पूछताछ जारी है।

जाँच की जा रही है कि हमलावर का किसी विदेशी आतंकी संगठन से ताल्लुक था या नहीं। हमलावर धर्मांतरित होकर मुस्लिम बना था। हमलावरों के कट्टर इस्लामी विचारधारा ‘वहाबी मूवमेंट’ के साथ जुड़े होने की बात भी सामने आई है। बेलग्रेड में अन्य महत्वपूर्ण स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इजरायली दूतावास से कुछ ही दूरी पर अमेरिकी दूतावास भी स्थित है। इलीट पुलिस यूनिट अत्याधुनिक हथियारों के साथ इनकी सुरक्षा में लगी रहती है।

स्थानीय समय के अनुसार सुबह के 11 बजे ये घटना हुई है। हमले में घायल जवान की सर्जरी भी हुई है। हमले के समय वो गार्ड बूथ में तैनात था। बेलग्रेड के मेन इमरजेंसी हॉस्पिटल में उसे ले जाया गया, तब तक वो होश में था। ऑपरेशन कर के उसके गर्दन से बोल्ट को निकाला गया। सर्बिया ने इसे अपने देश के खिलाफ आतंकी हमला करार दिया है। हमलावर गार्ड से बार-बार पूछ रहा था कि म्यूजियम कहाँ है, इसी दौरान उसने बैग में से क्रॉसबो निकाल कर बोल्ट फायर कर दिया।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘इस्लाम में अभय मुद्रा की कोई धारणा नहीं, हम मूर्तिपूजा में नहीं मानते’: राहुल गाँधी पर भड़के इस्लामी काउंसिल के अध्यक्ष, दुआ माँगने को...

सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने स्पष्ट किया कि इस्लाम में मूर्तिपूजा या पूजा-पाठ का कोई जिक्र नहीं है, न ही किसी किस्म के 'अभय मुद्रा' का जिक्र है।

बलिदानी ‘अग्निवीर’ के परिवार को ₹3 करोड़ तक का मुआवजा: संसद में राहुल गाँधी ने भारतीय सेना को भी नहीं छोड़ा, रक्षा मंत्री राजनाथ...

परिवार को 48 लाख रुपए बीमा का मिलता है, 44 लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाती है, 8 लाख रुपए 'सशस्त्र बल युद्ध हताहत कोष' से, 'सेवा निधि' से 11.71 लाख रुपए और 40,000 रुपए से लेकर 17 लाख तक की धनराशि बचे हुए कार्यकाल के कुल वेतन के हिसाब से मिलती है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -