ब्रिटेन के डर्बी में सोमवार सुबह गुरु अर्जन देव गुरुद्वारा पर हमला करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार आरोपित की पहचान पाकिस्तानी मूल के निवासी के रूप में हुई है। हालाँकि, गुरुद्वारे की तरफ से किसी के भी घायल नहीं होने की पुष्टि की गई है।
A man, who has been identified to be of Pakistani origin, has been arrested by Police in England’s Derby after he vandalised Guru Arjan Dev Gurdwara there today morning. pic.twitter.com/934vYi6p3H
— ANI (@ANI) May 25, 2020
लॉकडाउन के बीच गुरुद्वारे में धार्मिक काम बंद हैं और हर दिन प्रार्थना लाइव स्ट्रीम की जा रही है। अपने सामाजिक कार्यों के लिए मशहूर गुरुद्वारे पर इस तरह के हमले के पीछे हेट क्राइम की बात कही जा रही है।
जानकारी के मुताबिक आरोपित के पास से अंग्रेजी में लिखा हुए एक मैसेज मिला है। जिस पर लिखा था कि कश्मीर के लोगों की मदद करने की कोशिश करें अन्यथा सभी को परेशानी होगी। इसके साथ ही उस पर एक फोन नंबर भी लिखा था।
डर्बी का गुरु अर्जन देव गुरुद्वारा जरूरतमंदों तक खाना पहुँचाने के अपने काम को लेकर काफी जाना जाता है। यहाँ सोमवार सुबह 6 बजे एक शख्स ने तोड़फोड़ की। सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि गुरुद्वारे का काँच टूटा हुआ है। स्थानीय मीडिया ने बताया कि इस बर्बरता से सैकड़ों पाउंड की क्षति हुई।
वहीं गुरुद्वारे की ओर से बयान जारी कर कहा गया है कि बताया गया है कि घटना के बाद परिसर की सफाई का काम शुरू कर दिया गया। ऐसी घटनाओं से उनके सेवा-भाव में कमी नहीं आएगी और मदद का काम जारी रखा जाएगा। लंगर और प्रार्थना जारी रखी जाएगी।
अर्जन देब गुरुद्वारा हर दिन 350-500 लोगों को खाना खिलाता है। किसी भी धर्म, समुदाय के लोगों को यहाँ मदद पहुँचाई जाती है। खासकर कोरोना वायरस के बीच यहाँ जरूरी काम पर जाने वाले फ्रंटलाइन वर्कर्स को आगे बढ़कर मदद दी जाती है। लॉकडाउन के बीच यहाँ धार्मिक काम नहीं हो रहे हैं। इसलिए पूरे परिसर का इस्तेमाल कोरोना संबंधी मदद पहुँचाने के लिए किया जाता है। वालंटियर्स के पास सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपना काम करने के लिए अच्छी खासी जगह भी है।