Monday, December 23, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयइंग्लैंड के डर्बी में गुरु अर्जन देव गुरुद्वारा में तोड़फोड़ करने वाला पाकिस्तानी गिरफ्तार,...

इंग्लैंड के डर्बी में गुरु अर्जन देव गुरुद्वारा में तोड़फोड़ करने वाला पाकिस्तानी गिरफ्तार, कश्मीर पर मिला धमकी भरा नोट

पाकिस्तानी मूल के आरोपित के पास से अंग्रेजी में लिखा हुए एक मैसेज मिला है। जिस पर लिखा था कि कश्मीर के लोगों की मदद करने की कोशिश करें अन्यथा सभी को परेशानी होगी। इसके साथ ही उस पर एक फोन नंबर भी लिखा था।

ब्रिटेन के डर्बी में सोमवार सुबह गुरु अर्जन देव गुरुद्वारा पर हमला करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार आरोपित की पहचान पाकिस्तानी मूल के निवासी के रूप में हुई है। हालाँकि, गुरुद्वारे की तरफ से किसी के भी घायल नहीं होने की पुष्टि की गई है। 

लॉकडाउन के बीच गुरुद्वारे में धार्मिक काम बंद हैं और हर दिन प्रार्थना लाइव स्ट्रीम की जा रही है। अपने सामाजिक कार्यों के लिए मशहूर गुरुद्वारे पर इस तरह के हमले के पीछे हेट क्राइम की बात कही जा रही है।

जानकारी के मुताबिक आरोपित के पास से अंग्रेजी में लिखा हुए एक मैसेज मिला है। जिस पर लिखा था कि कश्मीर के लोगों की मदद करने की कोशिश करें अन्यथा सभी को परेशानी होगी। इसके साथ ही उस पर एक फोन नंबर भी लिखा था।

डर्बी का गुरु अर्जन देव गुरुद्वारा जरूरतमंदों तक खाना पहुँचाने के अपने काम को लेकर काफी जाना जाता है। यहाँ सोमवार सुबह 6 बजे एक शख्स ने तोड़फोड़ की। सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि गुरुद्वारे का काँच टूटा हुआ है। स्थानीय मीडिया ने बताया कि इस बर्बरता से सैकड़ों पाउंड की क्षति हुई। 

वहीं गुरुद्वारे की ओर से बयान जारी कर कहा गया है कि बताया गया है कि घटना के बाद परिसर की सफाई का काम शुरू कर दिया गया। ऐसी घटनाओं से उनके सेवा-भाव में कमी नहीं आएगी और मदद का काम जारी रखा जाएगा। लंगर और प्रार्थना जारी रखी जाएगी।

अर्जन देब गुरुद्वारा हर दिन 350-500 लोगों को खाना खिलाता है। किसी भी धर्म, समुदाय के लोगों को यहाँ मदद पहुँचाई जाती है। खासकर कोरोना वायरस के बीच यहाँ जरूरी काम पर जाने वाले फ्रंटलाइन वर्कर्स को आगे बढ़कर मदद दी जाती है। लॉकडाउन के बीच यहाँ धार्मिक काम नहीं हो रहे हैं। इसलिए पूरे परिसर का इस्तेमाल कोरोना संबंधी मदद पहुँचाने के लिए किया जाता है। वालंटियर्स के पास सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपना काम करने के लिए अच्छी खासी जगह भी है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -