Thursday, November 21, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयUS में घुस जो करते हैं रेप-मर्डर, उन अप्रवासियों को दूँगा सजा-ए-मौत: राष्ट्रपति चुनाव...

US में घुस जो करते हैं रेप-मर्डर, उन अप्रवासियों को दूँगा सजा-ए-मौत: राष्ट्रपति चुनाव से पहले डोनाल्ड ट्रंप का वादा, कहा- 5 नवंबर को होगा अमेरिका आजाद

ट्रम्प ने पहले ही अन्य अपराधियों के लिए मृत्युदंड के लिए प्रस्ताव रखा है, जिसमें महिलाओं और बच्चों की यौन तस्करी के दोषी भी शामिल हैं। हालाँकि, अमेरिका के लगभग आधे राज्यों में मृत्युदंड पर प्रतिबंध है। संघीय मृत्युदंड का प्रावधान है, लेकिन इसका इस्तेमाल शायद ही कभी किया जाता है। इस दंड के अपराधों में विस्तार के लिए अमेरिकी कॉन्ग्रेस के अधिनियम जरूरी होगी।

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड जॉन ट्रंप ने शुक्रवार (11 अक्तटूबर 2024) को एक चुनावी रैली में अमेरिका में आने वाले प्रवासियों को खतरनाक अपराधी बताया। कोलोराडो के ऑरोरा में एक रैली को संबोधित करते हुए ट्रंप ने अमेरिकी नागरिकों की हत्या करने वाले आप्रवासियों के लिए मृत्युदंड की माँग की।

वेनेजुएला के गिरोह ‘ट्रेन डी अरागुआ’ के कथित सदस्यों के पोस्टरों से घिरे ट्रम्प ने यह भी कहा कि अगर वे राष्ट्रपति चुने जाते हैं तो इस गिरोह को खत्म करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर ‘ऑपरेशन ऑरोरा’ शुरू करेंगे। ट्रंप ने उत्साहित समर्थकों की बड़ी भीड़ में बीच कहा, “मैं किसी भी ऐसे प्रवासी के लिए मृत्युदंड की माँग करता हूँ, जो किसी अमेरिकी नागरिक या कानून प्रवर्तन अधिकारी की हत्या करता है।”

इससे पहले भी डोनाल्ड ट्रंप ने अरागुआ गिरोह को लेकर बयान दिया था। ट्रंप ने 10 सितंबर को कमला हैरिस के साथ बहस के दौरान दावा किया था कि ट्रेन डी अरागुआ के सदस्यों ने ऑरोरा के कई अपार्टमेंट पर कब्जा कर लिया है। उन्होंने कहा था, “मैं ऑरोरा और हर उस शहर को बचाऊँगा जिस पर हमला किया गया है। हम इन क्रूर और खूनी अपराधियों को जेल में डालेंगे या देश से बाहर निकालेंगे।”

अब ट्रंप ने आव्रजन को लेकर एक बार फिर मुद्दा उठाया है। इस मुद्दे पर डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिकियों का भारी समर्थन मिलता दिख रहा है। आव्रजन और आप्रवासियों को लेकर डोनाल्ड ट्रंप काफी कठोर रवैया अपनाए रखते हैं। इस बार के चुनाव में जीत के लिए उन्होंने फिर से इस मुद्दे के साथ अपराधियों को मृत्युदंड का मुद्दा उठाया है और इसको लेकर उन्हें बढ़त हासिल होती दिख रही है।

ट्रम्प ने पहले ही अन्य अपराधियों के लिए मृत्युदंड के लिए प्रस्ताव रखा है, जिसमें महिलाओं और बच्चों की यौन तस्करी के दोषी भी शामिल हैं। हालाँकि, अमेरिका के लगभग आधे राज्यों में मृत्युदंड पर प्रतिबंध है। संघीय मृत्युदंड का प्रावधान है, लेकिन इसका इस्तेमाल शायद ही कभी किया जाता है। इस दंड के अपराधों में विस्तार के लिए अमेरिकी कॉन्ग्रेस के अधिनियम जरूरी होगी।

बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार है। इस पद पर 5 नवंबर को चुनाव होना है। डोनाल्ड ट्रंप का मुकाबला डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस से है। सर्वे से पता चलता है कि अमेरिका में अवैध आव्रजन एक प्रमुख चिंता है और अधिकांश अमेरिकी ट्रम्प को इस समस्या से निपटने में सबसे बेहतर व्यक्ति मानते हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

सालों तक मर्जी से रिश्ते में रही लड़की, नहीं बनता रेप का मामला, सुप्रीम कोर्ट ने रद्द की FIR: कहा- सिर्फ ब्रेक अप हो...

सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में शादी के झूठे वादे के आधार पर किए गए रेप की FIR को खारिज कर दिया और आरोपित को राहत दे दी।

AAP ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए निकाली पहली लिस्ट, आधे से ज्यादा बाहरी नाम, 3 दिन पहले वाले को भी टिकट: 2 पर...

AAP ने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 11 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। इनमें से 6 उम्मीदवार भाजपा और कॉन्ग्रेस से आए हुए हैं।
- विज्ञापन -