पाकिस्तान के प्रमुख टीवी समाचार चैनल डॉन पर अचानक तिरंगा लहराने से लोग अचंभित हो गए। बताया जा रहा है कि इस न्यूज चैनल पर हैकर्स ने हमला किया था। इस घटना का फोटो और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
Dawn channel says it’s channel was hacked with screen suddenly broadcasting Indian Flag with text saying Happy Independence Day; Investigation has been ordered into the incident. pic.twitter.com/f6CmzljS9z
— Sidhant Sibal (@sidhant) August 2, 2020
रविवार दोपहर चैनल पर फहराया तिरंगा
रविवार दोपहर 3.30 के आस-पास पाकिस्तान के डॉन न्यूज चैनल पर विज्ञापन का प्रसारण हो रहा था। उसी दौरान टेलिविजन की स्क्रीन पर अचानक तिरंगा लहराने लगा। जिस पर हैप्पी इंडिपेंडेंस डे का मैसेज भी लिखा हुआ था।
Pakistan’s Dawn News channel says it was hacked. Investigation ordered into how an Indian flag appeared on the screen. @WIONews @sidhant pic.twitter.com/r601xHyKnQ
— Palki Sharma (@palkisu) August 2, 2020
डॉन न्यूज ने यह कहा
डॉन न्यूज ने बयान जारी कर कहा कि रविवार (अगस्त 2, 2020) को डॉन न्यूज हमेशा की तरह प्रसारित हो रहा था। अचानक भारतीय ध्वज और हैप्पी इंडिपेंडेंस डे टेक्स्ट स्क्रीन पर चल रहे विज्ञापन पर दिखाई दिया जो कुछ समय के लिए रहा और फिर गायब हो गया। हम इसकी जाँच कर रहे हैं।
Big Breaking :
— Zoya 🚨 (@Zoya_nafidi) August 2, 2020
Dawn channel broadcasted Indian Flag with text saying ‘Happy Independence Day’.
Indian Hakcers !! 🤣 🤣 🤣 pic.twitter.com/17xx3yTapP
डॉन ने दिया जाँच का आदेश
हालाँकि, अभी तक यह नहीं बताया गया है कि पाकिस्तानी चैनल पर यह वीडियो कितने समय तक प्रसारित होता रहा। इस बीच डॉन न्यूज ने उर्दू में ट्वीट कर रहा है कि डॉन प्रशासन ने मामले की तत्काल जाँच के आदेश दिए हैं।
डॉन ने लिखा कि डॉन न्यूज अपनी स्क्रीन पर भारतीय झंडे और हैप्पी इंडिपेंडेंस डे टेक्स्ट के अचानक प्रसारण की जाँच कर रहा है। एजेंसी इस मामले की जाँच कर रही है और अंतिम निष्कर्ष पर पहुँचते ही अपने दर्शकों को सूचित करेगी।
गौरतलब है कि भारतीय हैकर्स पहले भी ऐसे प्रयास कर चुके हैं, जिसमें उन्हें बहुत सफलता मिली है। 2016 में, भारत के एक हैकर ने बाल्टिस्तान के कृषि विभाग की वेबसाइट को हैक किया था और पाकिस्तानी हैकरों को चेतावनी दी थी, “अगर हम आप पर हमला शुरू करते हैं, तो यह सर्जिकल स्ट्राइक से ज्यादा खतरनाक होगा।” कुछ भारतीय हैकरों ने अतीत में पाकिस्तान से संवेदनशील जानकारी निकालने का भी दावा किया है।