ट्विटर के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने आरोप लगाया है कि एप्पल (Apple) ने बिना कारण बताए ट्विटर (Twitter) को अपने ऐप स्टोर से हटाने की धमकी दी है। दुनिया के सबसे अमीर शख्स ने सिलसिलेवार कई ट्वीट करके चौंकने वाले दावे किए हैं। उन्होंने कहा कि आईफोन निर्माता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर विज्ञापन देना भी बंद कर दिया है।
Apple has also threatened to withhold Twitter from its App Store, but won’t tell us why
— Elon Musk (@elonmusk) November 28, 2022
अक्टूबर 2022 में 44 बिलियन डॉलर करीब (362461220000 रुपए) में ट्विटर को खरीदने वाले मस्क ने एक ट्वीट में कहा, “Apple ने ज्यादातर ट्विटर पर विज्ञापन देना बंद कर दिया है। क्या वे अमेरिका में बोलने की आजादी से नफरत करते हैं?” उन्होंने कहा, “फ्री स्पीच सप्रेसन पर ट्विटर फाइलें जल्द ही ट्विटर पर ही प्रकाशित होंगी। जनता जानना चाहती है कि वास्तव में क्या हुआ था।”
The Twitter Files on free speech suppression soon to be published on Twitter itself. The public deserves to know what really happened …
— Elon Musk (@elonmusk) November 28, 2022
इसके बाद में उन्होंने एक अन्य ट्वीट में Apple के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टिम कुक के ट्विटर अकाउंट को टैग करते हुए पूछा, “यहाँ क्या हो रहा है?” हालाँकि, Apple की ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया।
What’s going on here @tim_cook?
— Elon Musk (@elonmusk) November 28, 2022
ट्विटर और टेस्ला के मालिक ने कहा कि कंटेंट मॉडरेशन की डिमांड पर एप्पल ट्विटर पर दबाव डाल रहा था। Apple द्वारा की गई कार्रवाई आसामान्य नहीं है, क्योंकि बार-बार अन्य कंपनियों पर भी नियम थोपने की कोशिश की जा रही है। इसके तहत उसने गैब और पार्लर जैसे ऐप्स को हटा दिया है। पार्लर ऐप को Apple ने 2021 में अपनी सामग्री और कंटेंट मॉडरेशन को अपडेट करने के बाद बहाल किया गया था। उन्होंने फिर एक और ट्वीट किया, “Apple ने और किसे सेंसर किया है?”
Who else has Apple censored? https://t.co/lZculFIkAX
— Elon Musk (@elonmusk) November 28, 2022
मस्क ने एक ट्वीट में एप्पल ऐप स्टोर से दूसरे ऐप को डाउनलोड करने पर ली जाने वाली फीस को लेकर भी आलोचना की है। मस्क ने लिखा है कि क्या आप जानते हैं एप्पल अपने ऐप स्टोर के माध्यम से खरीदी जाने वाली हर चीज पर सीक्रेट रूप से 30 फीसदी टैक्स लगाता है।
Did you know Apple puts a secret 30% tax on everything you buy through their App Store? https://t.co/LGkPZ4EYcz
— Elon Musk (@elonmusk) November 28, 2022
गौरतलब है कि 27 अक्टूबर 2022 को ट्विटर को खरीदने के तुरंत बाद एलन मस्क ने कंपनी के CEO पराग अग्रवाल, CFO नेड सेगल और लीगल अफेयर-पॉलिसी हेड विजया गाड्डे को टर्मिनेट कर दिया था। इसके बाद उन्होंने कई और कर्मचारियों को भी कंपनी से बाहर का रास्ता दिखाया।