Monday, March 31, 2025
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयसर्बिया में इजरायल के दूतावास पर आतंकी हमला, धर्मांतरित मुस्लिम ने घटना को दिया...

सर्बिया में इजरायल के दूतावास पर आतंकी हमला, धर्मांतरित मुस्लिम ने घटना को दिया अंजाम: पुलिस की जवाबी कार्रवाई में ढेर हुआ हमलावर

जाँच की जा रही है कि हमलावर का किसी विदेशी आतंकी संगठन से ताल्लुक था या नहीं। हमलावर धर्मांतरित होकर मुस्लिम बना था। हमलावरों के कट्टर इस्लामी विचारधारा 'वहाबी मूवमेंट' के साथ जुड़े होने की बात भी सामने आई है।

सर्बिया स्थित इजरायली दूतावास पर हमला हुआ है। हमलावर ने क्रॉसबो रखा हुआ था, जिससे फायर कर के उसने सर्बिया के पुलिसकर्मियों को घायल कर दिया। ये हमला राजधानी बेलग्रेड में शनिवार (29 जून, 2024) को हुआ है। सर्बिया के गृह मंत्रालय ने बताया कि जवाब में दूतावास की सुरक्षा में तैनात पुलिस अधिकारी ने फायरिंग की, जिसमें हमलावर ढेर हो गया। सर्बिया और इजरायल, दोनों ने ही इसे आतंकवादी वारदात करार दिया है। हमलावर ने क्रॉसबो से बोल्ट फायर किया था।

ये दूतावास की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी की गर्दन में जाकर लगा। इसके बाद उक्त अधिकारी ने आत्मरक्षा में हथियार का इस्तेमाल किया और हमलावर वहीं घायल होने के बाद मर गया। दूतावास को फ़िलहाल बंद कर दिया गया है। इजरायल ने बताया कि दूतावास के किसी भी कर्मचारी को इस घटना में कोई चोट नहीं आई है। हमलावर की पहचान सर्बिया के ही 25 वर्षीय नागरिक के रूप में हुई है। घटनास्थल के पास से एक अन्य शख्स को भी गिरफ्तार किया गया है जिससे पूछताछ जारी है।

जाँच की जा रही है कि हमलावर का किसी विदेशी आतंकी संगठन से ताल्लुक था या नहीं। हमलावर धर्मांतरित होकर मुस्लिम बना था। हमलावरों के कट्टर इस्लामी विचारधारा ‘वहाबी मूवमेंट’ के साथ जुड़े होने की बात भी सामने आई है। बेलग्रेड में अन्य महत्वपूर्ण स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इजरायली दूतावास से कुछ ही दूरी पर अमेरिकी दूतावास भी स्थित है। इलीट पुलिस यूनिट अत्याधुनिक हथियारों के साथ इनकी सुरक्षा में लगी रहती है।

स्थानीय समय के अनुसार सुबह के 11 बजे ये घटना हुई है। हमले में घायल जवान की सर्जरी भी हुई है। हमले के समय वो गार्ड बूथ में तैनात था। बेलग्रेड के मेन इमरजेंसी हॉस्पिटल में उसे ले जाया गया, तब तक वो होश में था। ऑपरेशन कर के उसके गर्दन से बोल्ट को निकाला गया। सर्बिया ने इसे अपने देश के खिलाफ आतंकी हमला करार दिया है। हमलावर गार्ड से बार-बार पूछ रहा था कि म्यूजियम कहाँ है, इसी दौरान उसने बैग में से क्रॉसबो निकाल कर बोल्ट फायर कर दिया।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

सृष्टि के पहले दिन से काल की गणना, चंद्र और सूर्य ग्रहण की अग्रिम जानकारी: दुनिया के सबसे प्राचीन और सटीक कैलेंडर ‘विक्रम संवत’...

सम्राट विक्रमादित्य के नवरत्नों में से एक महान खगोलविद वाराह मिहिर ने इस कैलेंडर की शुरुआत की थी और उसका नाम विक्रम संवत रखा था।

‘एम्पुरान’ से हटेंगे वे सीन जिनमें हिंदुओं किया गया बदनाम, मोहनलाल ने माँगी माफी: गोधरा दंगों पर बनी फिल्म में ‘हिंदू बेरहम-मुस्लिम पीड़ित’ का...

फिल्म के प्रोडक्शन हाउस ने ऐलान किया कि ‘एम्पुरान’ से 17 सीन हटाए जाएँगे। इनमें दंगों के सीन और महिलाओं के खिलाफ हिंसा वाले हिस्से शामिल हैं।
- विज्ञापन -