टेस्ला, स्पेस एक्स और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के मालिक एलन मस्क ने भारत के लिए आवाज उठाते हुए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को घेरा है। उन्होंने कहा है कि यूएन के निकायों की समय-समय पर समीक्षा होती रहनी चाहिए। उन्होंने बताया कि भारत सबसे ज्यादा आबादी वाला देश है लेकिन इसके बावजूद सिक्योरिटी काउंसिल में भारत को जगह नहीं दी गई।
Elon Musk tweets "At some point, there needs to be a revision of the UN bodies…India not having a permanent seat on the Security Council, despite being the most populous country on Earth, is absurd. Africa collectively should also have a permanent seat imo." pic.twitter.com/X8avkRuxf6
— ANI (@ANI) January 23, 2024
एलन मस्क ने ऐसा तब कहा जब अफ्रीका को संयुक्त राष्ट्र की स्थायी सदस्यता देने की माँग संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटरेस ने की। उस पर एक यूजर ने भारत की स्थायी जगह की बात छेड़ी और फिर एलन मस्क ने अपना मत रखा।
सबसे पहले संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने ट्वीट करके कहा था, “हम इसे कैसे स्वीकार कर सकते हैं कि अफ्रीका एक भी स्थायी सदस्य सुरक्षा परिषद में नहीं है? संस्थानों को आज की दुनिया को दिखाना चाहिए न कि 80 साल पहले की दुनिया। सितंबर में होने वाले शिखर सम्मेलन में वैश्विक प्रशासन पर फिर से विचार करने और विश्वास को फिर से बहाल करने का अवसर होगा।”
उनके इस ट्वीट पर माइकेल इसनबर्ग नाम के यूजर का ट्वीट आया। उन्होंने पूछा, “और भारत का क्या? अच्छा यही है कि इस UN को तोड़कर नए नेतृत्व के साथ कुछ बनाया जाए।”
And what about India? 🇮🇳
— Michael Eisenberg (@mikeeisenberg) January 21, 2024
Better yet is to dismantle the @UN and build something new with real leadership. https://t.co/EYpyooHaH4
एलन मस्क ने एक्स पर ट्वीट किया, “संयुक्त राष्ट्र के निकायों की समीक्षा करने की जरूरत है। समस्या यह है कि जिन (देशों) के पास बहुत ज्यादा ताकत है, वे इसे छोड़ना नहीं चाहते हैं। धरती पर सबसे ज्यादा आबादी होने के बाद भी भारत को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता नहीं दिया जाना एकदम बेतुका है। अफ्रीका को भी सामूहिक रूप से एक सीट संयुक्त राष्ट सुरक्षा परिषद में दिया जाना चाहिए।”
At some point, there needs to be a revision of the UN bodies.
— Elon Musk (@elonmusk) January 21, 2024
Problem is that those with excess power don’t want to give it up.
India not having a permanent seat on the Security Council, despite being the most populous country on Earth, is absurd.
Africa collectively should…
इसी ट्वीट के जवाब में एलन को भारत का पक्ष रखते देख कई भारतीय खुश हैं और उन्हें धन्यवाद कह रहे हैं। वहीं कुछ उन्हें नरेंद्र मोदी का फैन बता रहे हैं। कहा जा रहा है कि पहले तो रूस, फ्रांस, ब्रिटेन जैसे देश ही भारत के समर्थन में आवाज उठाते थे अब दुनिया के सबसे अमीर शख्स ने भी भारत को सपोर्ट कर दिया है।
Yes, India is eligible to become a permanent member of the Security Council. Instead of major powers like Russia, America, France, and Britain, it was now supported by the world's richest man. Thank you, @elonmusk
— Dr. Madan Mohan Gupta (@DrMMohanGupta) January 23, 2024